INSTALL
@editraj945
Editraj
@editraj945
17
फॉलोअर्स
3
फॉलोइंग
25
पोस्ट
सपने बड़े हैं 💭 तैयारी ज़ोरदार है 📖 Competition
Follow
Editraj
498 ने देखा
•
5 घंटे पहले
👉कूड़ार मेला में आप लोगों का हार्दिक स्वागत है 💐
#🌐 राष्ट्रीय अपडेट
8
16
कमेंट
Editraj
522 ने देखा
•
6 घंटे पहले
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (KGBV) बाराबंकी संविदा शिक्षक भर्ती कुल पद-22 आवेदन 24 जनवरी तक
#shiksha
15
11
कमेंट
Editraj
549 ने देखा
•
13 घंटे पहले
#🎶हैप्पी रोमांटिक स्टेटस
#💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस
#🤴 Girls Vs Boys Group 👸
00:16
6
10
कमेंट
Editraj
441 ने देखा
•
1 दिन पहले
#💝 शायराना इश्क़
#😘रोमांटिक सॉन्ग
#🎶हैप्पी रोमांटिक स्टेटस
#💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस
#🚀SC बूस्ट के साथ Views को सुपरचार्ज करें
01:00
10
16
कमेंट
Editraj
580 ने देखा
•
1 दिन पहले
🎉🎂 ShareChat को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ! खुशियों, क्रिएटिविटी और दोस्ती का ये सफ़र यूँ ही चलता रहे। 💐✨
#sharechat
#sharechat
7
7
कमेंट
Editraj
387 ने देखा
•
1 दिन पहले
जांच में धांधली के खुलासे के बाद मुख्यमंत्री का फैसला असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षानिरस्त लखनऊ, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित कराई गई असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा-2025 को निरस्त कर दिया है। परीक्षा निरस्त करने का यह फैसला एसटीएफ द्वारा जांच में उजागर हुई धांधली का खुलासा करने के बाद किया गया है। इस परीक्षा के जरिये 910 पदों पर असिस्टेंट प्रोफसर की भर्ती की जानी थी। इसके लिए शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 16 व 17 अप्रैल 2025 को परीक्षा आयोजित की थी। एसटीएफ की जांच में मिली थी धांधली : प्रदेश सरकार ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश में होने वाली समस्त भर्तियों, चयन प्रक्रियाओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण बनाए रखने के प्रति पूर्णतः प्रतिवद्ध है। इसी प्रतिबद्धता के अनुरूप नकल माफियाओं के विरुद्ध अभिसूचना संकलन करते हुए एसटीएफ को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित कारई गई विज्ञापन संख्या-51 के तहत सहायक आचार्य पद के लिए आयोजित परीक्षा में अनियमितताओं, धांधली एवं अवैध धन वसूली से जुड़ी सूचनाएं प्राप्त हुईं थीं। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मामले की गोपनीय जांच के आदेश दिए गए थे। एसटीएफ ने प्राप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए 20 अप्रैल को एसटीएफ ने असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा का फर्जी प्रश्नपत्र अभ्यर्थियों के भविष्य को देखते हुए दिया आदेश गोपनीय सहायक ने निकाल लिए थे प्रश्नपत्र पूछताछ में अभियुक्त महबूब अली ने स्वीकार किया था कि उसके द्वारा मॉडरेशन प्रक्रिया के दौरान ही विभिन्न विषयों के प्रश्न पत्र निकाल लिए गए थे. जिन्हें उसने कई अभ्यर्थियों को विभिन्न माध्यमों से धन लेकर उपलब्ध कराया। इसके बाद एसटीएफ की विवेचना एवं डाटा एनालिसिस से पुष्टि हुई है। कब-क्या हुआ 910 पदों के लिए मुख्य परीक्षा 16 व 17 अप्रैल 2025 को हुई थी एसटीएफ ने 20 अप्रैल को केस दर्ज कर गिरफ्तारी की थी 22 सितंबर को प्रो. कीर्ति पाण्डेय ने अपने पद से इस्तीफा दिया 7 जनवरी 2026 को परीक्षा निरस्त तत्कालीन आयोग अध्यक्ष से लिया गया था इस्तीफा इस संबंध में एसटीएफ द्वारा थाना विभूतिखंड लखनऊ में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। तत्कालीन आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पाण्डेय से त्यागपत्र लिया गया था चूंकि अभियुक्त महबूब अली निवर्तमान आयोग की अध्यक्ष का गोपनीय सहायक था। आयोग को जल्द पुनः भर्ती शुरू करने के निर्देश गिरफ्तार अभियुक्तों तथा उनसे संबंधित अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबरों का डाटा विश्लेषण एवं मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर कुछ अन्य व्यक्तियों के नाम एवं मोबाइल नंबर प्रकाश में आए। इस संबंध में आयोग को पत्र लिखकर संदिग्ध अभ्यर्थियों का डाटा मांगा गया। प्राप्त डाटा के मिलान में यह तथ्य सामने आया कि उक्त परीक्षा की शुचिता भंग हुई है। इन तथ्यों के आधार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उक्त परीक्षा को निरस्त किए जाने के आदेश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को निर्देश दिए गए हैं कि इस परीक्षा का आयोजन शीघ्रातिशीघ्र, पूर्णतः निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सुनिश्चित किया जाए। बनाकर अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले गैंग के तीन अभियुक्तों महबूब अली, बैजनाथ पाल एवं विनय पाल को परीक्षा
#📘परीक्षा अपडेट और तैयारी💯
में धांधली एवं अवैध धन वसूली के
#uttarpradesh
आरोप में गिरफ्तार किया था। > शुचिता पर सवाल प04
11
13
कमेंट
Editraj
503 ने देखा
•
1 दिन पहले
डीएलएड : प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 12 से प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। डीएलएड प्रशिक्षण 2025 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग 12 जनवरी से शुरू होगी। प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 10600 व 3,304 निजी एवं अल्पसंख्यक कॉलेजों की 2,28,900 कुल 2,39,500 सीटों पर प्रवेश के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के रजिस्ट्रार ने बुधवार को काउंसिलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया। प्रवेश के लिए कुल 124230 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है न किया है। साफ है कि आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी प्रवेश ले लें तब भी तकरीबन आधी 115270 सीटें खाली रह जाएंगी। पहले चरण में 12 से 14 जनवरी तक एक से 20 हजार तक रैंक वाले कॉलेज का विकल्प भरेंगे और 15 जनवरी को संस्था आवंटन जारी होगा। 15 से 18 जनवरी तक 20001 से 70 हजार रैंक तक और पूर्व में 2.39 लाख सीटों पर 1.24 लाख ने की है दावेदारी कॉलेजों की 115270 सीटें रह जाएंगी खाली जो अभ्यर्थी विकल्प नहीं भर सकें हों उन्हें संस्था का विकल्प देने का अवसर मिलेगा। इनका संस्था आवंटन 19 जनवरी को जारी होगा। 19 से 22 जनवरी तक 70001 से 124230 रैंक तक एवं पूर्व पूर्व में जो अभ्यर्थी म विकल्प नहीं भर सकें हों उन्हें विकल्प देने का मौका मिलेगा। इनका संस्था आवंटन 23 जनवरी को जारी होगा। इन अभ्यर्थियों को 30 जनवरी की शाम छह बजे तक प्रवेश लेना है। दूसरे चरण में पांच से आठ फरवरी तक एक से 124230 रैंक तक के अन्य राज्य के अभ्यर्थी एवं ओबीसी, एससी, एसटी तथा विशेष आरक्षण श्रेणी के प्रवेश/आवंटन न पाने वालें यूपी के अभ्यर्थियों को संस्था का विकल्प देने का मौका मिलेगा। इनका संस्था आवंटन नौ फरवरी को जारी होगा। उसके बाद नौ से 12 फरवरी तक एक से 124230 तक रैंक के सभी अभ्यर्थी (सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश का अवसर देने के बाद आरक्षित श्रेणी ओबीसी, एससी, एसटी, विशेष आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी उपलब्ध न होने पर, आरक्षित श्रेणी की रिक्त सीटों को अनारक्षित सीटों पर परिवर्तित करते हुए) प्रवेश का मौका दिया जाएगा। दूसरे चरण का प्रवेश 11 से 21 फरवरी की शाम पांच बजे तक होगा। प्रशिक्षण संस्थानों को प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन रिपोर्ट लॉक करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी है। 24 फरवरी से प्रशिक्षण शुरू होगा।
#DELED
#📘परीक्षा अपडेट और तैयारी💯
#📚एजुकेशनल ज्ञान📝
13
12
कमेंट
Editraj
1.4K ने देखा
•
1 दिन पहले
#😘रोमांटिक सॉन्ग
#🎶हैप्पी रोमांटिक स्टेटस
#💝 शायराना इश्क़
#💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस
00:11
14
22
कमेंट
Editraj
1.4K ने देखा
•
1 दिन पहले
Shubh ratri
#🤴 Girls Vs Boys Group 👸
14
19
कमेंट
Editraj
2.9K ने देखा
•
3 दिन पहले
#📝गणपति भक्ति स्टेटस🌺
#🪔सकट चौथ🌺
00:25
28
30
कमेंट
Your browser does not support JavaScript!