#sat saheb ji संत रामपाल जी के 'किसान गौरव सम्मान' के दौरान महम चौबीसी खाप के प्रधान सुभाष गोयत ने कहा, 'जैसे हमने बुजुर्गों से सुना था दानवीर कर्ण और कृष्ण भगवान के बारे में, उन्होंने जो लकीर खींची थी दान में, वो संत रामपाल जी महाराज ने पीछे छोड़ दी। मैं तो महाराज जी के शिष्यों से एक बात और कहूंगा कि जैसे बाढ़ का पानी उतारा है न, ज्ञान की गंगा और गांवों में नूए बहा दें महाराज जी, ताकि मानव जीवन का कल्याण हो सके।'