#🪔छोटी दिवाली 🫂 #🪔दिवाली Coming Soon⌛ हमारे बिहार में एक दिया यमराज के लिए भी जलाया जाता है, इसमें पुराने दिये का इस्तेमाल किया जाता है, इसमें सात तरह के अनाज रखा जाता है, जब सब लोग खा रहे होते है तब इस दिए को जला दिया जाता है, और सबके खा लेने के बाद महिलाएं उसको दक्षिण दिया में रख कर जल चढ़ा देती है, वापस आते वक्त एक नियम होता है, के पीछे मुड़ कर ना देखा जाए, कहा जाता है कि ऐसा करने से यमराज अकाल मृत्यु को टाल देते हैं ! और घर में सुख शांति बनी रहती हैं, और ये सब छोटी दिवाली यानी आज के दिन मनाया जाता हैं!