#🆕 ताजा अपडेट पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रजिंदर कौर भट्ठल के एक बयान से राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है. भट्ठल ने दावा किया कि मुख्यमंत्री रहते हुए कुछ अफसरों ने उन्हें सरकार दोबारा बनाने के लिए एक आपत्तिजनक प्रस्ताव दिया था. उन्होंने कहा कि अफसरों ने बाजारों और ट्रेनों में धमाके करवाकर डर का माहौल बनाने की बात कही थी, ताकि लोगों को डराकर मनचाहा मतदान कराया जा सके. भट्ठल ने बताया कि उन्होंने इस प्रस्ताव को तुरंत खारिज कर दिया. उन्होंने साफ कहा कि वह लाशों पर राजनीति नहीं करेंगी. इस बयान के बाद राजनीतिक दलों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.