#😂 फनी स्टेटस वीडियो #😁फनी वीडियो📽 #😂funny जोक्स वीडियो 📽 #😝 पकाऊ पोस्ट्स👻 #😜 मीम्स अड्डा
#💓 मोहब्बत दिल से #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #🖋कहानी: टूटे दिल की💔 #🎶भोजपुरी गाने
खुली थी चौखट दिल की वो कभी बताकर नही गया
किस मसले में थी शिकायत वो जताकर नही गया
हां थोड़ा सा खफा था मैं भी उसकी बेरूखियों से
गलतफहमिंया इस दिल की वो मिटाकर नही गया
कैसे कह दूं कि फरेब था झूठ था उसकी बातों मे
सारे झूठ नही थे पर कुछ वादे वो निभाकर नही गया
हां एक लकीर जरूर खींची थी उसने दरमियां हमारे
किसी मझधार मे मुझे कभी वो फंसाकर नही गया
कैसे छोडा जाता है किसी को बिना मुजरिम बने ही
बस यही टीस है कि यही बात वो सिखाकर नही गया!!
#💓 मोहब्बत दिल से #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #🖋कहानी: टूटे दिल की💔
लाखों दर्द सही
*पर एक सुकून तो है,,!!
तुम मेरी किस्मत में भले न हो
*पर हमारा इश्क जुनून तो है,,!!
#💓 मोहब्बत दिल से #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #🖋कहानी: टूटे दिल की💔
तुम्हारे हमारे दरमियान ख़ामोशी है,
मगर इश्क़ का ख़ुमार रहता है,
अल्फ़ाजों में बेशक हैं फ़ासले मगर,
नज़रों में बेहद प्यार रहता है।
#💓 मोहब्बत दिल से #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #🖋कहानी: टूटे दिल की💔
तेरी यादों के दरिया से, हम निकल नहीं पाएँ
तेरे बिना तो दो कदम भी, हम चल नहीं पाएँ
तू छोड़ के गया था, हम हैं आज भी वैसे ही
ज़माने के जैसे खुद को, हम बदल नहीं पाएँ
मिला जब तेरा साथ, साँतवें आसमाँ पर थे
तेरे बाद ऐसे गिरे, फिर हम सँभल नहीं पाएँ
अब ये मेरी जिंदगी, मौत की दुआएँ माँगती
जिसमें तू ना हो, एक वो हम कल नहीं पाएँ
बयाँ करें अपना दर्द, तकलीफ़, आँसू
अभी लिख कोई ऐसी, हम ग़ज़ल नहीं पाएँ।
#💓 मोहब्बत दिल से #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #🖋कहानी: टूटे दिल की💔
दुख दर्द के मारो से मेरा जिक्र ना करना
घर जाओ तो यारो से मेरा जिक्र ना करना
फूलों के नशेमन मे रहा हूं मै सदा
देखो कभी खारो से मेरा जिक्र ना करना
शायद ये अंधेरे ही मुझे राह दिखाए
अब चांद सितारो से मेरा जिक्र ना करना
वो शख्स मिले तो उसे हर बात बताना
तुम सिर्फ इशारो से मेरा जिक्र ना करना...!!
#💓 मोहब्बत दिल से #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #🖋कहानी: टूटे दिल की💔
कुछ अधूरी ख्वाहिशों का सिलसिला है ज़िंदगी,
हर मोड़ पर ठहरकर खुद से ही लड़ती है ज़िंदगी
हँसी के पीछे छुपे कई अनकहे से दर्द हैं,
भीड़ में रहकर भी तन्हा-सी चलती है ज़िंदगी
जो चाहा था, वो कभी मिला नहीं पूरा, जो मिला,
उसे संभालते-संभालते थकती है ज़िंदगी
हर सपने की कीमत आँसुओं से चुकाई है,
तभी तो खामोशी में भी बहुत कुछ कहती है ज़िंदगी
आज भी दिल किसी उम्मीद पर ठहरा हुआ है,
शायद इसी इंतज़ार में आगे बढ़ती है ज़िंदगी..
#💓 मोहब्बत दिल से #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #🖋कहानी: टूटे दिल की💔
बिखर जाते हैं तबाह हुए जाते है
हवाएँ गर्म है हम धुआँ हुए जाते है
शौर इतना है कि धड़कने सुनती ही नही
लफ्ज़ गुम है हम बेजुबां हुए जाते है
बनते जाते है इस भीड का हिस्सा हम भी
भीड के दरम्यान तन्हा हुए जाते है
नेकियाँ करने को निकलते है घर से
फितरत देख जमाने की बदगुमां हुए जाते है ..!!
#💓 मोहब्बत दिल से #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #🖋कहानी: टूटे दिल की💔
सब हों और तुम ना हो ,,
कुछ कमी सी लगती है !!
तुम हो और कोई ना हो ,,
जन्नत जमीं पर लगती है!!
#💓 मोहब्बत दिल से #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #🖋कहानी: टूटे दिल की💔
सब हों और तुम ना हो ,,
कुछ कमी सी लगती है !!
तुम हो और कोई ना हो ,,
जन्नत जमीं पर लगती है !!



