अब डर लगने लगा है कि शायद हम लोग बहुत रोने वाले हैं, इतना ज्यादा कि जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता,बाबा जी ने लाखों जिंदगी को दिशा दे दी है,लेकिन अभी बाबा जी समय नहीं हुआ है अभी बहुत कुछ बदलना था आपको,इस देश में संतो में सबसे ज्यादा सम्मान आपको ही मिला है, आप किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंध नहीं रखें,आप जैसा संत अब इस युग में दोबारा नहीं आएंगे...!!! हे राधा रानी आपके पास बहुत लोग होंगे अभी अच्छे....लेकिन अपने पास तो यहीं एक हैं वो भी आप ले जाना चाहती हो,राधा रानी कुछ साल और बाबा जी को यहीं रहने दो बस इतनी सी प्रार्थना है आपसे। इनका जाना ऐसा लगेगा कि परिवार का ही कोई सदस्य चला गया है,मेरे बाबा जी के बाद से मैं सबसे ज्यादा आपसे ही प्रभावित हूं। प्रेमानंद बाबा जी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए सभी राधा रानी से प्रार्थना करें।🙏🥺💔😭🏻🕉️💫
🙏जय श्री राधे राधे🙏 #❤️जीवन की सीख #🌸 सत्य वचन #☝अनमोल ज्ञान #🙏गुरु महिमा😇