कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का किया गया शुभारंभ
गोपीगंज नगर के गिराई मे आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश शोभायात्रा के साथ किया गयाl राधा कृष्ण मंदिर सोनिया तालाब से धूमधाम के साथ निकाली गई शोभायात्रा मे शामिल नर नारी कलश के साथ पूरे नगर का भ्रमण कियाl पहले दिन श्रीमद भागवत महात्म्य कथा का चित्रण किया कहा कि कलयुग मे श्रीमद् भागवत महा पुराण का श्रवण कल्पवृक्ष से बढ़कर है, कल्प वृक्ष मात्र अर्थ, धर्म और काम ही दे सकता है मुक्ति और भक्ति नही दे सकता है लेकिन श्रीमद् भागवत तो दिव्य कल्पतरु है यह अर्थ धर्म काम के साथ भक्ति और मुक्ति प्रदान करके जीव को परम पद प्राप्त कराता है, कथा श्रवण से दिव्य ज्ञान की प्राप्ति हो जाती है l
गिराई मे दो बजे से पांच बजे तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया हैl कथा के पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें शामिल नर नारी भक्ति भाव के बीच सर पर कलश लेकर ज्ञानपुर रोड,सदर मोहाल पश्चिम मुहाल ,खडहट्टी मोहाल ,मिर्जापुर रोड राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ी चौराहा अंजही मोहाल होते हुए कथा स्थल पर पहुची जहा विधि विधान से पूजन अर्चन किया गयाl पहले दिन भागवत पूजन के उपरांत भागवत कथा महात्म्य की कथा सुनाया l कलश यात्रा में रथ पर सवार बाल व्यास आयुष जी महाराज के साथ मुख्य यजमान संजय कुमार उमर, अशोक कुमार उमर ,सुनीता देवी,रीना देवी ,नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, सचिदानंद अग्रहरि, रमेश कौशल ,लवकुश कुमार उमर ,नंदनी देवी,किशनलाल उमर,प्रज्ञा गुप्ता, कन्हैयालाल उमर ,तनु उमर ,विष्णु गुप्ता, काजल गुप्ता सहित काफी संख्या में महिलाएं पुरुष शामिल थीl #🆕 ताजा अपडेट
पूजन सामग्री की खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़ लिया व्रत का संकल्प
रामपुर गंगा घाट पर आज अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ देगी व्रती महिलाए
सूर्य उपासना व लोक आस्था के चार दिवसीय महा पर्व पर गोपीगंज नगर व ग्रामीण क्षेत्रों मे उत्साह देखा गयाlडाला छठ के दूसरे दिन रविवार को पूजन सामग्री फल आदि की खरीदारी के लिए जहां बाजार मे भीड़ उमड़ पड़ी वही पूजन सामग्री की खरीदारी के साथ घरों मे खरना का प्रसाद बनाया गयाl प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही स्नान ध्यान कर महिलाओं ने व्रत का संकल्प लियाl सोमवार को व्रती महिला तालाब सरोवर व गंगा घाट पर अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य देगीlमहापर्व डाला छठ के मद्दे नजर नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों मे फल फूल,सूप,दौरी आदि की दुकाने सजाई गई थी दुकानों पर सुबह से फल आदि की खरीदारी के लिए लोग पहुंचने लगे थे समय के साथ भीड़ भी बढ़ती गई सायंकाल तक चली खरीदारी के दौरान नगर मे जाम की स्थिति बनी रहीl पर्व पर मौसमी फलो के साथ दुकानों पर अन्य दर्जनो किस्म के फल से सजे दुकानों पर लोगो ने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी कीl #🆕 ताजा अपडेट
राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रेलर मे भिड़ा ट्रक युवक की मौत सकुशल बचा चालक
गोपीगंज कोतवाली के गिराई पावर हाउस के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के दक्षिणी लेन पर रविवार को भोर मे आगे जा रहे ट्रेलर मे टकरा जाने से ट्रक के 20 वर्षीय युवक टुन्नी की मौत हो गई,और चालक शानू सुरक्षित बच गया मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l
घटना के बारे बताया जाता है कि बिहार से एक ट्रक यूपी 78 डी जी सिमेंट लादकर कौशांबी जा रहा था ओवरटेक करने के प्रयास में आगे जा रहे ट्रेलर मे टकरा गया,घटना मे ट्रक का अगला हिस्सा जहा क्षतिग्रस्त हो गया वही केबिन मे आराम कर रहे टुन्नी निवासी मेडवन कन्नौज की जहां मौके पर ही मौत हो गई वही चालक शानू निवासी औरंमपुर तांबी बिल्लौर सुरक्षित बच गया, तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुच गए और पुलिस को सूचना दे दी मौके पर फायर ब्रिगेड व क्रेन के साथ पहुची पुलिस केबिन मे फसे खलासी को जब तक बाहर निकालती तबतक उसकी मौत हो गई थीlपरिजनो को सूचना देकर पुलिस शव को कब्जे में ले लिया l चालक के मुताबिक मृतक खलासी नही था वह उसका रिश्तेदार था शौकिया घूमने के लिए ट्रक मे चल दिया था,बताया कि आगे जा रहा ट्रेलर का चालक अचानक ब्रेक ले लिया जिससे उसकी ट्रक भिड़ गई l #🆕 ताजा अपडेट
बुनाई करते समय ट्रेप्टेड मशीन में उतरा करेंट बुनकर की हुई मौत
गोपीगंज कोतवाली के लालानगर में ट्रेप्टेड कालीन बुनाई करते समय मशीन में करेंट उतरने से बुनकर हंसराज यादव 24 वर्ष की मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जाता है गांव निवासी जवाहिर यादव का पुत्र हंसराज यादव उर्फ गुल्ली भोर में गांव के ही एक ट्रेप्टेड लूम पर जहां वह बुनाई का कार्य करता था बुनाई करने गया था,मशीन से कालीन बुनाई शुरु किया था इस दौरान उसे करंट लग गया जिससे झुलस गया उसे अस्पताल ले आया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया,परिजनों के मुताबिक उक्त मशीन में विद्युत करेंट उतर गया और युवक गम्भीर रूप से झुलस गया यह पूरी घटना लगभग साढ़े पाँच बजे भोर की बताई गई। झुलसे युवक को अन्य बुनकर आनन फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सक मृत घोषित कर दिए, और पुलिस को घटना का मेमो भी हास्पिटल से भेज दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन हास्पिटल पहुच गए जहां होनहार युवक के मौत की जानकारी पर परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा और रो रो बुरा हाल रहा। बताया जाता है मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था मृतक के दो पुत्र भी है। #🆕 ताजा अपडेट
दीपोत्सव मे बच्चों ने सजाई आकर्षक दीप, थाली व रंगोली
रंगोली मे आपरेशन सिंदूर रहा विशेष आकर्षण का केंद्र
गोपीगंज नगर के फूलबाग ज्ञानपुर रोड स्थित डोनिव पब्लिक स्कूल में धनतेरश के मौके पर शनिवार को दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया,जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कियाlकक्षा तीन से आठवीं तक के बीच में दीप थाली,कक्षा 5 से 10 के बीच में कलश दीप कक्षा 9 से 12 के बीच में आकर्षक दिया बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाl बच्चों के बीच आकर्षक एवं सामाजिक संदेश देने वाले रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।रंगोली में बच्चों ने आकर्षक रंगो से आपरेशन सिंदूर,पर्यावरण ,नारी सशक्तिकरण, विकसित भारत, सोशल मीडिया समुद्र मंथन,बेटी बचाओ,स्वच्छता अभियान एवं पारंपरिक रंगोली का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष चतुर्वेदी ने बच्चों के बने हुए रंगोली,दीप थाली एवं अन्य कलाकृतियों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा घर पर सावधानी पूर्वक दिवाली मनाने, पटाखे का उपयोग न करने संदेश दिया।इसके पूर्व विद्यालय के प्रबंधक रतन शंकर जायसवाल ने लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, दिवाली के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों के द्वारा बनाई गई सभी प्रस्तुतियां अपने आप में प्रशंसनीय है उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में भारतीय संस्कृति एवं पर्वों की पारंपरिक जानकारी मिलती है तथा इससे बच्चों में अच्छे संस्कार की नींव पड़ती है इसके अलावा हमारी प्राचीन परंपराओं की जानकारी धरोहर के रूप में सुरक्षित रहती है। विजेताओं में दीपथाली प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम रहने वाली माही मिश्रा,शिवांश,द्वितीय स्थान पर यशीम श्रीवास्तव ,श्रेयांश सिंह, आस्था गिरी तृतीय स्थान पर प्रांजल चौधरी,जैनब फातिमा ,प्रताप श्रीवास्तव थे। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 11 प्रथम कक्षा नौ द्वितीय कक्षा बारह तृतीय रहा।सांत्वना पुरस्कार कक्षा 10 को प्राप्त हुआ।सभी विजेता बच्चों को प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर गोपीगंज के गणमान्य लोगों के अलावा सुशील तिवारी, शिवम पांडेय, अंजू यादव, प्रियंका श्रीवास्तव, मुकेश दुबे आदि थे। #🆕 ताजा अपडेट
ससजपा की बैठक आज 15 अक्टूबर को नारायणी कटरा मे #🆕 ताजा अपडेट
सर्व समाज जनहित पार्टी की एक आवश्यक बैठक 15 अक्टूबर बुधवार को सायंकाल तीन बजे कैंप कार्यालय नारायणी कटरा गोपीगंज में होगी,यह जानकारी जिला अध्यक्ष सिंटू शुक्ला ने दी कहा कि बैठक मे सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता में समय से उपस्थिति सुनिश्चित करेंl
संघ शताब्दी वर्ष पर नगर में निकले स्वयंसेवक किया पथ संचलन
नगर में गूंजे राष्ट्रभक्ति के स्वर, गणवेशधारी स्वयंसेवक रहे शामिल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नगर में एक भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। संघ की परंपरानुसार पूर्ण गणवेश में सजे स्वयंसेवकों ने नगर के प्रमुख मार्गों से होकर अनुशासन, एकता और राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया।
पथ संचलन की शुरुआत कबूतरनाथ मंदिर परिसर से हुई,नगर के अंजही मोहाल, खड़हट्टी,मिर्ज़ापुर रोड, जी.टी. रोड, सदर मोहाल,पश्चिम मोहाल होते हुए फूलबाग पहुचकर सम्पन्न हुआ। पथ संचलन के मार्ग में नगरवासियों द्वारा स्वागत किया गया एवं राष्ट्रभक्ति के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा।
कार्यक्रम के दौरान सनातन संस्कृति की गौरवशाली परंपराओं पर प्रकाश डाला गया तथा समाज को संगठित करने एवं समरसता के मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश दिया गया।
नगर पालिका द्वारा पथ संचलन मार्गों पर विशेष साफ-सफाई कराई गई एवं चुने का छिड़काव भी सुनिश्चित किया गया, जिससे आयोजन पूर्णतः सुव्यवस्थित एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न हो सका।
इस अवसर पर नगर संचालक अजय जी, नगर कार्यवाह अमित जी, समाज समरसता विभाग प्रमुख शिवप्रसाद जी, विशाल जी, कमलेश जी सहित नगर के अनेक गणमान्यजन एवं स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल संघ की शताब्दी को मनाना नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा,अनुशासन एवं सनातन मूल्यों के प्रति जागरूक करना रहा। #🆕 ताजा अपडेट
दशहरा भरत मिलाप सकुशल संपन्न होने पर नव युवक दल ने किया सम्मानित
गोपीगंज की प्राचीन रामलीला विजय दशमी व भरत मिलाप मेला सकुशल संपन्न होने के उपरांत शनिवार को नव युवक दल की ओर से अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया,शिव सावित्री लान मे आयोजित समारोह में मेले मे सराहनीय योगदान करने वाले जन प्रतिनिधि,संभ्रात जनों के साथ अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत कर अंग वस्त्रम भेट किया गयाl
कार्यक्रम में लोगों का आभार व्यक्त करते हुए नवयुवक दल के संरक्षक रामलाल अग्रवाल ने कहा कि आप सब के सहयोग और सराहनीय योगदान से पूर्व की भांति इस वर्ष भी नगर का प्राचीन और एतिहासिक मेला सकुशल संपन्न हो गया और यहा कि गंगा जमुनी तहजीब कायम रही इसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैंl इस मौके पर राज्य पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष सोहन लाल श्री माली, विधायक विपुल दुबे,अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल,पुलिस क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता,पूर्व प्रमुख दिनेश सिंह,संजय सिंह, घनश्याम दास गुप्ता चेयरमैन ज्ञानपुर, माबूद खान,शिव प्रसाद अग्रवाल, मदनलाल,रतन लाल अग्रहरि,व अन्य लोगों का स्वागत किया गयाl
इस मौके पर नव युवक दल के संरक्षक रामलाल अग्रवाल, रामलीला समिति के अध्यक्ष उमेश बघेल,राजेन्द्र पुष्पकार,श्रीकांत जायसवाल, संजय प्रताप सिंह बऊ,मुकेश अग्रवाल,प्रदीप गुप्त,अश्विनी अग्रवाल,प्रमोद अग्रवाल गुड्डू , शिव प्रकाश अग्रवाल,हाजी मुमताज,सत्यप्रकाश अग्रवाल गुड्डू,राकेश अग्रवाल,दामोदर अग्रहरि आदि रहेl संचालन शिवशंकर गुप्ता ने कियाl #🆕 ताजा अपडेट
भरत मिलाप में सहयोग पर पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह का नव युवक दल ने किया अभिनंदन
गोपीगंज नव युवक दल,भरत मिलाप समिति गोपीगंज का एक शिष्ट मंडल वाराणसी मे पूर्व विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) वाराणसी,चंदौली व भदोही क्षेत्र अरुण कुमार उर्फ बृजेश सिंह से उनके आवास पर मिलकर उनका अभिनंदन किया,भरत मिलाप कार्यक्रम में दिए गए सहयोग पर आभार व्यक्त किया और अंगवस्त्र भेंट कर तथा माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।
नव युवक दल के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल 'टुनटुन', राजेंद्र पुष्पकार,गोपीगंज नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल, संजय प्रताप सिंह 'बउ', प्रमोद अग्रवाल 'गुड्डू', शिव शंकर गुप्ता, पूर्व सभासद विन्देश गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, काशीनाथ गुप्ता, राज पुष्पकार आदि ने भरत मिलाप जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक आयोजन में सहयोग देने के लिए बृजेश सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि वे आगे भी समाजहित के कार्यों में अपना सहयोग इसी प्रकार देते रहेंगे। #🆕 ताजा अपडेट
गाजे बाजे के साथ विसर्जित की गई मां दुर्गा की विशाल काय प्रतिमा
गोपीगंज नगर के काली देवी मोहाल मे एतिहासिक पूजन पंडाल मे स्थापित प्रतिमा सोमवार की विधि विधान पूर्वक विसर्जित की गईlपूजन समिति द्वारा विसर्जन की शोभायात्रा निकाली गईl शोभा यात्रा मे शामिल लोग अबीर गुलाल उड़ाते हुए पूरे नगर का भ्रमण कियाl
मां सिंह वाहिनी श्रृंगार समिति शिवम क्लब द्वारा काली मोहाल मे तमिलनाडु के तिरु अन्नामलाई मंदिर के प्रतिरुप पूजा पंडाल मे मां दुर्गा की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई थीl पूर्व की भांति इस बार भी भरत मिलाप के उपरांत सोमवार को देर शाम प्रतिमा विसर्जन की शोभायात्रा निकाली गईl फूलों से सजाए गए वाहन पर अलग अलग प्रतिमा रखकर निकाली गई शोभा यात्रा मीरजापुर रोड, खड़हट्टी मोहाल अंजही मोहाल, पश्चिम मोहाल,सदर मोहाल राष्ट्रीय राजमार्ग ज्ञानपुर रोड होते हुए पुनः काली देवी पहुची जहा हनुमान गढ़ी तालाब में देर शाम प्रतिमा विसर्जित कर दी गईlविसर्जन की शोभायात्रा में शामिल लोग अबीर गुलाल उड़ाते और जयकारा लगाते हुए चल रहे थेlशोभायात्रा मे मां दुर्गा के दर्शन के लिए सड़को पर जहा लोग कतार बद्ध खड़े रहे वही मकान की छतो से पुष्प वर्षा की गई, शोभायात्रा मे गूंज रहे कैसे करी हम विदाई आदि गीत से लोग भावुक नजर आएl सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बड़ी संख्या में पुलिस व पी ए सी के जवान मुस्तैद रहेंlविसर्जन जुलूस मे राम कृष्ण खट्टू, मोहित बाबू,राजकुमार कौशल, विजय बरनवाल, आलोक, कुलदीप सिंह, विनय पाठक, विद्या सागर ,विराट,संन्नी गुप्ता,दीपक, शुभम,आशिष आदि शामिल रहे l #🆕 ताजा अपडेट







