*_बंगाल में SIR अभियान रोज़ नई आग उगल रही है !!*
*_घर-घर पहुंचते ही BLO को जो मिल रहा है , उससे दिल्ली तक हिल गई है , एक ही फोटो से 17-17 वोटर कार्ड , मृत हुई औरतें 2024 में भी वोट डाल रही थीं , 90 साल की बुढ़िया का फोटो 25 साल के जवान लड़के ने लगा रखा था !!*
*_चुनाव आयोग द्वारा इस्तेमाल किए गए AI फेशियल रिकग्निशन ने तो कमाल कर दिया , एक ही क्लिक में सैकड़ों डुप्लीकेट पकड़ लिए जा रहे हैं !!*
*_यानि एक ही फोटो में अलग - अलग नाम और अलग - अलग जगहों पर वोटिंग हुआ करती थी !!*
#🗞️पॉलिटिकल अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🛕राम मंदिर के शिखर पर लहराया धर्म ध्वज 🚩 #SIR जरूरी है #पश्चिम बंगाल चुनाव 2026