महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगी मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना।
इसके तहत हर परिवार की एक महिला को रोजगार के लिए 2 लाख 10 हजार रुपये तक की आर्थिक मदद दी जा रही है।
पहले चरण में 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10- 10 हजार रुपये पहुंच चुके हैं। बाकी महिलाओं के खातों में रुपये भेजने की प्रक्रिया जारी है।
#🙏jay मिथिला jay मैथिली 🙏 #दरभंगा न्यूज़ #जिला -दरभंगा #दरभंगा स्पेशल #अपना मिथिला