वसंत पंचमी || सरस्वती पूजाकी शुभकामनाएं
खिल उठता है कण-कण प्रकृति का
ऋतुराज वसंत है पधारे आंगन में
चलो करे ऋतुराज वसंत का स्वागत हर्षोल्लास से
चारों तरफ हरियाली है छाई
पतझड़ खत्म हुआ
चारों ओर रंग-बिरंगे फूल है खिले
नयी शाखाएं है खिली पेड़ों पर
किसानों के मन में खुशियाँ हैं लायी
जाती हुई सर्दियां, बड़े होते दिन,
गुनगुनी धूप धीरे-धीरे तेज हो गयी है
खेतों में हरियाली है छाई
किसानो के मन मे खुशियाँ लायी
नयी उमंग तथा नयी चेतना है लायी
वसंत पंचमी को ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती का जन्मदिवस माना जाता है।
चलो करे मां सरस्वती की वंदना कर उनसे
और अधिक ज्ञानवान होने की प्रार्थना करे
कलाकारों का तो कहना ही क्या?
चाहे वे कवि हों या लेखक, गायक हों या वादक, नाटककार हों या नृत्यकार, वह अपने दिन का प्रारम्भ उपकरणों की पूजा और मां सरस्वती की पूजा से ही शुरू करते है।
ऋतुराज वसंत है पधारे आंगन में खुशियां है आयी अनंत है प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन सबका
जैसे जीवन में आए सदा बहार है
बसंत पंचमी की हार्दिक सुभकामनाये सभी को॥
#🪔बसंत पंचमी की शुभकामनाएं🙏🌸 #🙏🏻मां सरस्वती 🌺