#😮बांग्लादेशी खिलाडी SRK की टीम से बाहर🗞️ BCCI ने शाहरुख खान की IPL टीम KKR को बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को टीम से हटाने का निर्देश दिया है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हिंसा की वजह से उन्हें हटाने की मांग उठ रही थी।
#ShahRukhKhan #BCCI #Bangladesh #KKRControversy #MustafizurRahman
#😮बांग्लादेशी खिलाडी SRK की टीम से बाहर🗞️ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्देश देते हुए कहा है कि वह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज कर दे। बीसीसीआई ने ये फैसला मौजूदा हालात को देखते हुए लिया है क्योंकि पूरे देश में इस समय बांग्लादेश के खिलाफ माहौल है जहां लगातार हिंदूओं को टारगेट किया जा रहा है।
रहमान को कोलकाता ने दिसंबर में हुई मिनी नीलामी में 9.20 करोड़ रुपये की कीमत देकर खरीदा था। बांग्लादेश में मौजूदा माहौल को देखते हुए भारत में उसके खिलाफ माहौल बना और कई लोगों ने शाहरुख खान पर राष्ट्रीय हित को दरकिनार करने के आरोप लगाए। रहमान का इसी कारण विरोध हो रहा था जिसके बाद बीसीसीआई का ये फैसला आया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में बीसीसीआई सचिव के हवाले से इस बात की जानकारी दी है।
#BCCI #KKR #MustafizurRahman
#😮इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान🏏 Congratulations on an outstanding international career, Uzzie 👏 🇦🇺
#Cricket #UsmanKhawaja #KayoSports
#🏏इंग्लैंड की 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीत🏆 England pull off a stunning comeback to take their first Test win in Melbourne since 2010 🤩
#WTC27 | #AUSvENG
#🏅वैभव सूर्यवंशी को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित ताजपुर समस्तीपुर बिहार के लाल 14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय वीर बाल पुरस्कार से सम्मानित किया।🤝
आज का दिन हमसब के किए गौरवपूर्ण है आज वैभव के कारण *समस्तीपुर ताजपुर* का नाम को देश स्तर पर ख्याति मिल रही है...
हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं वैभव और आगे बढ़ते रहो
Sanjeev Sooryavanshi
#VaibhavSuryavanshi
#biharcricketassociation
#TeamIndia
#bcci
#🏅वैभव सूर्यवंशी को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को मिला वीर बाल पुरस्कार, 14 साल के वैभव क्रिकेट में अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। अंडर-19 वर्ल्ड-कप में वैभव ने सबसे ज्यादा छक्के मारे थे।
#cricketnews #indiancricket #VaibhavSuryavanshi #cricket #viralvideoシ #viralvideo #flypシ #foryouシ #facebookviral #rastriyaswatantraparty #indian #TATAIPL











