#🙏नवरात्रि Status🙏 आज नवरात्रि का नौवाँ दिन (नवमी तिथि) है और इस दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाती है। 🌸
🔹 माँ सिद्धिदात्री सभी सिद्धियों और शक्तियों की दात्री हैं।
🔹 इनका वाहन सिंह है और ये कमल पर विराजमान भी मानी जाती हैं।
🔹 इनकी चार भुजाएँ होती हैं – एक में चक्र, एक में गदा, एक में शंख और एक में कमल।
🔹 जो भक्त श्रद्धा से इनकी पूजा करता है उसे सफलता, ज्ञान और सभी प्रकार की सिद्धियाँ प्राप्त होती हैं।