#🙏जय माता दी📿 #🙏 माँ वैष्णो देवी #🙏 देवी दर्शन🌸 #🔱शक्तिपीठ 🛕 #🙏 प्रेरणादायक विचार में पांचवा दिन मां स्कन्दमाता का होता है. देवी स्कंदमाता को सफेद रंग अत्यंत पसंद है जो शांति और सुख का प्रतीक है. मां का यह स्वरूप भी शांति और सुख का अनुभव कराता है. ऐसा माना जाता है कि मां स्कन्दमाता के पूजन से मोक्ष के द्वार भी खुल जाते हैं.