K Ramesh Dubey
ShareChat
click to see wallet page
@krameshdubey
krameshdubey
K Ramesh Dubey
@krameshdubey
l Love ❤ Share Chat
#🔥लोगों के लिए 📝🔔 #🤘My Status😎
🔥लोगों के लिए 📝🔔 - ShareChat
00:09
#राम मंदीर ध्वजा रोहन🚩🚩🚩 राम रामेति रामेति, रमे रामे मनोरमे। 500 वर्षों के इंतज़ार के बाद आज अयोध्या धाम में मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज (धर्म ध्वज) फहराया जाएगा, यह क्षण केवल दर्शन का नहीं, बल्कि हमारे सनातन गर्व के पुनर्जागरण का प्रतीक है। रामलला के चरणों में नतमस्तक होकर, इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनना हम सभी के लिए सौभाग्य है। #ram #ayodhya #ayodhyarammandir🚩
राम मंदीर ध्वजा रोहन🚩🚩🚩 - ShareChat
00:39
#राम मंदीर ध्वजा रोहन🚩🚩🚩 अयोध्या में आज इतिहास रचेंगे PM मोदी: प्राण प्रतिष्ठा के 673 दिन बाद 161 फीट ऊँचे शिखर पर फहरेगी धर्मध्वजा; 7 हजार लोगों की मौजूदगी में ध्वजारोहण, रामनगरी 1000 क्विंटल फूलों से सजी #Ayodhya #RamMandir #DhvajAarohan #PMModi =========================== अयोध्या के लिए आज का दिन आध्यात्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से बेहद खास होने जा रहा है। श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पूरे 673 दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वजा फहराएंगे। दोपहर 12:30 बजे PM मोदी के एक बटन दबाते ही 2 किलो वजनी केसरिया ध्वजा मंदिर के 161 फीट ऊँचे शिखर पर लहराने लगेगी। इस क्षण के साथ ही मंदिर को पूर्णता प्राप्त माना जाएगा। समारोह के दौरान करीब 7 हजार लोग उपस्थित रहेंगे। ध्वजारोहण से पहले PM मोदी साकेत कॉलेज से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक 1.5 किमी लंबा भव्य रोड शो करेंगे। रामपथ के 1 किलोमीटर हिस्से को आठ जोन में बाँटा गया है। हर जोन में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में थालियां, आरती और पुष्पमालाएं लेकर प्रधानमंत्री की अगुवाई करेंगी, जिससे पूरा मार्ग आध्यात्मिक स्वागत का अद्भुत दृश्य पेश करेगा। अयोध्या शहर इस कार्यक्रम से पहले दिव्य रूप ले चुका है। नगरी को लगभग 1000 क्विंटल फूलों से सजाया गया है—लिली, ऑर्किड, ट्यूलिप, गेंदा, गुलाब और विदेशी फूलों की महक ने पूरी रामनगरी को स्वर्ग सा सौन्दर्य प्रदान किया है। सोमवार को CM योगी आदित्यनाथ और RSS प्रमुख मोहन भागवत भी राम मंदिर पहुंच चुके हैं। कार्यक्रम में उद्योग जगत, साहित्य, खेल, सिनेमा और आध्यात्मिक दुनिया की हस्तियों सहित लगभग 1 हजार VVIP मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा उन 100 दानदाताओं को भी विशेष निमंत्रण भेजा गया है, जिन्होंने राम मंदिर निर्माण में 2 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान दिया था। लेकिन शंकराचार्यों को बुलाया नहीं गया। इसी तरह अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद को भी निमंत्रण नहीं मिला। उन्होंने कहा—“अगर बुलाते तो मैं नंगे पैर दौड़कर जाता।” धर्मध्वजा की संरचना अपने आप में अनोखी है। इसे इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि भयंकर तूफानों में भी इसका कुछ नहीं बिगड़ेगा। हवा की दिशा बदलने पर यह अपने आप बिना उलझे मुड़ जाएगी। ध्वजदंड पर 21 किलो सोना मढ़ा गया है और यह इतनी ऊँचाई पर स्थापित होगा कि 4 किलोमीटर दूर से भी धर्मध्वजा साफ नजर आएगी। इससे पहले सुबह CM योगी हेलीपैड पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्थाओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 9:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे, जिसके बाद पूरे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। चित्र - काल्पनिक
राम मंदीर ध्वजा रोहन🚩🚩🚩 - ShareChat
#राम मंदीर ध्वजा रोहन🚩🚩🚩 सप्तपुरियों में श्रेष्ठ श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के कर-कमलों से भव्य भगवा ध्वज का आरोहण होने जा रहा है। सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का यह दिव्य संदेश पूरे भारतवर्ष में अदम्य आध्यात्मिक आत्मिक ऊर्जा का संचार कर रहा है। करोड़ों रामभक्तों की आस्था, तपस्या और प्रतीक्षा आज एक नए शिखर पर प्रतिष्ठित होने जा रही है। राष्ट्र आज राममय है, धर्ममय है…
राम मंदीर ध्वजा रोहन🚩🚩🚩 - ShareChat
00:23
#राम मंदीर ध्वजा रोहन🚩🚩🚩 सप्तपुरियों में श्रेष्ठ श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के कर-कमलों से भव्य भगवा ध्वज का आरोहण होने जा रहा है। सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का यह दिव्य संदेश पूरे भारतवर्ष में अदम्य आध्यात्मिक आत्मिक ऊर्जा का संचार कर रहा है। करोड़ों रामभक्तों की आस्था, तपस्या और प्रतीक्षा आज एक नए शिखर पर प्रतिष्ठित होने जा रही है। राष्ट्र आज राममय है, धर्ममय है…
राम मंदीर ध्वजा रोहन🚩🚩🚩 - ShareChat
00:18
#राम मंदीर ध्वजा रोहन🚩🚩🚩 अवधपुरी मम पुरी सुहावन… भगवान राम की अयोध्या देख क्यों न देवता भी लालायित हों। माननीय प्रधानमंत्री जी के आगमन से पहले सजी अयोध्या कितनी दिव्य-भव्य लग रही है। श्री सीतारामचंद्रार्पण ! नगरसेवकों को साधुवाद। #RamJanambhoomi
राम मंदीर ध्वजा रोहन🚩🚩🚩 - ShareChat
00:18
राम मंदिर में ध्वजारोहण... . . . . #rammandir #ayodhya #ayodhyarammandir #📢25 नवंबर के अपडेट 🗞️ #📢 ताजा खबर 📰 #राम मंदीर ध्वजा रोहन🚩🚩🚩
📢25 नवंबर के अपडेट 🗞️ - ShareChat
00:17
राम मंदिर में ध्वजारोहण महाराज श्री का विशेष संदेश . . . . #rammandir #ayodhya #ayodhyarammandir #🤘My Status😎 #📢 ताजा खबर 📰 #📢25 नवंबर के अपडेट 🗞️
🤘My Status😎 - ShareChat
00:22
#🔥लोगों के लिए 📝🔔 #🤘My Status😎
🔥लोगों के लिए 📝🔔 - ShareChat
00:07