Top News.in
ShareChat
click to see wallet page
@finest_topnews_
finest_topnews_
Top News.in
@finest_topnews_
जानें दिन भर की टॉप खबर टॉप न्यूज़ के साथ।
#🫨सिंगर अरिजीत सिंह ने अचानक लिया संन्यास🗞️ मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट का ऐलान किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि अब वह नए प्लेबैक प्रोजेक्ट नहीं लेंगे और इस सफर को एक खूबसूरत अनुभव बताते हुए इसे समाप्त करने का फैसला किया है. #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
🫨सिंगर अरिजीत सिंह ने अचानक लिया संन्यास🗞️ - Sharechat ஈசு  TOP NEWS मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट की घोषणा की Sharechat ஈசு  TOP NEWS मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट की घोषणा की - ShareChat
#😱प्लेन क्रैश में DY CM का निधन🙏 महाराष्ट्र के बारामती में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, अजित पवार आज सुबह मुंबई से बारामती के लिए एक विशेष विमान से रवाना हुए थे। लैंडिंग के समय विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिससे यह हादसा हुआ। विमान में सवार कुछ कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों को मामूली चोटें आने की सूचना है। फिलहाल सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना ऐसे समय हुई है जब राज्य में जिला परिषद चुनाव चल रहे हैं और अजित पवार को बारामती में कई जनसभाओं को संबोधित करना था। हादसे के कारणों की जांच संभवतः डीजीसीए द्वारा की जाएगी। टेक्निकल खराबी आने से प्लेन क्रैश जानकारी के अनुसार, अचानक टेक्निकल खराबी आने से प्लेन क्रैश हो गया। सूत्रों से पता चला है कि प्लेन में सवार कुछ कर्मचारियों और सिक्योरिटी गार्ड्स को मामूली चोटें आई हैं। महाराष्ट्र डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार का प्लेन एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि यह एक्सीडेंट बारामती में लैंडिंग के दौरान हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, अजित पवार आज सुबह एक स्पेशल प्लेन से मुंबई से बारामती के लिए निकले थे। #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
😱प्लेन क्रैश में DY CM का निधन🙏 - दुखद हादसा भगवान आत्माओं को शांति दे chat TOP NEWS ೧೬) सीएम महाराष्ट्र के बारामती में डिप्टी अजित पवार का प्लेन क्रैश , लैंडिग के समय हादसा, 6 लोगों की मौत भावपूर्ण श्रद्धांजलि ।। 11 दुखद हादसा भगवान आत्माओं को शांति दे chat TOP NEWS ೧೬) सीएम महाराष्ट्र के बारामती में डिप्टी अजित पवार का प्लेन क्रैश , लैंडिग के समय हादसा, 6 लोगों की मौत भावपूर्ण श्रद्धांजलि ।। 11 - ShareChat
#❄️झमाझम बारिश, ओले-बर्फबारी, देखें हालात⛈️ भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिम दिल्ली, दक्षिण पश्चिम दिल्ली, बाहरी उत्तरी दिल्ली और मध्य दिल्ली के कुछ हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और शाहदरा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि उत्तरी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों को भी अलर्ट पर रखा गया था. मौसम विभाग का रेड अलर्ट भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार सुबह 11.10 बजे उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिम दिल्ली, दक्षिण पश्चिम दिल्ली, बाहरी उत्तरी दिल्ली और मध्य दिल्ली के कुछ हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और शाहदरा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि उत्तरी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों को भी अलर्ट पर रखा गया था. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह के समय शहर के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई. सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे के बीच तीन घंटों में पालम में 3.4 मिमी, रिज में 3.0 मिमी और पीतमपुरा में 2.0 मिमी बारिश हुई. जनकपुरी में 1.5 मिमी, मयूर विहार में 1.0 मिमी और आयानगर में 0.1 मिमी बारिश हुई, जबकि सफदरजंग और लोधी रोड पर सिर्फ़ हल्की बूंदाबांदी हुई. दरअसल उत्तर भारत में सक्रिय एक पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बर्फबारी तो हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में बारिश हो रही है. श्रीनगर और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही हल्की से मध्यम बर्फबारी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. बर्फबारी की वजह से कई रास्ते बंद हो गए हैं और श्रीनगर की सारी फ्लाइटें भी कैंसिल कर दी गई है. बर्फबारी के कारण शुक्रवार सुबह से श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एयरसाइड पेवमेंट पर बर्फ जमा हो गई, जिससे हवाई परिचालन में बाधा उत्पन्न हुई. #🆕 ताजा अपडेट #⛈मौसम अपडेट📰 #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
❄️झमाझम बारिश, ओले-बर्फबारी, देखें हालात⛈️ - Sharechat ஈசு  a TOP NEWS दिल्ली नोएडा में झमाझम बारिश हरियाणा में गिरे ओले , कश्मीर में तूफानी बर्फबारी Sharechat ஈசு  a TOP NEWS दिल्ली नोएडा में झमाझम बारिश हरियाणा में गिरे ओले , कश्मीर में तूफानी बर्फबारी - ShareChat
#😮दर्दनाक हादसा: जेट क्रैश, 7 की मौत✈️ अमेरिका इस वक्त भीषण बर्फीले तूफान की चपेट में है, जिसने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. इसकी वजह से करीब 14000 उड़ानों को रद्द करना पड़ा था. हालांकि इस बीच मेन राज्य के बैंगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जो उड़ानें संचालित हो रही थीं, वहां एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल टेकऑफ के दौरान यहां एक निजी बिजनेस जेट क्रैश हो गया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक क्रू मेंबर गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. मिनटभर में खाक हो गया विमान एयर ट्रैफिक कंट्रोल की रिकॉर्डिंग के मुताबिक, टेकऑफ की अनुमति मिलने के करीब 45 सेकंड बाद कंट्रोल टावर से आवाज आई- ‘विमान उल्टा पड़ा है’. इसके तुरंत बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लागू कर दी गई और राहत-बचाव दल भी एक मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गया. हालांकि तब तक विमान धू-धूकर जल रहा था. हादसे के बाद बैंगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को तत्काल बंद कर दिया गया. एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार इसे बुधवार दोपहर तक बंद रहेगा. कैसे पलट गया विमान? हादसे की जांच FAA और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड कर रहे हैं. NTSB ने कहा है कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक विमान उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ और उसमें आग लग गई, लेकिन विस्तृत बयान अभी जारी नहीं किया गया है. यह दुर्घटना ऐसे समय हुई है जब अमेरिका का बड़ा हिस्सा ऐतिहासिक शीतकालीन तूफान से जूझ रहा है. अमेरिका में क्यों मची हुई है बर्फीली तबाही ? न्यू इंग्लैंड से लेकर रॉकी पर्वत तक भारी बर्फबारी, जमाव वाली बारिश और तेज हवाओं ने हालात बिगाड़ दिए हैं. करीब 37 राज्यों में लगभग 19 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं और 20 से अधिक राज्यों में आपात स्थिति घोषित करनी पड़ी है. तूफान के कारण हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. फ्लाइट ट्रैकर के मुताबिक, रविवार को अमेरिका भर में करीब 12 हजार उड़ानें रद्द की गईं और लगभग 20 हजार उड़ानों में देरी हुई. फिलाडेल्फिया, वॉशिंगटन, न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, नॉर्थ कैरोलिना और बाल्टीमोर जैसे बड़े एयरपोर्ट सबसे ज्यादा प्रभावित रहे. भारी बर्फ और जमाव के कारण बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है. #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
😮दर्दनाक हादसा: जेट क्रैश, 7 की मौत✈️ - दुखद हादसा भगवान आत्माओं को शांति दे chat TOP NEWS बैंगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ , जब एक प्लेन उलट गया और 7 लोगों की मौत हा गई. भावपूर्ण श्रद्धांजलि ।। 11 दुखद हादसा भगवान आत्माओं को शांति दे chat TOP NEWS बैंगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ , जब एक प्लेन उलट गया और 7 लोगों की मौत हा गई. भावपूर्ण श्रद्धांजलि ।। 11 - ShareChat
#😮फेमस कंटेंट क्रिएटर का निधन🗞️ डिजिटल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई है. यहां एक फेमस मराठी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रथमेश कदम (Prathamesh Kadam) का निधन हो गया है. प्रथमेश कदम के दोस्त और कंटेंट क्रिएटर तन्मय चंद्रमोहन पाटेकर ने उनके निधन की जानकारी दी है. इन्फ्लुएंसर प्रथमेश कदम ने महज 26 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कर दिया है. तन्मय चंद्रमोहन ने प्रथमेश के निधन की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. निधन की जानकारी तन्मय चंद्रमोहन पाटेकर ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए प्रथमेश कदम के निधन की जानकारी दी. तन्मय ने इंस्टाग्राम पर प्रथमेश के साथ अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर कीं और एक बेहद ही भावुक नोट लिखकर अपने दिल के दर्द को बयां किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'तुम्हें हमेशा याद रखा जाएगा, प्रथमेश, वहां अपना ख्याल रखना! मैं तुम्हें बहुत याद करूंगा, भाई.' गहरे सदमे में हैं फॉलोअर्स प्रथमेश कदम के निधन की खबर ने पूरे सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी. फैंस प्रथमेश के अचानक निधन से दुखी होने के साथ-साथ सदमे में भी हैं. फेमस सिंगर संजू राठौड़ ने लिखा, 'भावपूर्ण श्रद्धांजली, यह सब कैसे हुआ?' वहीं, एक यूजर ने कमेंट लिखा, 'उन्हें कैंसर था.' इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर अटकलें लगने लगीं कि उन्हें कैंसर था. कौन थे प्रथमेश कदम? प्रथमेश कदम एक फेमस मराठी कंटेंट क्रिएटर थे, जो अपनी मां के साथ मिलकर कॉमेडी और इमोशनल वीडियो बनाते थे. उनके इस कंटेंट और मां के साथ उनकी इस बॉन्डिंग को लोग काफी पसंद करते थे. प्रथमेश के इंस्टाग्राम पर 186K फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर 16.7K सब्सक्राइबर थे. प्रथमेश क्रिएटर इकोसिस्टम में धीरे-धीरे अपनी जगह बना रहे थे, लेकिन इसके पहले ही वो इस दुनिया को अलविदा कह गए. #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
😮फेमस कंटेंट क्रिएटर का निधन🗞️ - दुखद निधन भगवान उनकी आत्मा को शांति दे chat TOP NEWS IP d|in luuth मां के साथ कॉमेडी वीडियो बनाने वाले इन्फ्लुएंसर का अचानक निधन, गहरे सदमे में परिवार और फॉलोअर्स ~laguf "siuis I1 11 दुखद निधन भगवान उनकी आत्मा को शांति दे chat TOP NEWS IP d|in luuth मां के साथ कॉमेडी वीडियो बनाने वाले इन्फ्लुएंसर का अचानक निधन, गहरे सदमे में परिवार और फॉलोअर्स ~laguf "siuis I1 11 - ShareChat
#🆕 ताजा अपडेट वैष्णो देवी धाम पहुंचे चिराग पासवान... फोटोज़ शेयर कर लिखा, 'नवरात्रि के पावन अवसर पर सपरिवार माँ वैष्णो देवी के दरबार में पहुँचकर माता रानी के दिव्य दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला. इस पवित्र यात्रा के दौरान श्रद्धा, भक्ति और आस्था से मन अभिभूत रहा. कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा के बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल को मेरठ में परतापुर काशी टोल प्लाजा पर गिरफ्तार किया गया है. आकाश ने दिल्ली नंबर की स्कॉर्पियो पर भारतीय संसद एक्स-एमपी का फर्जी स्टीकर लगाया हुआ था. परतापुर थाने में धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
🆕 ताजा अपडेट - harechgt #নিক  TOP NEWS कच्चा बादाम फेम अंजलि वैष्णो देवी धाम पहुंचे चिराग  अरोड़ा के बॉयफ्रेंड आकाश पासवान , शेयर की तस्वीरें संसनवाल गिरफ्तार! harechgt #নিক  TOP NEWS कच्चा बादाम फेम अंजलि वैष्णो देवी धाम पहुंचे चिराग  अरोड़ा के बॉयफ्रेंड आकाश पासवान , शेयर की तस्वीरें संसनवाल गिरफ्तार! - ShareChat
#😱'धुरंधर' फिल्म के फेमस एक्टर गिरफ्तार🗞️ मुंबई में एक बड़े अभिनेता के खिलाफ घरेलू काम करने वाली महिला से बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. 'धुरंधर' फिल्म में रहमान डकैत के कुक अखलाक का किरदार निभाने वाले अभिनेता नदीम खान को मालवणी पुलिस ने महिला से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है. #🔴 क्राइम अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
😱'धुरंधर' फिल्म के फेमस एक्टर गिरफ्तार🗞️ - Sharechat ஈசு  1 TOp NEWS '्धुरंधर' फिल्म के एक्टर नदीम खान पर रेप का आरोप, गिरफ्तार Sharechat ஈசு  1 TOp NEWS '्धुरंधर' फिल्म के एक्टर नदीम खान पर रेप का आरोप, गिरफ्तार - ShareChat
#🏅शुभांशु शुक्ला अशोक चक्र से सम्मानित💐 यह घोषणा 77वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2026) के अवसर पर की गई है। यहाँ इस सम्मान और उनकी उपलब्धि से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है: 1. पुरस्कार का कारण (Achievement) शुभांशु शुक्ला को यह सम्मान जून 2025 में एक्सिओम-4 (Ax-4) मिशन के तहत अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की सफल यात्रा और वहां अदम्य साहस व कुशलता का परिचय देने के लिए दिया गया है। वह इस मिशन के पायलट थे। वह ISS (स्पेस स्टेशन) पर कदम रखने वाले पहले भारतीय बने। राकेश शर्मा (1984) के बाद वह अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं। (दिलचस्प बात यह है कि राकेश शर्मा को भी अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था)। 2. ऐतिहासिक महत्व अशोक चक्र शांतिकाल (peacetime) में दिया जाने वाला भारत का सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार है। आमतौर पर यह सेना के जवानों को आतंकवाद विरोधी अभियानों या युद्ध के अलावा अन्य परिस्थितियों में अदम्य साहस के लिए दिया जाता है। एक अंतरिक्ष यात्री को यह सम्मान मिलना यह दर्शाता है कि भारत सरकार अंतरिक्ष मिशनों में जोखिम और साहस को कितना महत्व दे रही है। 3. अन्य संबंधित सम्मान इसी मिशन के लिए बैकअप एस्ट्रोनॉट रहे ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर को 'कीर्ति चक्र' (दूसरा सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कार) से सम्मानित किया गया है। #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
🏅शुभांशु शुक्ला अशोक चक्र से सम्मानित💐 - chat ச TOP NEWS शुभांशु शुक्ला अशोक चक्र से सम्मानित उनके चेहरे पर गर्व और के भाव साफ खुशी झलक रहे थे. लखनऊ के रहने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला हाल ही में अंतरिक्ष स्टेशन पर १४ दिन बिताकर आए हैं, वो एक्सिओम 4 मिशन कामना पेशे से डॉक्टर हैं. कामना का हिस्सा थे. शुक्ला लखनऊ में ही रहती हैं. chat ச TOP NEWS शुभांशु शुक्ला अशोक चक्र से सम्मानित उनके चेहरे पर गर्व और के भाव साफ खुशी झलक रहे थे. लखनऊ के रहने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला हाल ही में अंतरिक्ष स्टेशन पर १४ दिन बिताकर आए हैं, वो एक्सिओम 4 मिशन कामना पेशे से डॉक्टर हैं. कामना का हिस्सा थे. शुक्ला लखनऊ में ही रहती हैं. - ShareChat
#😮डूबी 350 लोगों से भरी फेरी, 13 की मौत🙏 फिलीपींस में 350 से ज्यादा यात्रियों को लेकर जा रही फेरी समुद्र में डूब गई. हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 244 यात्रियों को बचा लिया गया है. फेरी जाम्बोआंगा से जोलो जा रही थी. तकनीकी खराबी के बाद यह द्वीप से कुछ दूरी पर डूब गई. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. क्यों डूब गया जहाज? जहाज पर कुल 332 यात्री और 27 क्रू मेंबर सवार थे. आधी रात के बाद अचानक जहाज में तकनीकी खराबी आ गई और कुछ ही देर में वह बेसिलन प्रांत के पास समुद्र में डूब गया. हैरानी की बात यह रही कि हादसे के वक्त मौसम बिल्कुल साफ था. न कोई तूफान था, न ऊंची लहरें. फेरी द्वीप से करीब दो किलोमीटर पहले ही पानी में समा गई. कई यात्री तैरते हुए पास के गांव तक पहुंचे, जहां स्थानीय मछुआरों और ग्रामीणों ने उन्हें बचाया. फिलीपींस में पहले भी होते रहे हैं हादसे बेसिलन प्रांत के गवर्नर मुजीव हातमान ने बताया कि तट पर लाए गए घायलों के लिए एंबुलेंस तैनात की गई हैं. कुछ शव भी बरामद किए गए हैं. सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह पता लगाया जाएगा कि फेरी में तकनीकी खराबी कैसे आई और सुरक्षा मानकों में कोई चूक तो नहीं हुई. फिलीपींस में समुद्री हादसे आम माने जाते हैं. यहां हजारों द्वीप हैं और लोग रोजाना नावों और फेरियों से सफर करते हैं. पुराने जहाज, कमजोर रखरखाव, भीड़ और ढीले सुरक्षा नियम अक्सर बड़ी त्रासदी की वजह बनते हैं. 1987 में हुआ था देश का सबसे बड़ा हादसा देश के इतिहास में सबसे बड़ा समुद्री हादसा 1987 में हुआ था, जब डोना पाज नाम की फेरी एक तेल टैंकर से टकरा गई थी. उस हादसे में 4,300 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी. मौजूदा घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर कब तक समंदर में सफर जानलेवा बना रहेगा. #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🆕 ताजा अपडेट
😮डूबी 350 लोगों से भरी फेरी, 13 की मौत🙏 - दुखद हादसा भगवान आत्माओं को शांति दे chat TOP NEWS फिलीपींस में डूबी ३५० लोगों से भरी फेरी, आधी रात मची चीख-पुकार, १३ रेसक्यू ' में लगी नेवी-एयरफोर्स की मौत, Hlaquf eift II || दुखद हादसा भगवान आत्माओं को शांति दे chat TOP NEWS फिलीपींस में डूबी ३५० लोगों से भरी फेरी, आधी रात मची चीख-पुकार, १३ रेसक्यू ' में लगी नेवी-एयरफोर्स की मौत, Hlaquf eift II || - ShareChat
#🫡गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं🤝 कल यानी 26 जनवरी को देश अपना 77वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2026) सेलिब्रेट करेगा. इस दिन पूरे देश भर में एक अलग ही जोश भरा माहौल देखने को मिलता है. स्कूलों में बच्चे देशभक्ति से भरे कार्यक्रम करते हैं. लोगों के घरों में तिरंगा लहराता नजर आता है. हर दिल में एक अलग ही देशभक्ति का जोश देखने को मिलता है. इस दिन दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश की सांस्कृतिक धरोहर, विरासत, टेक्नोलॉजी, सैन्य बल और कई अन्य खूबसूरत उपलब्धियों की झलकियां देखने को मिलती हैं. #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #🫡गणतंत्र दिवस Status⌛ #🇮🇳 देशभक्ति
🫡गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं🤝 - ShareChat
00:11