DW Hindi
ShareChat
click to see wallet page
@dwhindi
dwhindi
DW Hindi
@dwhindi
बदलावों की इस दुनिया का सफर #DWHindi पर.
अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के सबसे चमकदार मंच पर एक साथ दो अलग अलग भारतीय फिल्मों ने बाजी मारी है. तेलुगु फिल्म "आरआरआर" और डॉक्यूमेंट्री "द एलिफैंट व्हिस्परर्स" ने दो अलग अलग श्रेणियों में ऑस्कर पुरस्कार जीत लिए हैं. #🕺ऑस्कर में भारत का डंका🏆
अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के सबसे चमकदार मंच पर एक साथ दो अलग अलग भारतीय फिल्मों ने बाजी मारी है. तेलुगु फिल्म "आरआरआर" और डॉक्यूमेंट्री "द एलिफैंट व्हिस्परर्स" ने दो अलग अलग श्रेणियों में ऑस्कर पुरस्कार जीत लिए हैं. #🕺ऑस्कर में भारत का डंका🏆
संयुक्त राष्ट्र 2023 को मिलेट्स (मोटे अनाज) के अंतरराष्ट्रीय साल के रूप में मना रहा है. आने वाले महीनों में इस अभियान के तहत संयुक्त राष्ट्र कई कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन करेगा. भारत इस अभियान की अगुवाई कर रहा है. #dwhindi
संयुक्त राष्ट्र 2023 को मिलेट्स (मोटे अनाज) के अंतरराष्ट्रीय साल के रूप में मना रहा है. आने वाले महीनों में इस अभियान के तहत संयुक्त राष्ट्र कई कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन करेगा. भारत इस अभियान की अगुवाई कर रहा है. #dwhindi
पिछले कुछ सालों में श्रीलंका में प्लास्टिक कचरे से निकलने वाले विषाक्त पदार्थों के कारण जंगली हाथी और हिरण मारे गए हैं. इस पर ध्यान देते हुए अब सरकार ने घोषणा की है कि उसने सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. #पर्यावरण
राष्ट्रपति ने इल्जाम लगाया कि इस योजना का लक्ष्य मोलदोवा को यूरोपीय संघ में शामिल होने की प्रक्रिया से रोकना और रूसी नियंत्रण में लाना है. राष्ट्रपति ने चेतावनी दी कि मोलदोवा में हिंसा करवाने की क्रेमलिन की कथित कोशिशें कामयाब नहीं होंगी. #राजनीति
फिल्म आरआरआर का गाना नाटू नाटू गोल्डेन ग्लोब जीत चुका है और ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुका है. जिसके बाद इस गाने पर दुनिया भर में लोग इंस्टा रील और टिकटॉक बना रहे हैं. जापान में तो कई इंफ्लुएंसर्स इस पर थिरक चुके हैं. इसके अलावा फ्रांस और स्पेन में भी लोग इस पर रील बना रहे हैं. #reels #dwhindi #naatu naatu song 🎵 #naatu #Naatu😂🤣
reels - ShareChat
00:42
रोज रोज ट्रैफिक जाम में फंसने से वक्त बर्बाद होता है, झल्लाहट होती है और प्रदूषित हवा हमारे फेफड़ों को कमजोर बनाती है. तो इससे बचने का क्या कोई उपाय है? नाइजीरिया के इस शहर में लोगों ने सड़क के ट्रैफिक से बचने का एक तरीका अपनाया है. #reels #dwhindi
reels - ShareChat
00:44
जर्मनी की इंजीनियरिंग कंपनी सीमंस का कहना है कि उसे भारतीय रेलवे की तरफ से इंजन बनाने का ठेका मिला है जो उसका अब तक का सबसे बड़ा एकमुश्त ठेका है. #dwhindi