Top News.in
ShareChat
click to see wallet page
@finest_topnews_
finest_topnews_
Top News.in
@finest_topnews_
जानें दिन भर की टॉप खबर टॉप न्यूज़ के साथ।
#📱BSNL 4G स्वदेशी नेटवर्क लॉन्च 🛜 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश में BSNL की स्वदेशी 4G सेवाओं का उद्घाटन कर दिया है. यह नेटवर्क देशभर में 98 हजार साइटों पर रोलआउट हुआ है. BSNL की 4G सर्विस के लॉन्च होते ही भारत के सभी टेलीकॉम ऑपरेटर 4G से लैस हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक समय था जब दुनिया टेलीकॉम के क्षेत्र में 2जी और 3जी तकनीक के साथ आगे बढ़ रही थी, तब भारत पीछे रह गया था. उन्होंने याद दिलाया कि उस दौर में सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें लिखी जाती थीं और हमारा देश इस क्षेत्र में विदेशी तकनीक पर निर्भर था. उन्होंने गर्व व्यक्त करते हुए कहा, ‘हमें गर्व है कि आज हमारे स्वदेशी प्रयासों ने नया इतिहास रच दिया है. बीएसएनएल ने 4जी तकनीक विकसित कर ली है और भारत दुनिया के उन पांच देशों की सूची में शामिल हो गया है, जिनके पास पूरी तरह से स्वदेशी टेलीकॉम तकनीक है.’ बता दें कि इस लिस्ट में अभी तक स्वीडन, डेनमार्क, चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देश ही शामिल थे.BSNL 4G नेटवर्क को तैयार करने में TCS (Tata Consultancy Services) ने अहम भूमिका निभाई है. वहीं, Tejas Networks ने रेडियो एक्सेस नेटवर्क (RAN) डेवलप किया. पूरे सिस्टम को TCS ने इंटीग्रेट किया है. यह दिखाता है कि भारत टेलिकॉम सेक्टर में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. वापस आ सकते हैं ग्राहक 4G रोलआउट से BSNL के 9 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स को फायदा मिलेगा और जो लोग नेटवर्क की समस्या के कारण BSNL छोड़ चुके थे, वे भी वापस आ सकते हैं. BSNL का 4G नेटवर्क इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसे आसानी से 5G नेटवर्क में अपग्रेड किया जा सके. उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली और मुंबई में साल के आखिर तक BSNL 5G सेवा शुरू हो जाएगी. इससे पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि इस पहल से पूरे देश में 100 प्रतिशत 4G कवरेज सुनिश्चित होगा, जिससे हर नागरिक की डिजिटल कनेक्टिविटी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि ये पहलें आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ी छलांग हैं, जो भारत को टेलीकम्युनिकेशन के सेक्टर में एक ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित करती हैं. #🗞️27 सितंबर के अपडेट 🔴 #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
📱BSNL 4G स्वदेशी नेटवर्क लॉन्च 🛜 - Sharechat TOP NEWS BSNL Coa~ 1~ட 40 PM मोदी ने आज देश में BSNL की स्वदेशी ४G सर्विस की शुरुआत कर दी है॰ ये आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ी छलांग है. दिल्ली और मुंबई में साल के आखिर तक BSNL ५G सेवा शुरू हो सकती है.॰ Sharechat TOP NEWS BSNL Coa~ 1~ட 40 PM मोदी ने आज देश में BSNL की स्वदेशी ४G सर्विस की शुरुआत कर दी है॰ ये आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ी छलांग है. दिल्ली और मुंबई में साल के आखिर तक BSNL ५G सेवा शुरू हो सकती है.॰ - ShareChat
#📱BSNL 4G स्वदेशी नेटवर्क लॉन्च 🛜 BSNL की 25वीं सालगिरह पर प्रधानमंत्री ने 97,500 से ज्यादा मोबाइल टावरों का उद्घाटन किया.4G रोलआउट से BSNL के 9 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स को फायदा मिलेगा उन्होंने गर्व व्यक्त करते हुए कहा, ‘हमें गर्व है कि आज हमारे स्वदेशी प्रयासों ने नया इतिहास रच दिया है. बीएसएनएल ने 4जी तकनीक विकसित कर ली है और भारत दुनिया के उन पांच देशों की सूची में शामिल हो गया है, जिनके पास पूरी तरह से स्वदेशी टेलीकॉम तकनीक है.’ बता दें कि इस लिस्ट में अभी तक स्वीडन, डेनमार्क, चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देश ही शामिल थे.BSNL 4G नेटवर्क को तैयार करने में TCS (Tata Consultancy Services) ने अहम भूमिका निभाई है. वहीं, Tejas Networks ने रेडियो एक्सेस नेटवर्क (RAN) डेवलप किया. पूरे सिस्टम को TCS ने इंटीग्रेट किया है. यह दिखाता है कि भारत टेलिकॉम सेक्टर में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. वापस आ सकते हैं ग्राहक 4G रोलआउट से BSNL के 9 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स को फायदा मिलेगा और जो लोग नेटवर्क की समस्या के कारण BSNL छोड़ चुके थे, वे भी वापस आ सकते हैं. BSNL का 4G नेटवर्क इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसे आसानी से 5G नेटवर्क में अपग्रेड किया जा सके. उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली और मुंबई में साल के आखिर तक BSNL 5G सेवा शुरू हो जाएगी. इससे पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि इस पहल से पूरे देश में 100 प्रतिशत 4G कवरेज सुनिश्चित होगा, जिससे हर नागरिक की डिजिटल कनेक्टिविटी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि ये पहलें आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ी छलांग हैं, जो भारत को टेलीकम्युनिकेशन के सेक्टर में एक ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित करती हैं. #🗞️27 सितंबर के अपडेट 🔴 #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
📱BSNL 4G स्वदेशी नेटवर्क लॉन्च 🛜 - Sharechat TOP NEWS BSNL Coa~ 1~ட 40 PM मोदी ने आज देश में BSNL की स्वदेशी ४G सर्विस की शुरुआत कर दी है॰ ये आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ी छलांग है. दिल्ली और मुंबई में साल के आखिर तक BSNL ५G सेवा शुरू हो सकती है.॰ Sharechat TOP NEWS BSNL Coa~ 1~ட 40 PM मोदी ने आज देश में BSNL की स्वदेशी ४G सर्विस की शुरुआत कर दी है॰ ये आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ी छलांग है. दिल्ली और मुंबई में साल के आखिर तक BSNL ५G सेवा शुरू हो सकती है.॰ - ShareChat
#😮बड़ा हादसा, सवार सभी की मौतें🚙 थार की रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. हादसे के बाद थार की न छत बची, न दरवाज, एक झटके में थार पूरी तरह से कबाड़ बन गई. हादसे की तस्‍वीरें देख दिल दहल रहा है. ये हादसा हरियाणा के गुरुग्राम में तड़के हुआ. एक बेकाबू थार डिवाइडर से जा टकराई, जिससे 5 युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह भीषण हादसा शनिवार सुबह 4.30 बजे गुरुग्राम के झाड़सा फ्लाईओवर के पास हुआ. यूपी नंबर प्लेट की ब्लैक थार दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही थी. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ओवरस्पीड होने के कारण थार बेकाबू हो गई और साइड पर एग्जिट 9 के डिवाइडर से जा टकराई. डिवाइडर से इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि थार में सवार 6 में से 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई. गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. थार में तीन युवक और तीन युवतियां सवार थे. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक युवक को नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया. पुलिस ने मृतकों और घायल के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है. पिछले दिनों राजस्थान के टोंक में नेशनल हाईवे 148डी पर तारण गांव के पास रोडवेज की एक बस गहरे गड्ढे में पलट गई थी. रोडवेज की बस सवाई माधोपुर से टोंक की तरफ आ रही थी. इस दौरान ओवरटेक और तेज रफ्तार के चलते ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घायलों में कई को सिर और हड्डियों में गंभीर चोटें आईं, जबकि कुछ को हल्की चोटें लगीं. कोतवाली थाना प्रभारी भंवर लाल ने बताया कि हादसे में 25 लोग घायल हुए. बस सवाई माधोपुर से जयपुर जा रही थी. यात्रियों ने बताया कि हाईवे पर बस का नियंत्रण खो गया था, जिसके चलते बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में करीब 48 लोग सवार थे. यह जयपुर की तरफ जा रही थी. #🗞️27 सितंबर के अपडेट 🔴 #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
😮बड़ा हादसा, सवार सभी की मौतें🚙 - दुखद हादसा भगवान आत्माओं को शांति दे Sharechat 4a TOP NEWS  हरियाणा के गुरुग्राम में तड़के हुआ. एक মামংা बेकाबू ' डिवाइडर से जा टकराई, जिससे 5 थार ने शवों को कब्जे में की मौत हो गई. पुलिस युवकों ' लिए लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया. ~laguf "siuis I1 11 दुखद हादसा भगवान आत्माओं को शांति दे Sharechat 4a TOP NEWS  हरियाणा के गुरुग्राम में तड़के हुआ. एक মামংা बेकाबू ' डिवाइडर से जा टकराई, जिससे 5 थार ने शवों को कब्जे में की मौत हो गई. पुलिस युवकों ' लिए लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया. ~laguf "siuis I1 11 - ShareChat
#🤱बिना शादी मां बनीं फेमस सिंगर🎶 कहते हैं जहां चाह, वहां राह... भोजपुरी सिंगर देवी ने अपनी जिंदगी में कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसे करने के लिए मानसिक रूप से आपको मजबूत बनना होगा. देवी, बिना शादी के मां बनी हैं वो भी आईवीएफ से. जब देवी 28-29 साल की थीं तो उन्होंने खुद के लिए एक सपना देखा था. वो यही था. बिना शादी मां बनने का सपना. राह आसान बिल्कुल नहीं थी. करीबन 4 बार इसमें सफलता हासिल नहीं हुई, लेकिन देवी ने हिम्मत नहीं हारी. वो लड़ीं और जीतीं भी. देवी ने आजतक डॉट कॉम से एक्स्क्लूसिव बातचीत की. खुलकर बताया कि आखिर उनके लिए ये कितना मुश्किल सफर रहा. 10 साल तक आईवीएफ की प्रक्रिया ट्राय करते रहने के बाद उन्हें किस तरह सफलता हासिल हुई और एक 'नन्हे राजकुमार' की मां बनने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ. बिना शादी, IVF से मां बनने का कदम उठाना मानसिक रूप से काफी चैलेंजिंग होता है? देवी- खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि परिवार का बहुत सपोर्ट रहा. मेरे पिता काफी ओपन माइंडिड रहे. बच्चे का होना वो या तो प्राकृतिक रूप से या फिर IVF से. बच्चे का होना एक महिला के लिए सुखद अनुभव भी है और चैलेंजिंग भी होता है. काफी इमोशनल जर्नी होती है. मुझे लगता है कि कोई भी जो प्राकृतिक घटना है, लोगों के अंदर गलत भावना है वो बहुत ही खराब है. मैंने देखा कि लोगों ने जिस तरह से मेरा विरोध किया वो काफी खराब लगा. मैं एक मां हूं, किस परिस्थिति से गुजर रही हूं, वो उन्हें नहीं पता. लोगों ने मुझे जो कुछ भी लिखा या कहा, वो गलत है. मेरे मन में हमेशा से ही रहा कि मैं उन चीजों को बदलूं जो गलत हो रही हैं. जैसे पहले जमाने में सती प्रथा हुआ करती थी कि अगर किसी का पति मर गया तो उस औरत को भी लोग उसी आग में जला देते थे. ये चीजें गलत हैं. समाज में न जाने कितनी प्रथाएं हैं जो गलत चलती आ रही हैं. मैंने अगर बिना शादी मां बनने का कदम उठाया तो क्या गलत किया. समाज को सेंसिटिव होने की जरूरत है. बच्चे का होना, चाहे वो प्राकृति हो या फिर आईवीएफ से, इस तरह समाज को इसका विरोध नहीं करना चाहिए, जिस तरह से वो मेरा कर रहे हैं. ये अपने आप में समाज की कुंठित मानसिकता को दर्शाता है. 28-29 की उम्र की थी मैं जब मैंने आईवीएफ से मां बनने का सफर शुरू कर दिया था. मुझे लेकिन आइडिया नहीं था कि इतना ट्रोलिंग मुझे मिल जाएगी. मेरे लिए तो शॉकिंग एक्स्पीरियंस था. प्रेग्नेंसी में मुझे कोई तकलीफ नहीं हुई. न हेल्थ से जुड़ा कोई नुकसान हुआ. पर बाद में जिस तरह मैंने लोगों का विरोध देखा उसने मुझे अफेक्ट किया, लेकिन अब फर्क नहीं पड़ रहा, क्योंकि मेरा बेबी मेरे लिए पहले है. 10 साल का प्रयास लाया रंग मैं करीब 10 साल से इसका प्रयास कर रही हूं. मुझे बच्चा ऐसे ही नहीं मिल गया है. मैंने पहले साल 2015 में IOI ट्राय किया था. ये मैंने डेनमार्क में कराया था. वो सक्सेसफुल नहीं हुआ. फिर साल 2016 में मैंने IVF ट्राय किया. कई सालों तक मैं करवाती रही IVF. पर पांचवीं बार में मुझे सफलता मिली. #🗞️27 सितंबर के अपडेट 🔴 #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
🤱बिना शादी मां बनीं फेमस सिंगर🎶 - @ 90 chat TOP NEWS भोजपुरी सिंगर देवी हाल ही में ४० साल की उम्र में बिना शादी के मां बनी हैं. बेटे को जन्म दिया है. जब देवी ने इस न्यूज को फैन्स के साथ शेयर किया था तो वो काफी ट्रोल हुईं. देवी ने आजतक डॉट कॉम संग बातचीत में बताया कि पिछले १० साल से वो इस कोशिश में जुटी थीं. 4 आईवीएफ फेल हुए॰ तब जाकर उन्हें मां बनने का सौभाग्य मिला. @ 90 chat TOP NEWS भोजपुरी सिंगर देवी हाल ही में ४० साल की उम्र में बिना शादी के मां बनी हैं. बेटे को जन्म दिया है. जब देवी ने इस न्यूज को फैन्स के साथ शेयर किया था तो वो काफी ट्रोल हुईं. देवी ने आजतक डॉट कॉम संग बातचीत में बताया कि पिछले १० साल से वो इस कोशिश में जुटी थीं. 4 आईवीएफ फेल हुए॰ तब जाकर उन्हें मां बनने का सौभाग्य मिला. - ShareChat
#🪙सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव🥈 सोने की कीमत आसमान छू रही है. सोना अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ रहा है. बुलेट की रफ्तार से भाग रहा सोना 1 लाख 13 हजार के आंकड़े को पार कर चुका है. सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत डेढ़ लाख रुपये की ऊंचाई को छूने के लिए बेताब है. उन लोगों की चिंता सबसे ज्यादा है जिनके घर शादी-ब्याह है या जो सोने की खरीदारी का प्लान बना रहे हैं. इस बीच नवरात्रि के दिनों में सोने की कीमत में मामूली गिरावट का दौर जारी है. आज भी सोने गिरने के बाद 114044 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 113580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. लोगों को जीएसटी स्लैब में बदलाव के बाद सस्ते सोने की उम्मीद थी, लेकिन सरकार ने सोने को जीएसटी स्लैब में कटौती से बाहर रखा. #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🗞️26 सितंबर के अपडेट 🔴 #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
🪙सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव🥈 - Sharechat ஈசு  TOP NEWS सर्राफा बाजारों में सोने चांदी के भाव में बदलाव दिख रहा है। त्योहारी सीजन में आज २४ कैरेट गोल्ड ३५२ रुपये प्रति १० ग्राम सस्ता हुआ है। वहीं चांदी की कीमत में बुधवार के बंद भाव के मुकाबले आज ४६७ रुपये प्रति किलो का उछाल आया है। Sharechat ஈசு  TOP NEWS सर्राफा बाजारों में सोने चांदी के भाव में बदलाव दिख रहा है। त्योहारी सीजन में आज २४ कैरेट गोल्ड ३५२ रुपये प्रति १० ग्राम सस्ता हुआ है। वहीं चांदी की कीमत में बुधवार के बंद भाव के मुकाबले आज ४६७ रुपये प्रति किलो का उछाल आया है। - ShareChat
#🤑मोदी: महिलाओं के खाते में आए 10000 रु.💸 सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत 75 लाख महिलाओं को 10,000-10,000 की राशि बांटी जा रही है। ये मात्र राशि वितरण नहीं है बल्कि महिलाओं को उनके सपने पूरे करने का एक सशक्त साधन है।इस योजना के माध्यम से महिलाएं अपने पसंद का रोजगार शुरू कर सकेगी और परिवार की आमदनी बढ़ा पाएंगी और जीवन स्तर में सुधार होगा। 75 लाख महिलाओं के बैंक खाते में भेजे गए कुल 7,500 करोड़ रुपये कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना के तहत बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10,000 रुपये हस्तांतरित किया। महिलाओं के अकाउंट में धीरे-धीरे ये राशि पहुंचना शुरू हो गई है। इस योजना के तहत कुल 7,500 करोड़ रुपये की राशि का वितरण किया जा रहा है। क्या है बिहार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना? बिहार सरकार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का उद्देश्य महिलाओं को उनकी पसंद के स्व-रोजगार उद्यम और आजीविका गतिविधियां शुरू करने के लिए प्रारंभिक पूंजी प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। प्रत्येक लाभार्थी को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से ₹10,000 का प्रारंभिक अनुदान मिलेगा, और बाद के चरणों में ₹2 लाख तक की अतिरिक्त सहायता की संभावना है। लाभार्थी आय-उत्पादक गतिविधियां शुरू करने के लिए कृषि, पशुपालन, हस्तशिल्प, सिलाई, बुनाई और लघु-स्तरीय उद्यम जैसे क्षेत्रों को चुनने के लिए स्वतंत्र होंगे। वित्तीय सहायता के अलावा, स्वयं सहायता समूहों (SHG) के सामुदायिक संसाधन व्यक्ति प्रशिक्षण और सहायता प्रदान करेंगे, जबकि महिलाओं के उत्पादों के लिए बाजार तक पहुँच को सक्षम करने के लिए ग्रामीण हाट-बाजारों को मजबूत किया जाएगा। किसे मिलेगा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ बिहार की मुख्यमंत्री रोजगार योजना का लाभ मूल रूप से बिहार की महिलाओं को मिलेगा। इस योजना के जरिए उन्हें अपनी मनपसंद का रोजगार चुनने की आजादी है। योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी है। इसके साथ आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2, इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या समकक्ष होनी जरूरी है। और इस योजना के लिए 18 से 60 साल के बीच की उम्र की महिलाएं ही पात्र हैं। और आवेदक के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में न हो। उम्मीद है कि माताएं-बहनें राशि का सदुपयोग करेंगी- सीएम नीतीश Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana के कार्यक्रम के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "मुझे विश्वास है कि माताएं-बहनें आज दी जा रही राशि का सदुपयोग करेंगी। पिछली सरकारों ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया। पद छोड़ने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया, उन्हें सिर्फ अपने परिवार की चिंता थी लेकिन हम परिवार को नहीं देखते, हम पूरे बिहार के लिए काम करते हैं।" #🗞️26 सितंबर के अपडेट 🔴 #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
🤑मोदी: महिलाओं के खाते में आए 10000 रु.💸 - मुख्यमंत्री भहिला रोजगार योजना chat देनि TOP NEWS इनको मिले १०२१० हजार महिलाओं के बैंक खाते में भेजे गए कुल ७५ लाख ७,५०० करोड़ रुपये कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री बिहार ' नरेंद्र मोदी ने इस योजना के तहत 8175 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे १०,००० रुपये हस्तांतरित किया। महिलाओं के अकाउंट में धीरेन्धीरे ये राशि पहुंचना शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भहिला रोजगार योजना chat देनि TOP NEWS इनको मिले १०२१० हजार महिलाओं के बैंक खाते में भेजे गए कुल ७५ लाख ७,५०० करोड़ रुपये कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री बिहार ' नरेंद्र मोदी ने इस योजना के तहत 8175 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे १०,००० रुपये हस्तांतरित किया। महिलाओं के अकाउंट में धीरेन्धीरे ये राशि पहुंचना शुरू हो गई है। - ShareChat
#😱ट्रंप का ऐलान, भारतीय बाजार में कोहराम📊 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मा सेक्टर पर टैरिफ को लेकर बड़ा फैसला लिया है. ट्रंप ने ऐलान किया है कि 1 अक्टूबर 2025 से अमेरिका किसी भी ब्रांडेड और पेटेंटेड फार्मा प्रोडक्ट पर 100 फीसदी टैरिफ लगाएगा, अगर कंपनी अमेरिका में अपनी दवा फैक्ट्री नहीं बना रही है. ये घोषणा ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर की. इस कदम से भारतीय फार्मा कंपनियों पर भी असर देखने को मिल सकता है क्योंकि भारत अमेरिका को दवाओं का सबसे बड़ा सप्लायर है. ट्रंप का नया टैरिफ ऐलान ट्रंप ने साफ कहा कि 1 अक्टूबर 2025 से कोई भी फार्मा प्रोडक्ट अगर अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाए बिना भेजा जाता है तो उस पर 100 फीसदी टैरिफ लगेगा. हालांकि अगर कोई कंपनी अमेरिका में फैक्ट्री बना रही है या निर्माण का काम शुरू कर चुकी है तो उसे छूट मिलेगी. भारत पर क्यों पड़ेगा असर भारत दुनिया का सबसे बड़ा जेनेरिक दवाओं का सप्लायर है और अमेरिका उसका सबसे बड़ा मार्केट है. साल 2024 में भारत का कुल फार्मा निर्यात 12.72 अरब डॉलर रहा. इसमें से 8.7 अरब डॉलर की सप्लाई सिर्फ अमेरिका को हुई. इसके मुकाबले भारत ने अमेरिका से सिर्फ 80 करोड़ डॉलर की दवाएं आयात कीं. अभी भारत अमेरिका से आने वाली दवाओं पर 10.91% टैरिफ लगाता है, जबकि अमेरिका भारतीय दवाओं पर कोई टैरिफ नहीं लगाता. 2 अप्रैल 2025 को जब ट्रंप ने दूसरी चीजों पर टैरिफ का एलान किया था, तब फार्मा सेक्टर को बाहर रखा गया था. लेकिन अब 100% टैरिफ लागू होने से भारतीय दवाएं अमेरिका में और महंगी हो जाएंगी. अमेरिकी बाजार में भारतीय दवाओं की पकड़ रिपोर्ट्स के अनुसार, 2022 में अमेरिका में इस्तेमाल होने वाली 10 में से 4 दवाएं भारतीय कंपनियों से आई थीं. यह दिखाता है कि अमेरिकी बाजार भारतीय दवाओं पर कितना निर्भर है. ऐसे में नया टैरिफ भारत के लिए एक बड़ी चुनौती बनेगा. किन कंपनियों पर होगा असर भारतीय फार्मा सेक्टर की कई बड़ी कंपनियां अमेरिकी बाजार पर काफी निर्भर हैं. इनमें शामिल हैं: #🗞️26 सितंबर के अपडेट 🔴 #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
😱ट्रंप का ऐलान, भारतीय बाजार में कोहराम📊 - Sh chqt ಓಿಪ್ TOP NEWS अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मा सेक्टर पर टैरिफ को लेकर बड़ा फैसला लिया है. ट्रंप ने ऐलान किया है कि अक्टूबर २०२५ से अमेरिका किसी भी ब्रांडेड और पेटेंटेड 1 फार्मा प्रोडक्ट पर १०० फीसदी टैरिफ लगाएगा , अगर कंपनी अमेरिका में अपनी दवा फैक्ट्री नहीं बना रही है. ये घोषणा ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्रुथ सोशल पर की. Sh chqt ಓಿಪ್ TOP NEWS अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मा सेक्टर पर टैरिफ को लेकर बड़ा फैसला लिया है. ट्रंप ने ऐलान किया है कि अक्टूबर २०२५ से अमेरिका किसी भी ब्रांडेड और पेटेंटेड 1 फार्मा प्रोडक्ट पर १०० फीसदी टैरिफ लगाएगा , अगर कंपनी अमेरिका में अपनी दवा फैक्ट्री नहीं बना रही है. ये घोषणा ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्रुथ सोशल पर की. - ShareChat
#🛕बांके बिहारी मंदिर पहुंची राष्ट्रपति मुर्मू 🙏 अपने एक दिवसीय आध्यात्मिक दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वृंदावन पहुंच गई हैं। वह दिल्ली से विशेष ट्रेन से आगरा-दिल्ली हाईवे पर छटीकरा स्थित वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन पर सुबह दस बजे पहुंचीं। यहां प्रदेश सरकार की ओर से उनका स्वागत गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने किया। इसके बाद राष्ट्रपति यहां से कार से ठाकुर बांके बिहारी मंदिर दर्शन को पहुंचीं। ट्रेनों को रोका गया राष्ट्रपति की स्पेशल ट्रेन के चलते नई दिल्ली से आगरा के मध्य ट्रेनों का संचालन गुरुवार सुबह डेढ़ घंटे तक प्रभावित रहा। डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया, जिससे राष्ट्रपति की विशेष ट्रेन को कोई भी खतरा न पैदा हो। अप लाइन में गतिमान एक्सप्रेस हीराकुंड एक्सप्रेस सहित 13 ट्रेन में 20 मिनट से लेकर 40 मिनट तक प्रभावित रही हैं। राष्ट्रपति की स्पेशल ट्रेन वृंदावन स्टेशन रोड पहुंचने के बाद अप लाइन में ट्रेनों का संचालन ठीक तरीके से किया जा रहा है। #🗞️25 सितंबर के अपडेट 🔴 #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
🛕बांके बिहारी मंदिर पहुंची राष्ट्रपति मुर्मू 🙏 - arechat பச TOP NEWS यूपी के मथुरा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन के कारण गुरुवार सुबह श्रद्धालु वृंदावन के बांके बिहारी के दर्शन नहीं कर सके। श्रद्धालुओं को मंदिर जाने के रास्ते से पहले ही रोक दिया। सुबह बांके बिहारी मंदिर और उसके मार्ग पर सन्नाटा पसरा रहा। arechat பச TOP NEWS यूपी के मथुरा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन के कारण गुरुवार सुबह श्रद्धालु वृंदावन के बांके बिहारी के दर्शन नहीं कर सके। श्रद्धालुओं को मंदिर जाने के रास्ते से पहले ही रोक दिया। सुबह बांके बिहारी मंदिर और उसके मार्ग पर सन्नाटा पसरा रहा। - ShareChat
#🔯वास्तु दोष उपाय #💰धन के लिए वास्तु टिप्स🔯 #🔯ज्योतिष #ज्योतिष-वास्तु टिप्स 🔱 ## 🏡वास्तुशास्त्र टिप्स 🏕 घर में कभी खुली न रखें ये 4 चीजें, सुख-समृद्धि को लग जाएगा ग्रहण
🔯वास्तु दोष उपाय - ShareChat
00:21
#💣यूक्रेन वॉर का The End❗ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें रूस के साथ युद्ध समाप्त करने का अच्छा मौका दिख रहा है क्योंकि यूक्रेन ने 30 दिन के अंतरिम युद्धविराम के लिए अमेरिका के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार को कहा कि रूस को संयुक्त राज्य अमेरिका और यूक्रेन द्वारा प्रस्तावित 30-दिवसीय युद्धविराम समझौते को स्वीकार करना चाहिए। #🆕 ताजा अपडेट #📢17 मार्च के अपडेट 📆
💣यूक्रेन वॉर का The End❗ - echat TOP NEWS जेलेंस्की बोले- युद्ध समाप्त करने का अच्छा मौका आया; मैक्रों ने कहा- रूस को स्वीकार चाहिए युद्धविराम करना echat TOP NEWS जेलेंस्की बोले- युद्ध समाप्त करने का अच्छा मौका आया; मैक्रों ने कहा- रूस को स्वीकार चाहिए युद्धविराम करना - ShareChat