धर्म,जाति, भाषा, संस्कृति... आदि विषयों पर सब के विचार अलग-अलग है..भाव भी अलग-अलग है! पर जहां बात एक" राष्ट्र" (देश, भारत माता, मातृभूमि) की आती हो.. हमारे "राष्ट्रीय गान"की आती हो ..तो लोग भूल क्यों नहीं जाते ! कि वो किस धर्म, जाति,भाषा और संस्कृति से है? क्यों नहीं बढ़ती उनकी धड़कनें जब कहीं एक दम से राष्ट्रीय गान सुनने पर ? क्यों अब लोगों की आंखें नहीं छलकती? इनका सीना अब तनकर खड़ा क्यों नहीं होता? जब तिरंगे को लहराते हुए देखते हैं! वो जो एक गर्व के साथ ख़ुश होने का भाव..एक साथ आना चाहिए! क्यों नहीं आता? देशभक्ति..जोर जबरदस्ती का विषय नहीं है! पर क्या लोग सोच नहीं सकते...ये जो तिरंगा इतने गौरव के साथ लहरा रहा है ! क्या ऐसे ही हवा से लहरता है क्या?
एक बार के लिए सब बातों को दूसरी तरफ़ रख दूं..तो भी सोच के देखों! मातृभूमि के लिए..उसपर लाड़ प्यार जताने के लिए ,उसका गौरवशाली यश गाने के लिए..क्या 52 सेकंड भी नहीं है? ये तो सिर्फ एक विज्ञापन है पोस्ट में.. ज्यादातर लोगों को फ़र्क ही नहीं पड़ता राष्ट्र से..तो राष्ट्रीय गान से उनको क्या ही फ़र्क पड़ता होगा! 2-4 आखर क्या पढ़ लिख गए.. इन को बहस का मुद्दा भी मिल गया.मौलिक अधिकार में स्वतंत्रता का अधिकार! इनके पास दिमाग ज्यादा है जनाब! इनको संविधान में दिया गया स्वतंत्रता का अधिकार तो पता है..पर वो स्वतंत्रता मिली कैसे हैं ! इनको इस बात से कुछ लेना देना कहां है! बस ये जरूर पता चल गया इन को हम राष्ट्रीय गान के सम्मान में खड़े हो या ना हो ..ये हमारी मर्जी है! कोई हमें जबरदस्ती खड़ा नहीं कर सकता!
कमाल की बात है ना ...! राष्ट्रीय गान को सम्मान, प्यार देने के लिए जहां खुद एक पल में खड़े हो जाना चाहिए.. वहां भी कुछ लोगों को अनुच्छेद याद आते हैं!
पर जब तक भारत माता के ऐसे प्यारे ज़िंदा है 🫀जिनके दिलों में भारत 🇮🇳 बसता है 💓 रगों में खून के साथ देश भक्ति बहती है 🙇 सीमाओं पर वीरों -वीरांगनाओं का इश्क़ गूंज रहा है 🙌🤌 अन्न दाता अपनी भूमि को धरती मां मानता है 😍 ये वतन का इश्क़ तो ऐसे ही धड़केगा 🫀🙇थमा ही देगा कोई.. जाता जाता मुसाफिर! ये इश्क़ ए वतन की डोर राही के हाथों में ♥️ जिंदा था .. जिंदा है 😍 और हमेशा जिंदा रहेगा ये मेरा महबूब वतन 😘🇮🇳🫀ज़ज्बातों में! जय हिन्द 🇮🇳 जय भारत 💪 #🇮🇳 देशभक्ति #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #🙏🏻माँ तुझे सलाम #📜 Whatsapp स्टेटस