सच में प्रेम निःशुल्क होते हुए भी जिंदगी का सबसे महंगा सुख है जो कोई भी कितनी भी धन दौलत देकर नहीं खरीदा जा सकता और ये आपके मिलने के बाद जाना है 🥰आपसे जिंदगी में इस मोड पर मुलाकात होगी कभी सोचा नहीं था मेरी किस्मत में आप जैसा हमसफर मिलेगा ये उम्मीद नहीं थी क्यों कि जिंदगी में आपसे मिलने के पहले लोगों ने मेरे साथ सिर्फ खेल खेला था और मेरी हसरत चाहत सिर्फ इतनी थी जो भी सिर्फ मेरा हो उस पर हम भी सिर्फ और सिर्फ मेरा ही हो । क्या पता था कि जिन्दगी मेरी भी खुशियों से भरी होगी
भले ही वक्त न रहा , आपसे नहीं लेकिन जिंदगी से शिकायत बनती है बहुत देर से हम दोनों को मिलाया है फिर सोचता हु इतना खूबसूरत और ढेर सारा प्यार देने वाला हमसफर दिया तो है बस ये साथ न छुटे ,और कुछ नहीं चाहिए आपसे इस कदर शिद्दत से प्यार हो जाएगा ये सोचा न था हमारे प्यार के लिए आपके बहाए आंसुओं का कर्जदार रहेगा जो इस जनम में उतार नहीं पाऊगा😔 @𝐒𝐨꯭ᷬ𝝶ᷟ𝝰 @🇩⃪᳟⃡ʌ͎ɪ͢ꝛ͡ʏ𝅯᪵ᴍ͎ɪ᷉͢ʟ᷉k 🍫 #💓 मोहब्बत दिल से #💞दिल की धड़कन #❤️जीवन की सीख #❤️प्यार वाले स्टेटस ❤️