Top News.in
ShareChat
click to see wallet page
@finest_topnews_
finest_topnews_
Top News.in
@finest_topnews_
जानें दिन भर की टॉप खबर टॉप न्यूज़ के साथ।
#🥹प्रसिद्ध दिग्गज एक्टर का निधन🙏 'साराभाई वर्सेस साराभाई' फेम अभिनेता सतीश शाह का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उनका निधन 25 अक्टूबर को मुंबई में हुआ और अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को होगा। नाम: सतीश शाह आयु: 74 वर्ष निधन की तिथि: 25 अक्टूबर 2025 निधन का स्थान: मुंबई बीमारी: किडनी संबंधी समस्याएं लोकप्रियता: 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में इंद्रवदन साराभाई के किरदार से घर-घर में पहचान मिली। अन्य फिल्में: 'हम साथ-साथ हैं', 'मैं हूं ना', 'कल हो ना हो', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी कई फिल्मों में काम किया। #📢25 अक्टूबर के अपडेट 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
🥹प्रसिद्ध दिग्गज एक्टर का निधन🙏 - दुखद निधन भगवान उनकी आत्मा को शांति दे Sharechat ரசு TOP NEWS हंसी के बादशाह सतीश शाह का ७४ साल की उम्र में हुआ निधन, किडनी फेलियर बनी वजह Hlaquf eift II 11 दुखद निधन भगवान उनकी आत्मा को शांति दे Sharechat ரசு TOP NEWS हंसी के बादशाह सतीश शाह का ७४ साल की उम्र में हुआ निधन, किडनी फेलियर बनी वजह Hlaquf eift II 11 - ShareChat
#😲दो महिला क्रिकेटर के साथ छेड़छाड़ 🏏 भारत में आयोजित हो रहे वुमेंस इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड कप के बीच एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जो काफी ज्यादा शर्मनाक भी है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की महिला क्रिकेटरों की सुरक्षा में भारी चुक हुई है। इंदौर के रेडिसन ब्लू होटल के पास दो महिला क्रिकेटरों के साथ एक मनचले ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, दोनों महिला क्रिकेट होटल रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे की तरफ जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक आए और दोनों ने महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। छेड़छाड़ होते ही दोनों महिला क्रिकेटरों ने SOS का नोटिफिकेशन भेजा और फिर सूचना मिलते ही सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आरोपी अकील हुआ गिरफ्तार सुरक्षा अधिकारी डेनी सिमंस की शिकायत पर एमओजी पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी अकील को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, ICC महिला क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा ये दोनों खिलाड़ी अपनी बाकी टीम के सदस्योंके साथ होटल रेडिसन ब्लू में ठहरी हुई थीं। खजराना रोड का है मामला घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे खजराना रोड की है। ऑस्ट्रेलिया की दोनों महिला क्रिकेटर कैफे (द नेबरहुड) जा रहीं थी। सफेद शर्ट और काली कैप पहने बाइक सवार पीछा करने लगा। उसने तेजी से आकर एक महिला क्रिकेटर को गलत तरीके से छू लिया। इस घटना से दोनों खिलाड़ी सहम गईं और उन्होंने तुरंत ऑस्ट्रेलियाई टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस से संपर्क करने का प्रयास किया। इस बीच खिलाड़ियों को असहज देखकर एक कार सवार व्यक्ति आगे आए और उनकी मदद की। #📢25 अक्टूबर के अपडेट 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #🔴 क्राइम अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
😲दो महिला क्रिकेटर के साथ छेड़छाड़ 🏏 - echat TOP NEWS {03` 34 5 0 इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। होटल से कैफे ने उनसे छेड़छाड़ जाते समय बाइक सवार ಶಳಾ ' खिलाड़ियों ने एसओएस नोटिफिकेशन भेजा , ಫ जिसके बाद सुरक्षा अधिकारी पहुंचे और आरोपी अकील को गिरफ्तार किया गया। echat TOP NEWS {03` 34 5 0 इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। होटल से कैफे ने उनसे छेड़छाड़ जाते समय बाइक सवार ಶಳಾ ' खिलाड़ियों ने एसओएस नोटिफिकेशन भेजा , ಫ जिसके बाद सुरक्षा अधिकारी पहुंचे और आरोपी अकील को गिरफ्तार किया गया। - ShareChat
#😢फेमस एक्ट्रेस का 23 की उम्र में निधन '9-1-1: नैशविले' (9-1-1: Nashville) फेम एक्ट्रेस इसाबेल टेट (Isabelle Tate) का 23 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके अचानक निधन से हॉलीवुड और उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है। इसाबेल टेट ने 19 अक्टूबर को अपने घर में अंतिम सांस ली। उनकी टैलेंट एजेंसी मैक्रे एजेंसी (McCray Agency) ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की है। हाल ही में टैलेंट एजेंसी ने एक्ट्रेस के निधन की जानकारी शेयर की। एक्ट्रेस की तस्वीर शेयर करते हुए एजेंसी ने लिखा, "हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि इसाबेल टेट का 19 अक्टूबर को निधन हो गया। वह 23 साल की थीं। मैं इजी (इसाबेल) को तब से जानता हूं जब वह टीनएजर थी और वह हाल ही में एक्टिंग में वापस आई थी।" "उन्होंने जिस पहली सीरीज के लिए ऑडिशन दिया था, वो 9-1-1 नैशविले था, उसमें उन्हें रोल मिल गया था। उन्होंने वहां बहुत अच्छा समय बिताया। मेरा दिल उनकी प्यारी मां कैटरीना टेट, उनकी बहन डैनिएला, परिवार और दोस्तों के साथ है। मैं बहुत खुशकिस्मत था कि मैं उन्हें जानता था और बहुत से लोग उन्हें बहुत याद करेंगे।" #📢24 अक्टूबर के अपडेट 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
😢फेमस एक्ट्रेस का 23 की उम्र में निधन - दुखद निधन भगवान उनकी आत्मा को शांति दे Sharechat देनिक  TOP NEWS फेमस एक्ट्रेस इसाबेल टेट की मौत ने लोगों को हैरान कर दिया है। सिर्फ २३ साल की उम्र में एक्ट्रेस इस को अलविदा कह गई हैं। उनकी मौत की वजह दुनिया भी अब लोगों के सामने आ गई है। भावपूर्ण श्रद्धांजलि ।। || दुखद निधन भगवान उनकी आत्मा को शांति दे Sharechat देनिक  TOP NEWS फेमस एक्ट्रेस इसाबेल टेट की मौत ने लोगों को हैरान कर दिया है। सिर्फ २३ साल की उम्र में एक्ट्रेस इस को अलविदा कह गई हैं। उनकी मौत की वजह दुनिया भी अब लोगों के सामने आ गई है। भावपूर्ण श्रद्धांजलि ।। || - ShareChat
#😢विज्ञापन गुरु पीयूष पांडे का निधन 💐 इंडियन एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री के मशहूर नाम पीयूष पांडे का गुरुवार को निधन हो गया. उन्होंने चार दशकों से ज्यादा वक्त तक ओगिल्वी इंडिया के साथ काम किया. पीयूष पांडे 1982 में ओगिल्वी से जुड़े थे. उन्होंने 27 साल की उम्र में अंग्रेजी-प्रभुत्व वाले विज्ञापन उद्योग में प्रवेश किया और इसे हमेशा के लिए बदल दिया. बिजनेसमेन सोहेल सेठ ने पीयूष पांडे के निधन पर सोशल मीडिया अकाउंट पर शोक जताया. उन्होंने लिखा, "मेरे सबसे प्यारे दोस्त पीयूष पांडे जैसे जीनियस के खोने से मैं बहुत ज़्यादा दुखी और टूट गया हूं. भारत ने सिर्फ़ एक महान एडवरटाइजिंग माइंड ही नहीं, बल्कि एक सच्चे देशभक्त और एक बहुत अच्छे इंसान को खो दिया है." सोहेल सेठ ने आगे कहा कि अब स्वर्ग में 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' पर डांस होगा." फिल्ममेकर हंसल मेहता ने लिखा, "फेविकोल का जोड़ टूट गया. आज एड वर्ल्ड ने अपना ग्लू खो दिया. पियूष पांडे, आप अच्छे से जाएं." हमेशा याद रहने वाली कहानियां...' केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "पद्म श्री पीयूष पांडे के निधन पर अपनी उदासी ज़ाहिर करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. एडवरटाइजिंग की दुनिया में एक महान हस्ती, उनकी क्रिएटिव जीनियस ने कहानी कहने के तरीके को फिर से परिभाषित किया और हमें यादगार और हमेशा याद रहने वाली कहानियां दीं." उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए, वह एक ऐसे दोस्त थे, जिनकी चमक उनकी सच्चाई, गर्मजोशी और हाज़िरजवाबी में दिखती थी. मैं हमेशा उनके साथ हुई अपनी दिलचस्प बातचीत को याद रखूंगा. वह अपने पीछे एक गहरा खालीपन छोड़ गए हैं, जिसे भरना मुश्किल होगा. उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. विज्ञापन जगत की दिग्गज शख्सियत पीयूष पांडे का जन्म 1955 में जयपुर के एक परिवार में हुआ था. उनके नौ भाई-बहन थे, जिनमें सात बहनें और दो भाई शामिल थे. पीयूष पांडे के पिता एक बैंक में काम करते थे. पांडे ने कई सालों तक क्रिकेट भी खेला था. उन्होंने एशियन पेंट्स के लिए 'हर खुशी में रंग लाए', कैडबरी के लिए 'कुछ खास है' और फेविकोल और हच जैसे ब्रांडों के लिए विज्ञापन बनाए. #📢24 अक्टूबर के अपडेट 🗞️ #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
😢विज्ञापन गुरु पीयूष पांडे का निधन 💐 - दुखद निधन भगवान उनकी आत्मा को शांति दे chat TOP NEWS मशहूर ऐड गुरु पीयूष पांडेय का निधन, 'अबकी बार मोदी सरकार' का भी दिया था नारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि ।l 11 दुखद निधन भगवान उनकी आत्मा को शांति दे chat TOP NEWS मशहूर ऐड गुरु पीयूष पांडेय का निधन, 'अबकी बार मोदी सरकार' का भी दिया था नारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि ।l 11 - ShareChat
#📢बिहार में आज PM मोदी की रैली बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का धुआंधार प्रचार अभियान शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के दोनों ही शीर्ष नेता शुक्रवार को बिहार में चुनावी रैलियां करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। वहीं, शाह की भी दो जगहों पर जनसभाएं होंगी। साथ ही, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बिहार दौरे पर हैं। शुक्रवार को उनका हाजीपुर में कार्यक्रम है। पीएम मोदी की शुक्रवार को पहली सभा समस्तीपुर में और दूसरी बेगूसराय में होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री एनडीए उम्मीदवारों के के लिए लोगों से समर्थन मांगेंगे। साथ ही एनडीए कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह का संचार करेंगे। वहीं, विपक्षियों पर निशाना भी साधेंगे। इन दोनों सभाओं की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रधानमंत्री सबसे पहले समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को नमन करेंगे। इसके तुरंत बाद वह समस्तीपुर में जनसभा करेंगे। यहां के बाद वह बेगूसराय में सभा करेंगे। उनकी अगली रैलियां 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में होगी। इसके बाद मोदी 2, 3, 6 और 7 नवंबर को भी बिहार में जनसभाएं करेंगे। अमित शाह की बक्सर और सीवान में जनसभा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को सीवान और बक्सर में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव में यह उनकी दूसरी और तीसरी जनसभा होगी। इससे पहले 17 अक्टूबर को उनकी पहली रैली सारण जिले के तरैया में हुई थी। त कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री सुबह पटना आएंगे। यहां से दोनों जगहों पर रैलियों के लिए जाएंगे। जनसभा करने के बाद वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर चर्चा भी करेंगे और आगे की चुनावी रणनीति तय करेंगे। शाह का रात्रि विश्राम पटना में ही होगा। इसके बाद 25 अक्टूबर को भी वे नालंदा, मुंगेर और खगड़िया में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। #📢24 अक्टूबर के अपडेट 🗞️ #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #📰 बिहार अपडेट
📢बिहार में आज PM मोदी की रैली - पीएम मोदी समस्तीपुर, बेगूसराय और अमित शाह की बक्सर, सीवान में रैली; भी आज नड्डा बिहार में hat TOP NEWS विधानसभा चुनाव के बीच शुक्रवार २४ अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की दो-दो जगहों पर चुनावी रैलियां हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बिहार दौरे पर हैं। पीएम मोदी समस्तीपुर, बेगूसराय और अमित शाह की बक्सर, सीवान में रैली; भी आज नड्डा बिहार में hat TOP NEWS विधानसभा चुनाव के बीच शुक्रवार २४ अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की दो-दो जगहों पर चुनावी रैलियां हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बिहार दौरे पर हैं। - ShareChat
#😱भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत 😢 शुक्रवार तड़के हैदराबाद-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निजी ट्रैवल्स की बस भीषण आग की लपटों में घिर गई, जिससे सफर का सन्नाटा चीखों में बदल गया। हादसा कर्नूल जिले के चिन्नाटेकुर गांव के पास हुआ, जहां बस एक बाइक से टकरा गई और चिंगारी ने देखते ही देखते पूरी बस को राख में बदल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के कुछ ही सेकंड बाद बस में धमाका हुआ और आग तेजी से फैल गई। करीब 40 यात्रियों में से कई लोग इमरजेंसी एग्जिट से बाहर कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब हुए, लेकिन 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कई गंभीर रूप से झुलसे यात्रियों को कर्नूल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर राहत कार्य शुरू किया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया और ट्रैफिक कई घंटों तक रुका रहा। कर्नूल के एसपी ने बताया कि दुर्घटना सुबह लगभग 3:30 बजे हुई थी। “बस में लगभग 40 यात्री थे, जिनमें से 18 लोग सुरक्षित हैं। अब तक 11 शव बरामद किए जा चुके हैं,” उन्होंने जानकारी दी। यह हादसा न सिर्फ यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठाता है बल्कि निजी बस ऑपरेटरों की मेंटेनेंस और इमरजेंसी प्रोटोकॉल पर भी गंभीर चिंताएँ खड़ी करता है। पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी प्रमुख वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने भी हादसे को “दिल दहला देने वाला” बताया और सरकार से घायलों के लिए बेहतर इलाज और सहायता की मांग की। सोशल मीडिया पर गम का माहौल हादसे की तस्वीरें और वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। आग की लपटों में घिरी बस का दृश्य इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप उठी। पूरे आंध्र प्रदेश में इस हादसे को लेकर शोक और गुस्से का माहौल है। #🆕 ताजा अपडेट #📢24 अक्टूबर के अपडेट 🗞️ #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
😱भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत 😢 - दुखद हादसा भगवान आत्माओं को शांति दे Sharechat देनिक  TOP NEWS सुबह सुबह हाईवे पर भयंकर हादसाः बस में लगी भीषण आग, ११ यात्रियों की जलकर मौत , देखते ही देखते पूरी बस हुई राख भावपूर्ण श्रद्धांजलि ।l 11 दुखद हादसा भगवान आत्माओं को शांति दे Sharechat देनिक  TOP NEWS सुबह सुबह हाईवे पर भयंकर हादसाः बस में लगी भीषण आग, ११ यात्रियों की जलकर मौत , देखते ही देखते पूरी बस हुई राख भावपूर्ण श्रद्धांजलि ।l 11 - ShareChat
#🔥दिग्गज नेता की आग लगने से मौत 😢 इंदौर में कार शोरूम संचालक और कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल का गुरुवार तड़के मौत हो गई। दरअसल उनके इंदौर स्थित घर में आग लग गई। बताया जा रहा है कि वे अपनी बेटी को बचाने की कोशिश में दम घुटने से उनकी मौत हो गई। प्रवेश अग्रवाल नर्मदा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे और कांग्रेस नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के करीबी माने जाते थे। उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में देवास से टिकट मांगा था, लेकिन अंत में प्रदीप चौधरी को टिकट दिया गया था, जो हार गए थे। #📢23 अक्टूबर के अपडेट 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
🔥दिग्गज नेता की आग लगने से मौत 😢 - दुखद निधन भगवान उनकी आत्मा को शांति दे chat TOP NEWS इंदौर में कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल की आग से मौतःबेटी को बचाने के दौरान दम घुटा , नर्मदा नदी के जल से देवास में निकालते थे कलश यात्रा ~laguf "siuis I1 11 दुखद निधन भगवान उनकी आत्मा को शांति दे chat TOP NEWS इंदौर में कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल की आग से मौतःबेटी को बचाने के दौरान दम घुटा , नर्मदा नदी के जल से देवास में निकालते थे कलश यात्रा ~laguf "siuis I1 11 - ShareChat
#😲विराट की संन्यास की चर्चाएं तेज❗ भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार लगातार दो डक का शिकार हुए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में दूसरे वनडे में वे बिना खाता खोले आउट हो गए। 2008 में डेब्यू के बाद यह पहली बार है जब कोहली लगातार दो वनडे में शून्य पर आउट हुए हैं। आउट होने के बाद दर्शकों के प्रति उनके रिएक्शन ने वनडे क्रिकेट से उनके संभावित संन्यास की चर्चाओं को जन्म दे दिया है, खासकर एडिलेड में उनके शानदार रिकॉर्ड के बावजूद। यह आंकड़ा और भी चौंकाने वाला इसलिए है क्योंकि 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद यह पहली बार हुआ है जब विराट कोहली ने वनडे में लगातार दो बार डक दर्ज किए हैं। भारत की पारी के सातवें ओवर में कोहली बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेवियर बार्टलेट की पहली तीन गेंदें सावधानी से खेलीं, लेकिन चौथी गेंद अंदर की ओर मुड़ गई और सीधा उनके पैड्स पर जा लगी। अंपायर ने तुरंत उंगली उठा दी। कोहली ने एक पल को सोचा, लेकिन फिर रिव्यू न लेने का फैसला किया। बॉल ट्रैकिंग से भी साफ हो गया कि गेंद सीधे मिडल स्टंप पर जा रही थी। इस दौरान एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली डक पर आउट होकर जब ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट रहे थे तब फैंस ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया। इस दौरान कोहली ने भी उसे स्वीकार करते हुए हाथ हिलाया। अब उनके इस इशारे को लेकर ये कहा जा रहा है कि ये क्या इसलिए था क्योंकि शायद यह एडिलेड में उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था? या फिर इसका मतलब कुछ और गहरा था। जैसे कि वनडे क्रिकेट से संन्यास? सोशल मीडिया पर इसी सवाल को लेकर जबरदस्त चर्चा छिड़ी हुई है। #📢23 अक्टूबर के अपडेट 🗞️ #🔥 टीम इंडिया 🇮🇳 #🏏 क्रिकेट अपडेट 🏆 #👑विराट कोहली🔥
😲विराट की संन्यास की चर्चाएं तेज❗ - chat ச  0 TOP NEWS are OndI  के बाद दर्शकों के प्रति होने आउट उनके रिएक्शन ने वनडे क्रिकेट से उनके संभावित संन्यास की चर्चाओं को जन्म दे दिया है, खासकर एडिलेड में उनके शानदार रिकॉर्ड के बावजूद| chat ச  0 TOP NEWS are OndI  के बाद दर्शकों के प्रति होने आउट उनके रिएक्शन ने वनडे क्रिकेट से उनके संभावित संन्यास की चर्चाओं को जन्म दे दिया है, खासकर एडिलेड में उनके शानदार रिकॉर्ड के बावजूद| - ShareChat
#🪔छठ को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला🚆 छठ पूजा पर यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने 1500 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेनें अगले 5 दिनों में चलेंगी, यानी हर दिन औसतन 300 ट्रेनें उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं और कुछ स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक भी लगाई गई है। 1500 स्पेशल ट्रेनें: छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए, अगले 5 दिनों में 1500 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। सामान्य कोच वाली ट्रेनें: इन स्पेशल ट्रेनों में रिजर्वेशन की सुविधा नहीं होगी और ये सभी सामान्य (जनरल) कोच वाली होंगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग यात्रा कर सकें। दिवाली के दौरान भी चली थीं हजारों स्पेशल ट्रेनें इससे पहले दीवाली सीजन में रेलवे ने 21 दिनों में 4,493 स्पेशल ट्रेन ट्रिप्स चलाई थीं, यानी औसतन हर दिन 213 ट्रिप्स. इस बार छठ पर्व को लेकर इससे भी ज्यादा ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है. पूरे फेस्टिव सीजन में 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें रेलवे मंत्रालय ने बताया कि इस फेस्टिव सीजन यानी 1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 के बीच कुल 61 दिनों में 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने का प्लान है.अब तक 11,865 ट्रिप्स (916 ट्रेनों) की नोटिफिकेशन जारी की जा चुकी है, जिनमें 9,338 आरक्षित और 2,203 अनारिजर्व्ड ट्रिप्स शामिल हैं. दिल्ली जोन के तहत आने वाले नई दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन, शकूरबस्ती और दिल्ली स्टेशन से 16 से 19 अक्टूबर के बीच 15.17 लाख यात्रियों ने सफर किया. यह पिछले साल की तुलना में 1.51 लाख यात्रियों की बढ़ोतरी को दर्शाता है. बढ़ती मांग के बीच रेलवे की तैयारी त्योहारों के सीजन में यात्रियों की संख्या हर साल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाती है. इस बार भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 1 से 19 अक्टूबर के बीच 3,960 विशेष ट्रेनें पहले ही चला दी हैं. मंत्रालय का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक विशेष ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जाएगी ताकि यात्रियों को टिकट और सफर में कोई परेशानी न हो. #📢23 अक्टूबर के अपडेट 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
🪔छठ को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला🚆 - Sharechat Hச TOP NEWS पूजा के लिए रेलवे का बड़ा फैसला , 3ఠ अगले 5 दिनों में चलेंगी १५०० स्पेशल ट्रेनें , कंफर्म टिकट मिलना होगा आसान! Sharechat Hச TOP NEWS पूजा के लिए रेलवे का बड़ा फैसला , 3ఠ अगले 5 दिनों में चलेंगी १५०० स्पेशल ट्रेनें , कंफर्म टिकट मिलना होगा आसान! - ShareChat
#🔯वास्तु दोष उपाय #💰धन के लिए वास्तु टिप्स🔯 #🔯ज्योतिष #ज्योतिष-वास्तु टिप्स 🔱 ## 🏡वास्तुशास्त्र टिप्स 🏕 घर में कभी खुली न रखें ये 4 चीजें, सुख-समृद्धि को लग जाएगा ग्रहण
🔯वास्तु दोष उपाय - ShareChat
00:21