#💓 मोहब्बत दिल से #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #🖋कहानी: टूटे दिल की💔
सता कर इश्क ने हमको किया मरहूम सफ़र से।
चला जाता ही नहीं हमसे_ कदम भर तेरे दर से।
चलेंगे हां! मगर फिर भी_ है चाहत तेरी दिलवर,
चले गर ना घड़ी भर यूँ तो गुजर जायेंगे उमर से।
तेरी यादों के सफ़र पे हम गुजारेंगे अखत जीवन,
बनिस्पत इश्क_ सच है ना उभर पायेंगे असर से।
#💓 मोहब्बत दिल से #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #🖋कहानी: टूटे दिल की💔
कहीं तो बंधे होंगे हमारे ,,,
नसीब के धागे उनसे,वरना !!
आखिर इतनी बड़ी दुनियां में ,,,
हम, उनसे ही क्यों टकराते !!
#💓 मोहब्बत दिल से #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #🖋कहानी: टूटे दिल की💔
खूबसूरत तो वो शक्स मुझे बाद में लगा था ,
सबसे पहले मुझे उसके किरदार से मोहब्बत हुई ..
1️⃣0️⃣0️⃣✅
#💓 मोहब्बत दिल से #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #🖋कहानी: टूटे दिल की💔
दिल के "सहन" में,
नजर आऊँगा जब भी पुकारोगी..
मुस्कुरा कर तुम जब,
मेरे टूटे फूटे शब्दों को निहारोगी....
#💓 मोहब्बत दिल से #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #🖋कहानी: टूटे दिल की💔
ये सर्द हवाएँ कह रही है,
तुझे गले से लगा लूँ...
छूप जाऊँ तेरी बांहों में,
और दुनिया को भुला दूं...!!
#💓 मोहब्बत दिल से #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #🖋कहानी: टूटे दिल की💔
फिरते हैं हम इधर और उधर,
तुम चल पड़े हो जाने किधर..
तुम्हारी तो नफ़रत भी कुबूल है,
आयेंगे हम वहीं तुम जाओगे जिधर...।
#💓 मोहब्बत दिल से #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #🖋कहानी: टूटे दिल की💔
तेरा ख्याल भी क्या ग़ज़ब है...
जरा कम आये तो आफ़त...
जरा सी जादा आये तो क़यामत...
#💓 मोहब्बत दिल से #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #🖋कहानी: टूटे दिल की💔
मोहब्बत के एहसास लिखूँ
तुझे दूर लिखूँ या पास लिखूँ
क्यों तुम्हारे बारे में फिर पूछते सब
जब-कभी भी मैं उदास दिखूँ
दिल की धड़कन में बसते हो तुम
कैसे कोई और साँस लिखूँ
तुझ पर ही आकर थम गई खोज मेरी
अब क्या किसी और मंज़िल की प्यास लिखूँ।
#💓 मोहब्बत दिल से #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #🖋कहानी: टूटे दिल की💔
एक अदा से शुरू...
एक अंदाज पे खत्म होती है,
नजर से शुरू हुई मोहब्बत...
नजरअंदाज पे खत्म होती है..!!❤️🩹
#💓 मोहब्बत दिल से #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #🖋कहानी: टूटे दिल की💔
लोगों के चार दिन में ही लहज़े बदल गए
ग़ैरों की बात छोड़िए अपने बदल गए
है राहगीर वो भी किसी और राह का
अपने भी एक वक्त से रस्ते बदल गए
बदले है अपने लोग भी अपने हिसाब से
दोस्त बदल गए कभी रिस्तेदार बदल गए
महरूम इस लिए रहे अपनो के प्यार से
रूठी हुई थी नींद तो सपने बदल गए..



