Top News.in
ShareChat
click to see wallet page
@finest_topnews_
finest_topnews_
Top News.in
@finest_topnews_
जानें दिन भर की टॉप खबर टॉप न्यूज़ के साथ।
#😢फेमस एक्टर की आग लगने से मौत 😲 टेलीविजन एक्टर वीर शर्मा की एक हादसे में मौत हो गई है. वे सोनी सब के शो ‘श्रीमद रामायण’ में पुष्कल की भूमिका निभाकर मशहूर हुए थे. वे और उनके बड़े भाई शौर्य शर्मा की राजस्थान के कोटा में रविवार 28 सितंबर की सुबह घर में आग लगने से मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, जब आग लगी, तब दोनों भाई फ्लैट में अकेले थे. उनके पिता जितेंद्र शर्मा भजन कार्यक्रम में शामिल थे, जबकि उनकी मां और एक्ट्रेस रीता शर्मा उस समय मुंबई में थीं. आग अनंतपुरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के दीपश्री बिल्डिंग के चौथे मंजिल के फ्लैट के ड्राइंग रूम में लगी. कोटा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) तेजेश्वनी गौतम ने कहा कि शॉर्ट-सर्किट से आग लगने का संदेह है. जब घटना हुई, तब बच्चे सो रहे थे. आग अन्य कमरों में नहीं फैली और ऐसा लगता है कि वे धुएं से दम घुटने के कारण मरे.’ पड़ोसियों ने बुछाई आग सर्कल इंस्पेक्टर (सीआई) भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पड़ोसियों ने फ्लैट से धुआं निकलते देखा और मदद के लिए दौड़े. उन्होंने दरवाजा तोड़कर बच्चों को बेहोश पाया. उन्होंने कहा, ‘बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.’ न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, पड़ोसियों ने बील्डिंग में मौजूद अग्निशामक यंत्रों का इस्तेमाल करके आग बुझाई. कोई फायर ब्रिगेड वाहन नहीं बुलाया गया, क्योंकि आग को जल्दी ही काबू में कर लिया गया था. आग ने ड्राइंग रूम को पूरी तरह से जला दिया. पुलिस ने मां के मुंबई से लौटने के बाद शवों को परिवार को सौंप दिया. परिवार ने बच्चों की आंखें एक नेत्र बैंक को दान करने का निर्णय लिया. बीएनएसएस अधिनियम की धारा 194 के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है और आग के सटीक कारण का पता लगाने और मौतों की पुष्टि करने के लिए जांच चल रही है. #🗞️29 सितंबर के अपडेट 🔴 #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
😢फेमस एक्टर की आग लगने से मौत 😲 - chat # TOP NEWS टेलीविजन एक्टर वीर शर्मा का निधन हो गया है. वे और उनके बड़े भाई घर में आग की चपेट में आ गए ঈ মরীনী ফী মীন ৪্ী যা্ৎ ট ঔননড্রুব ' स्टेशन g एरिया के दीपश्री बिल्डिंग के चौथे मंजिल के फ्लैट के ड्राइंग रूम में आग लगी थी. chat # TOP NEWS टेलीविजन एक्टर वीर शर्मा का निधन हो गया है. वे और उनके बड़े भाई घर में आग की चपेट में आ गए ঈ মরীনী ফী মীন ৪্ী যা্ৎ ট ঔননড্রুব ' स्टेशन g एरिया के दीपश्री बिल्डिंग के चौथे मंजिल के फ्लैट के ड्राइंग रूम में आग लगी थी. - ShareChat
#📢उपद्रवियों को CM योगी की चेतावनी 🚨 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई के साथ कुचल देगी. पर्व-त्योहारों के अवसर पर असामाजिक तत्वों द्वारा अशांति फैलाने के प्रयासों पर कड़ी चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'दशहरा बुराई और आतंक के दहन का पर्व है. उपद्रवियों पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि वे दोबारा कभी ऐसी हरकत करने की सोचेंगे भी नहीं.’’ एक आधिकारिक बयान के मुताबिक उन्होंने निर्देश दिए कि उपद्रवियों के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जाए. हिंसा के मास्टरमाइंड की पहचान कर उनकी संपत्ति की जांच का भी उन्होंने निर्देश दिया. मुख्यमंत्री शुक्रवार देर रात शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में उन्होंने अपराधियों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति दोहराते हुए कहा कि हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. वहीं सीएम योगी ने प्रदेश के 57000 ग्राम प्रधानों, सदस्यों से वर्चुअल संवाद कर 'विकसित यूपी@2047' विजन पर चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने देखा होगा 13 और 14 अगस्त को उत्तर प्रदेश विधानसभा में लगातार 26 से 28 घंटे तक एक चर्चा को हम लोगों ने विधानसभा सत्र के दौरान आगे बढ़ाया था. जिसका विषय था कि विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश लेकिन मेरा मानना है कि प्रदेश विकसित होगा तब जब ग्राम पंचायत विकसित होगी जब क्षेत्र पंचायत विकसित होगी. सीएम योगी ने कहा जब जिला पंचायत विकसित होगी, हमारी सबसे आधारभूत इकाई विकसित होगी तो प्रदेश भी विकसित होगा और देश भी विकसित होगा. मुझे अच्छा लगा बहुत सारी ग्राम पंचायतों ने विकसित उत्तर प्रदेश की उस आधारशिला को सुदृढ़ करने के लिए अभी से अपने कार्यक्रम प्रारंभ भी कर दिए हैं. देश में 7वें-आठवें नंबर पर थी यूपी की अर्थव्यवस्था- सीएम योगी सीएम योगी ने कहा कि साल 2016-17 में उत्तर प्रदेश की कुल जो आय थी जीएसडीपी थी हमारी जो अर्थव्यवस्था थी उत्तर प्रदेश की ये देश के अंदर सातवें आठवें स्थान पर आती थी. इसमें कुल पूंजी थी 12 लाख 75000 करोड़ की और यह उत्तर प्रदेश उस समय प्रति व्यक्ति आय का जो एवरेज था, वह मात्र 43,000 था और मात्र इन आठ वर्षों में हम लोगों ने इसे बढ़ा के उत्तर प्रदेश की जीएसडीपी को इस वित्तीय वर्ष के अंत तक हम 35 लाख करोड़ तक पहुंचा रहे हैं. #🗞️28 सितंबर के अपडेट 🔴 #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #📰 उत्तर प्रदेश अपडेट
📢उपद्रवियों को CM योगी की चेतावनी 🚨 - chat TOP NEWS कनून्व्यवस्था बिणाड़ूने वालों को कुचल देगी खखकार छप्द्रवियीको सीएम योगीःकी खख्तचैन्ावनी पर्वन्त्योहारों के अवसर पर असामाजिक तत्वों द्वारा अशांति फैलाने के प्रयासों पर कडी चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा , 'दशहरा और आतंक बुराई के दहन का पर्व है. उपद्रवियों पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि वे दोबारा कभी ऐसी हरकत करने की सोचेंगे भी नहीं॰ chat TOP NEWS कनून्व्यवस्था बिणाड़ूने वालों को कुचल देगी खखकार छप्द्रवियीको सीएम योगीःकी खख्तचैन्ावनी पर्वन्त्योहारों के अवसर पर असामाजिक तत्वों द्वारा अशांति फैलाने के प्रयासों पर कडी चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा , 'दशहरा और आतंक बुराई के दहन का पर्व है. उपद्रवियों पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि वे दोबारा कभी ऐसी हरकत करने की सोचेंगे भी नहीं॰ - ShareChat
#📢मिथुन मन्हास बने BCCI के नए अध्यक्ष मिथुन मन्हास (Mithun Manhas BCCI New President) को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, राजीव शुक्ला अपने पुराने उपाध्यक्ष पर बने है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के मौजूदा अध्यक्ष और भारत के पूर्व स्पिनर रघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष हैं। उनका केएससीए अध्यक्ष पद का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है। देवजीत सैकिया सचिव पद पर बने रहे, जबकि प्रभतेज भाटिया को संयुक्त सचिव बनाया गया। दरअसल, बीसीसीआई मुख्यालय में आयोजित हुई वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में बीसीसीआई के नए पदाधिकारियों के नाम पर अंतिम मुहर लगी। दिल्ली की घरेलू क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनाया गया। जम्मू-कश्मीर में जन्मे मिथुन ने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा क्रिकेट मैच खेले। उन्होंने मिडिल ऑर्डर बैटर और रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी की। मन्हास ने 157 फस्ट क्लास मैच खेले, जिसमें उन्होंने 9700 रन बनाए। उन्होंने आईपीएल में दिल्ली डेयरवेल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), पुणे वॉरियर्स और सीएसके की टीम के लिए भी खेला। वह जम्मू-कश्मीर के पहले शख्स होंगे जो बीसीसीआई के अध्यक्ष बने हैं। मिथुन मन्हास दाएं हाथ के बैट्समैन, जिन्होंने जरूरत पड़ने पर आर्म-स्पिन गेंदबाजी करके विकेट दिलाए। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 1997-98 सीजन में डेब्यू किया। उन्होंने 157 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 9714 रन बनाए, जिसमें 27 शतक और 49 अर्धशतक शामिल। उन्होंने लिस्ट-ए मैच में 130 मैत खेले और टी20 में 91 मैच मन्हास ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की टीम की कप्तानी की। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2007-8 का सीजन दिल्ली को दिलाया। उस सीजन उन्होंने 921 रन बनाए थे। उन्होंने कभी सीनियर भारतीय नेशनल टीम में नहीं खेला, क्योंकि मिडिल ऑर्डर स्पॉट के लिए काफी कॉम्पिटेशन रहा। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों को मौका मिला। आईपीएल में मिथुन ने दिल्ली डेयरवेल्स, पुणे वॉरियर्स इंडिया और सीएसके लिए खेला। #🗞️28 सितंबर के अपडेट 🔴 #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
📢मिथुन मन्हास बने BCCI के नए अध्यक्ष - BCCI के नए अध्यक्ष R20 chat TOP NEWS मिथुन ' मन्हास को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं राजीव शुक्ला अपने उपाध्यक्ष पर बने है। पुराने H कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के 384& और भारत के पूर्व स्पिनर रघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष हैं। उनका केएससीए अध्यक्ष पद का कार्यकाल ३० सितंबर को समाप्त মী ফ্া টI BCCI के नए अध्यक्ष R20 chat TOP NEWS मिथुन ' मन्हास को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं राजीव शुक्ला अपने उपाध्यक्ष पर बने है। पुराने H कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के 384& और भारत के पूर्व स्पिनर रघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष हैं। उनका केएससीए अध्यक्ष पद का कार्यकाल ३० सितंबर को समाप्त মী ফ্া টI - ShareChat
#📢मिथुन मन्हास बने BCCI के नए अध्यक्ष मिथुन मन्हास (Mithun Manhas BCCI New President) को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, राजीव शुक्ला अपने पुराने उपाध्यक्ष पर बने है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के मौजूदा अध्यक्ष और भारत के पूर्व स्पिनर रघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष हैं। उनका केएससीए अध्यक्ष पद का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है। देवजीत सैकिया सचिव पद पर बने रहे, जबकि प्रभतेज भाटिया को संयुक्त सचिव बनाया गया। दरअसल, बीसीसीआई मुख्यालय में आयोजित हुई वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में बीसीसीआई के नए पदाधिकारियों के नाम पर अंतिम मुहर लगी। दिल्ली की घरेलू क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनाया गया। जम्मू-कश्मीर में जन्मे मिथुन ने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा क्रिकेट मैच खेले। उन्होंने मिडिल ऑर्डर बैटर और रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी की। मन्हास ने 157 फस्ट क्लास मैच खेले, जिसमें उन्होंने 9700 रन बनाए। उन्होंने आईपीएल में दिल्ली डेयरवेल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), पुणे वॉरियर्स और सीएसके की टीम के लिए भी खेला। वह जम्मू-कश्मीर के पहले शख्स होंगे जो बीसीसीआई के अध्यक्ष बने हैं। मिथुन मन्हास दाएं हाथ के बैट्समैन, जिन्होंने जरूरत पड़ने पर आर्म-स्पिन गेंदबाजी करके विकेट दिलाए। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 1997-98 सीजन में डेब्यू किया। उन्होंने 157 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 9714 रन बनाए, जिसमें 27 शतक और 49 अर्धशतक शामिल। उन्होंने लिस्ट-ए मैच में 130 मैत खेले और टी20 में 91 मैच मन्हास ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की टीम की कप्तानी की। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2007-8 का सीजन दिल्ली को दिलाया। उस सीजन उन्होंने 921 रन बनाए थे। उन्होंने कभी सीनियर भारतीय नेशनल टीम में नहीं खेला, क्योंकि मिडिल ऑर्डर स्पॉट के लिए काफी कॉम्पिटेशन रहा। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों को मौका मिला। आईपीएल में मिथुन ने दिल्ली डेयरवेल्स, पुणे वॉरियर्स इंडिया और सीएसके लिए खेला। #🗞️28 सितंबर के अपडेट 🔴 #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
📢मिथुन मन्हास बने BCCI के नए अध्यक्ष - BCCI के नए अध्यक्ष R20 chat TOP NEWS मिथुन ' मन्हास को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं राजीव शुक्ला अपने उपाध्यक्ष पर बने है। पुराने H कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के 384& और भारत के पूर्व स्पिनर रघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष हैं। उनका केएससीए अध्यक्ष पद का कार्यकाल ३० सितंबर को समाप्त মী ফ্া টI BCCI के नए अध्यक्ष R20 chat TOP NEWS मिथुन ' मन्हास को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं राजीव शुक्ला अपने उपाध्यक्ष पर बने है। पुराने H कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के 384& और भारत के पूर्व स्पिनर रघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष हैं। उनका केएससीए अध्यक्ष पद का कार्यकाल ३० सितंबर को समाप्त মী ফ্া টI - ShareChat
#😱अंधाधुंध फायरिंग में कई मौतें अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में शनिवार रात एक रेस्टोरेंट के बाहर हुई गोलीबारी ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. इस हमले में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं लगभग 8 लोग घायल हो गए. यह हमला साउथपोर्ट के मशहूर अमेरिकन फिश कंपनी रेस्टोरेंट में हुआ, जहां लोग लाइव म्यूजिक का आनंद ले रहे थे. अचानक एक नाव वहां पहुंची और अज्ञात शूटर ने भीड़ पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हालांकि, अभी तक घायलों की सटीक संख्या और उनकी स्थिति की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. सिटी मैनेजर नोआ साल्डो ने बताया कि संदिग्ध नाव अचानक रेस्टोरेंट के पास आकर रुकी और गोलियां चलाने के बाद तेजी से वहां से भाग निकली. रात 10 बजे तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी. पुलिस ने इस घटना को ‘एक्टिव शूटर अलर्ट’ घोषित किया और लोगों से घरों में सुरक्षित रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत 911 पर सूचना देने की अपील की. ब्रंसविक काउंटी शेरिफ कार्यालय ने पुष्टि की है कि वे साउथपोर्ट पुलिस विभाग के साथ मिलकर इस घटना की जांच में जुटे हैं. फायरिंग के बाद भागने लगे लोग शेरिफ कार्यालय ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘हमारे विचार और संवेदनाएं सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम इस मुश्किल घड़ी में सभी इमरजेंसी सर्विस की सराहना करते हैं.’ गोलीबारी के वक्त रेस्टोरेंट में ‘बेकन ग्रीस’ नामक बैंड परफॉर्म कर रहा था. यह जगह साउथपोर्ट की सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक मानी जाती है और यहां अक्सर बड़ी संख्या में लोग संगीत का आनंद लेने पहुंचते हैं. अचानक हुई फायरिंग के बाद लोग घबराकर जान बचाने के लिए चारों ओर भागने लगे. नाव की हो रही तलाश फिलहाल हमलावर की पहचान और हमले की वजह का पता नहीं चल पाया है. अधिकारियों का कहना है कि वे सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच कर रहे हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना ने वहां के लोगों के मन में डर बैठा दिया है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ‘हमने कभी सोचा नहीं था कि इस तरह का हमला हमारे शांत इलाके में हो सकता है. लोग अब भी सदमे में हैं.’ पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और नाव की तलाश के लिए आसपास के जल क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन जारी है. #🗞️28 सितंबर के अपडेट 🔴 #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
😱अंधाधुंध फायरिंग में कई मौतें - ३ लोगों की मौत echqt  ಡಪ್ 0 TOP NEWS POUICE POLICE POLICE POLICE POLICE POLICE POLICE SEUVE OLICE नॉर्थ कैरोलिना के साउथपोर्ट में अमेरिकन फिश कंपनी रेस्टोरेंट के पास नाव से फायरिंग की गई. इस घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत और कई घायल हुए हैं. पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी है और इलाके में एक्टिव शूटर अलर्ट जारी किया गया है. ३ लोगों की मौत echqt  ಡಪ್ 0 TOP NEWS POUICE POLICE POLICE POLICE POLICE POLICE POLICE SEUVE OLICE नॉर्थ कैरोलिना के साउथपोर्ट में अमेरिकन फिश कंपनी रेस्टोरेंट के पास नाव से फायरिंग की गई. इस घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत और कई घायल हुए हैं. पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी है और इलाके में एक्टिव शूटर अलर्ट जारी किया गया है. - ShareChat
#🚔पुलिस ने चैतन्यानंद को किया गिरफ्तार🚨 छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपों में घिरे प्रबंधन संस्थान के मैनेजर चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी को दिल्ली पुलिस ने देर रात ताजगंज क्षेत्र के होटल से गिरफ्तार कर लिया। शनिवार शाम से वह होटल में रुका था। दिल्ली पुलिस होटल के कमरे में 15 मिनट की पूछताछ के बाद उसे अपने साथ ले गई। आगरा पुलिस इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है। मगर, होटल के स्टाफ के साथ ही रिकॉर्ड से भी इसकी पुष्टि हो रही है। ताजगंज क्षेत्र के होटल फर्स्ट के कमरा नंबर 101 में रुका था चैतन्यानंद दिल्ली में बसंत कुंज स्थित शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के मैनेजर चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी पर पीजी डिप्लोमा कर रहीं छात्राओं ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकत के आरोप लगाए थे। छात्राओं की शिकायत पर संस्थान प्रबंधन ने चार अगस्त को थाने में शिकायत दी थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। आरोपित की लोकेशन बुधवार को आगरा में मिली थी। इसके बाद ही पुलिस सक्रिय हो गई। आरोपित का लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था। स्वामी पार्थसारथी के नाम से होटल के रजिस्टर में कराई थी एंट्री दिल्ली पुलिस शनिवार रात तीन बजे ताजगंज क्षेत्र में फतेहाबाद रोड स्थित होटल फर्स्ट में पहुंची। होटल के कर्मचारी भरत ने बताया कि सादा कपड़ों में दिल्ली क्राइम ब्रांच के दो अधिकारी होटल में आए थे। उन्होंने स्वामी रजिस्टर चेक किया। रजिस्टर की एंट्री देखने के बाद वे होटल के कमरा नंबर 101 में रुके स्वामी पार्थसारथी के पास पहुंचे। कमरे में करीब 15 मिनट तक रुककर उन्होंने पूछताछ की। इसके बाद वह लगेज के साथ स्वामी पार्थ सारथी को अपने साथ ले गए। रेस्टोरेंट से मंगाया था खाना स्वामी पार्थ सारथी के नाम से होटल के रजिस्टर में एंट्री थी। वह शनिवार शाम चार बजे होटल में पहुंचे थे। रात में रेस्टोरेंट से खाना मंगाया था। उनसे मिलने कोई होटल में नहीं आया। होटल के कर्मचारियों के स्वामी पार्थ सारथी के कारनामों की कोई जानकारी नहीं थी। क्राइम ब्रांच देर रात ही चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी काे अपने साथ ले गई। आगरा पुलिस अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं कर रही। इंस्पेक्टर ताजगंज जसवीर सिंह सिरोही का कहना है कि उन्हें दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। गिरफ्तारी की भी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। #🗞️28 सितंबर के अपडेट 🔴 #🔴 क्राइम अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
🚔पुलिस ने चैतन्यानंद को किया गिरफ्तार🚨 - chqt 43 0] TOP NEWS छात्राओं से छेड़छाड़ में आरोपित प्रबंधन संस्थान का मैनेजर होटल से गिरफ्तार ताजगंज क्षेत्र के होटल फर्स्ट के कमरा नंबर १०१ में चैतन्यानंद रुका था स्वामी पार्थसारथी के नाम से होटल के रजिस्टर में कराई थी एंट्री chqt 43 0] TOP NEWS छात्राओं से छेड़छाड़ में आरोपित प्रबंधन संस्थान का मैनेजर होटल से गिरफ्तार ताजगंज क्षेत्र के होटल फर्स्ट के कमरा नंबर १०१ में चैतन्यानंद रुका था स्वामी पार्थसारथी के नाम से होटल के रजिस्टर में कराई थी एंट्री - ShareChat
#🗞️28 सितंबर के अपडेट 🔴 ट्रेन टिकट से NPS तक, 1 अक्टूबर से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव; आपकी जेब पर पड़ेगा असर #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
🗞️28 सितंबर के अपडेट 🔴 - chat TOP NEWS OGTOBEh अक्टूबर २०२५ से किसी भी ट्रेन में जनरल रिज़र्वेशन शुरू होने के पहले १५ मिनट के दौरान आधार ्बेस्ड ऑथेंटिकेशन लिए ' ज़रूरी होगा | वहीं , नैशनल पेंशन सिस्टम के PFRDA मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क नाम का नया रूल 1 अक्ट्ूबर से ला रही है। इसके अलावा अगले महीने की पहली तारीख को LPG की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है। chat TOP NEWS OGTOBEh अक्टूबर २०२५ से किसी भी ट्रेन में जनरल रिज़र्वेशन शुरू होने के पहले १५ मिनट के दौरान आधार ्बेस्ड ऑथेंटिकेशन लिए ' ज़रूरी होगा | वहीं , नैशनल पेंशन सिस्टम के PFRDA मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क नाम का नया रूल 1 अक्ट्ूबर से ला रही है। इसके अलावा अगले महीने की पहली तारीख को LPG की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है। - ShareChat
#📱BSNL 4G स्वदेशी नेटवर्क लॉन्च 🛜 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश में BSNL की स्वदेशी 4G सेवाओं का उद्घाटन कर दिया है. यह नेटवर्क देशभर में 98 हजार साइटों पर रोलआउट हुआ है. BSNL की 4G सर्विस के लॉन्च होते ही भारत के सभी टेलीकॉम ऑपरेटर 4G से लैस हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक समय था जब दुनिया टेलीकॉम के क्षेत्र में 2जी और 3जी तकनीक के साथ आगे बढ़ रही थी, तब भारत पीछे रह गया था. उन्होंने याद दिलाया कि उस दौर में सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें लिखी जाती थीं और हमारा देश इस क्षेत्र में विदेशी तकनीक पर निर्भर था. उन्होंने गर्व व्यक्त करते हुए कहा, ‘हमें गर्व है कि आज हमारे स्वदेशी प्रयासों ने नया इतिहास रच दिया है. बीएसएनएल ने 4जी तकनीक विकसित कर ली है और भारत दुनिया के उन पांच देशों की सूची में शामिल हो गया है, जिनके पास पूरी तरह से स्वदेशी टेलीकॉम तकनीक है.’ बता दें कि इस लिस्ट में अभी तक स्वीडन, डेनमार्क, चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देश ही शामिल थे.BSNL 4G नेटवर्क को तैयार करने में TCS (Tata Consultancy Services) ने अहम भूमिका निभाई है. वहीं, Tejas Networks ने रेडियो एक्सेस नेटवर्क (RAN) डेवलप किया. पूरे सिस्टम को TCS ने इंटीग्रेट किया है. यह दिखाता है कि भारत टेलिकॉम सेक्टर में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. वापस आ सकते हैं ग्राहक 4G रोलआउट से BSNL के 9 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स को फायदा मिलेगा और जो लोग नेटवर्क की समस्या के कारण BSNL छोड़ चुके थे, वे भी वापस आ सकते हैं. BSNL का 4G नेटवर्क इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसे आसानी से 5G नेटवर्क में अपग्रेड किया जा सके. उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली और मुंबई में साल के आखिर तक BSNL 5G सेवा शुरू हो जाएगी. इससे पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि इस पहल से पूरे देश में 100 प्रतिशत 4G कवरेज सुनिश्चित होगा, जिससे हर नागरिक की डिजिटल कनेक्टिविटी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि ये पहलें आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ी छलांग हैं, जो भारत को टेलीकम्युनिकेशन के सेक्टर में एक ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित करती हैं. #🗞️27 सितंबर के अपडेट 🔴 #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
📱BSNL 4G स्वदेशी नेटवर्क लॉन्च 🛜 - Sharechat TOP NEWS BSNL Coa~ 1~ட 40 PM मोदी ने आज देश में BSNL की स्वदेशी ४G सर्विस की शुरुआत कर दी है॰ ये आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ी छलांग है. दिल्ली और मुंबई में साल के आखिर तक BSNL ५G सेवा शुरू हो सकती है.॰ Sharechat TOP NEWS BSNL Coa~ 1~ட 40 PM मोदी ने आज देश में BSNL की स्वदेशी ४G सर्विस की शुरुआत कर दी है॰ ये आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ी छलांग है. दिल्ली और मुंबई में साल के आखिर तक BSNL ५G सेवा शुरू हो सकती है.॰ - ShareChat
#📱BSNL 4G स्वदेशी नेटवर्क लॉन्च 🛜 BSNL की 25वीं सालगिरह पर प्रधानमंत्री ने 97,500 से ज्यादा मोबाइल टावरों का उद्घाटन किया.4G रोलआउट से BSNL के 9 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स को फायदा मिलेगा उन्होंने गर्व व्यक्त करते हुए कहा, ‘हमें गर्व है कि आज हमारे स्वदेशी प्रयासों ने नया इतिहास रच दिया है. बीएसएनएल ने 4जी तकनीक विकसित कर ली है और भारत दुनिया के उन पांच देशों की सूची में शामिल हो गया है, जिनके पास पूरी तरह से स्वदेशी टेलीकॉम तकनीक है.’ बता दें कि इस लिस्ट में अभी तक स्वीडन, डेनमार्क, चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देश ही शामिल थे.BSNL 4G नेटवर्क को तैयार करने में TCS (Tata Consultancy Services) ने अहम भूमिका निभाई है. वहीं, Tejas Networks ने रेडियो एक्सेस नेटवर्क (RAN) डेवलप किया. पूरे सिस्टम को TCS ने इंटीग्रेट किया है. यह दिखाता है कि भारत टेलिकॉम सेक्टर में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. वापस आ सकते हैं ग्राहक 4G रोलआउट से BSNL के 9 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स को फायदा मिलेगा और जो लोग नेटवर्क की समस्या के कारण BSNL छोड़ चुके थे, वे भी वापस आ सकते हैं. BSNL का 4G नेटवर्क इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसे आसानी से 5G नेटवर्क में अपग्रेड किया जा सके. उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली और मुंबई में साल के आखिर तक BSNL 5G सेवा शुरू हो जाएगी. इससे पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि इस पहल से पूरे देश में 100 प्रतिशत 4G कवरेज सुनिश्चित होगा, जिससे हर नागरिक की डिजिटल कनेक्टिविटी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि ये पहलें आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ी छलांग हैं, जो भारत को टेलीकम्युनिकेशन के सेक्टर में एक ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित करती हैं. #🗞️27 सितंबर के अपडेट 🔴 #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
📱BSNL 4G स्वदेशी नेटवर्क लॉन्च 🛜 - Sharechat TOP NEWS BSNL Coa~ 1~ட 40 PM मोदी ने आज देश में BSNL की स्वदेशी ४G सर्विस की शुरुआत कर दी है॰ ये आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ी छलांग है. दिल्ली और मुंबई में साल के आखिर तक BSNL ५G सेवा शुरू हो सकती है.॰ Sharechat TOP NEWS BSNL Coa~ 1~ட 40 PM मोदी ने आज देश में BSNL की स्वदेशी ४G सर्विस की शुरुआत कर दी है॰ ये आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ी छलांग है. दिल्ली और मुंबई में साल के आखिर तक BSNL ५G सेवा शुरू हो सकती है.॰ - ShareChat
#🔯वास्तु दोष उपाय #💰धन के लिए वास्तु टिप्स🔯 #🔯ज्योतिष #ज्योतिष-वास्तु टिप्स 🔱 ## 🏡वास्तुशास्त्र टिप्स 🏕 घर में कभी खुली न रखें ये 4 चीजें, सुख-समृद्धि को लग जाएगा ग्रहण
🔯वास्तु दोष उपाय - ShareChat
00:21