#dhurandhar रणवीर सिंह की हालिया रिलीज फिल्म 'धुरंधर' में जिस एक चेहरे का नाम हर किसी की लफ्ज पर है वो अक्षय खन्ना हैं। इस फिल्म में अक्षय खन्ना ने रहमान बलूच उर्फ रहमान डकैत की भूमिका निभाई है, जो खूंखारऔर बेहद कसाई किस्म का है। अक्षय ने इस नेगेटिव किरदार को कुछ इस तरह पर्दे पर उतारा है कि फिल्म के साथ-साथ इस किरदार के लिए आप नफरत में डूबते चले जाते है। अक्षय खन्ना ने जिस रहमान डाकू का किरदार निभाया है उसकी रियल कहानी और भी अधिक खूंखार है।
फिल्म 'धुरंधर' में अक्षय ने आतंक का घिनौना चेहरा रहमान डकैत को जिस तरह से पर्दे पर उतारा है, उसके कायल आज सभी हो रहे हैं। हालांकि, असली रहमान की कही कहानी और भी अधिक खतरनाक और खूंखार बताई जाती है। रहमान किस कदर खूंखार था उसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वो 13 साल के लड़कपन वाली उम्र से ही कत्लेआम मचाना शुरू कर चुका था।
हमान तब केवल 15 साल का था जब उसने अपनी मां को ऐसी मौत दी जिसके बारे सोचकर भी रूह कांप जाए। कहते हैं कि उसे पता लग गया था कि उसकी मां खदीजा बीबी का अफेयर पिता के हत्यारे और गैंगस्टर इकबाल के साथ चल रहा है और इसी गुस्से में उसने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। वहीं रहमान का एक किस्सा बेनजीर भुट्टो से भी जुड़ा है...जहां एक सुसाइड बॉम्बर ने ब्लास्ट कर दिया था।