#🙏 प्रेरणादायक विचार #👌 अच्छी सोच👍 #👫 हमारी ज़िन्दगी #✍️ जीवन में बदलाव #☝ मेरे विचार
https://youtube.com/watch?v=ZY1aD15znfI&si=0hg8iS4ODxScVOPt #👍मोटिवेशनल कोट्स✌ #☝ मेरे विचार #🙏 प्रेरणादायक विचार #👌 अच्छी सोच👍 #✍ आदर्श कोट्स
प्रार्थना सुबह, मदद शाम को! बधावड़ गाँव ने जब सुबह मदद की गुहार लगाई, तो उन्हें भी यकीन नहीं हुआ कि शाम होने तक राहत सामग्री उनके दरवाज़े पर होगी। 12 घंटे से भी कम समय में संत रामपाल जी महाराज ने 3000 फीट पाइप, 5 शक्तिशाली मोटरें और 2 समर्सिबल पंप भेजकर साबित कर दिया कि सच्ची सेवा में एक पल की भी देरी नहीं होती।
♦️ #🙏सुविचार📿 #😇 जीवन की प्रेरणादायी सीख #🙏 प्रेरणादायक विचार #👌 अच्छी सोच👍 #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान
#❤️जीवन की सीख #👍मोटिवेशनल कोट्स✌ #☝अनमोल ज्ञान #🙏 प्रेरणादायक विचार #👌 अच्छी सोच👍
अन्नपूर्णा मुहिम बना सहारा | SA News Chhattisgarh
जशपुर | 01-10-2025: जिले के ग्राम जामचुवा, तहसील कुनकुरी में संत रामपाल जी महाराज द्वारा संचालित अन्नपूर्णा मुहिम ने एक जरूरतमंद परिवार के जीवन में नई उम्मीद मिली है। इस परिवार में 78 वर्षीय भुलन गिरी और उनके 18 वर्षीय दिव्यांग नाती विरेन्द्र गिरि शामिल हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है महज ₹500 की पेंशन ही एकमात्र आय का स्रोत है, जिससे उनका गुजारा मुश्किल से होता है। भुलन गिरी की पत्नी का एक वर्ष पूर्व निधन हो चुका है, बेटे नहीं हैं और दोनों बेटियां विवाह के बाद संपर्क में नहीं हैं। छोटी बेटी ने पहले पति के निधन के बाद पुनः विवाह कर लिया और अपने पैरालिसिस से पीड़ित बेटे की सुध लेने भी नहीं आती। अब उस बच्चे की परवरिश और देखभाल का पूरा जिम्मा अकेले नाना ही उठा रहे हैं।
परिवार के पास 5 एकड़ शासकीय जमीन है, जो जंगल से घिरी पत्थरीली और बंजर है। खेती योग्य न होने के कारण वहां कोई फसल नहीं होती। उम्र और असहनीय कमर दर्द के कारण वे अब काम करने में असमर्थ हो चुके हैं। ऐसे कठिन हालात में जब परिवार पूरी तरह निराश था, तभी उन्होंने पड़ोसी के मोबाइल में संत रामपाल जी महाराज का वीडियो देखकर नजदीकी संत रामपाल महाराज जी के अनुयाई से संपर्क किया और अपनी स्थिति बताई।
जानकारी मिलते ही अन्नपूर्णा मुहिम की टीम मौके पर पहुंची और इस असहाय परिवार को राहत सामग्री निःशुल्क प्रदान की। टीम ने उन्हें 6x4 का तखत, चटाई, बड़ी मच्छरदानी, व्हीलचेयर, दो बेडशीट, कपड़ों के दो-दो सेट, डब्बा, चप्पल, कमर दर्द के लिए बेल्ट और दवाईयां भी प्रदान की। अन्नपूर्णा मुहिम की टीम ने बताया कि संत रामपाल जी महाराज की ओर से यह सहायता इनको आजीवन मिलती रहेगी, जब तक वे स्वयं आत्मनिर्भर नहीं हो जाते।
गांव के सरपंच और लोगों ने भी अन्नपूर्णा मुहिम के इस मानवीय कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस सेवा ने जरूरतमंदों तक वास्तविक सहायता पहुंचाकर समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
#AnnapurnaMuhim #SantRampalJiMaharaj #Seva #Chhattisgarh #Jashpur #Humanity #SatlokAshram #SANewsChhattisgarh #SANewsChannel #👌 अच्छी सोच👍 #✍️ जीवन में बदलाव #👫 हमारी ज़िन्दगी #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #🙏 प्रेरणादायक विचार
https://youtube.com/watch?v=3a8jAW9hjM4&si=7AzH8LJXGdfVhQKs #✍️ जीवन में बदलाव #👫 हमारी ज़िन्दगी #🙏सुविचार📿 #👌 अच्छी सोच👍
#🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #👌 अच्छी सोच👍 #👫 हमारी ज़िन्दगी #✍️ जीवन में बदलाव #🙏सुविचार📿
हादसे ने छीना परिवार का सहारा | SA News Chhattisgarh
रायपुर | 23-09-2025: अत्यंत गरीबी में जी रहे कृष्णा सागरवंशी जी का जनवरी 2025 में एक्सीडेंट हो गया था, जिससे उनके दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया और रॉड डाली गई। यह घटना है रायपुर के एक छोटे से गांव कुटेना के निवासी कृष्णा सागरवंशी जी की जिनके परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। एक एक्सीडेंट के बाद जिस माता पिता को सहारा बनना चाहिये था उसी ने अपने बेटे को ऐसे हालात में घर से निकाल दिया। एक्सीडेंट के बाद इलाज में सारी जमापूंजी खत्म हो गई।
घर से बेघर होने के बाद वे ससुराल में एक छोटे से कमरे में रहते हैं। पत्नी खिलेश्वरी सागरवंशी (उम्र 28 वर्ष) के कंधों में ही घर की जिम्मेदारी है। जिनकी मासिक आय ₹1000 है और उन्हें ₹1000 महतारी वंदन योजना से मिलती है। यह आय परिवार के लिए पर्याप्त नहीं है। उनके पास न जमीन, न पशुधन, न राशन कार्ड है और वे कच्चे चूल्हे पर खाना बनाते हैं। ऐसे बिगड़े हालत मे यह परिवार जीवन काटने को मजबूर थे।
जब इसकी खबर अन्नदाता संत रामपाल जी महाराज के पास पहुंची तो उन्होंने अन्नपूर्णा मुहिम सेवा के तहत परिवार के लिए जीवन यापन की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई जिसमें महीने भर की राशन सामग्री, कपड़े, बच्चों की शिक्षा के लिए किताबें, कॉपियां और जूते शामिल थे। साथ ही यह आश्वासन दिया गया है कि परिवार के सशक्त होने तक संत रामपाल जी महाराज अपने बच्चों की तरह उपरोक्त परिवार की सहायता करते रहेंगे। लाभार्थी परिवार ने कहा कि परमात्मा ने उनकी पुकार सुनी इसके लिए वह अत्यंत आभारी है, ग्रामीणों ने कहा कि हमने ऐसे कई संत देखे हैं जो हमेशा लेने आते हैं लेकिन पहला संत देखा जो जरूरतमंद लोगों को दान दे रहे हैं।
संत रामपाल जी महाराज ने ठानी है, हर गरीब की भूख मिटानी है।
#SANewsChhattisgarh #SANewsChannel #Chhattisgarh #SANewsCG #AnnapurnaMuhim #SantRampalJiMaharaj #Seva #Humanity #HelpPoor #SocialService #FoodForAll
#🙏कर्म क्या है❓ #📖जीवन का लक्ष्य🤔 #👍मोटिवेशनल कोट्स✌ #😇 जीवन की प्रेरणादायी सीख
एक संत की दया ने जगाई उम्मीद जब ढाड़ गाँव अपनी डूबती फसलों को देखकर उम्मीद खो चुका था, तब संत रामपाल जी महाराज की मदद एक वरदान बनकर आई। उन्होंने न केवल गाँव को आपदा से उबारा, बल्कि उनमें भविष्य के लिए एक नया विश्वास भी जगाया।
#👫 हमारी ज़िन्दगी #👌 आत्मविश्वास #🌸पॉजिटिव मंत्र #✍️ जीवन में बदलाव #✍ आदर्श कोट्स
#😵टाइम पास #😝 पकाऊ पोस्ट्स👻 #😛 व्यंग्य 😛 #😂 फनी स्टेटस वीडियो #😉 और बताओ