#🗞️27 सितंबर के अपडेट 🔴 #जन सुराज #बिहार में विकास # जन सुराज # प्रशांत किशोर #जनता की बात # विजय # जनता की जय # विकास # प्रशांत किशोर # बिहार की बात # बिहार नंबर वन # जन सुराज
20-20 का चंदा लेकर बिहार मे करोङो रूपया जमा कर चुकी है जनसूराज पार्टी
#🗞️27 सितंबर के अपडेट 🔴 #❤️जीवन की सीख #📖जीवन का लक्ष्य🤔 #☝ मेरे विचार #👌 अच्छी सोच👍
#🗞️26 सितंबर के अपडेट 🔴 #NAMAN NEWS #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #📰 बिहार अपडेट
सेशन लेट होने पर छात्र ने प्रश्न किया तो कहेगा कि मेरा मर्जी लेट करेंगे? परीक्षा समय पर नहीं लेगा,लेकिन सैलरी पूरा लेगा और गुंडई भी करेगा। घटना मुजफ्फरपुर के बी आर आंबेडकर यूनिवर्सिटी की है। आरोपित का नाम प्रोफेसर राम कुमार सिंह है , जो परीक्षा नियंत्रक भी है।
आरिफ मोहम्मद खान जी,आज तक बिहार को एक भी राज्यपाल ऐसा नहीं मिला जो इन विश्वविद्यालय के बिगड़ैल बाबुओं को उनकी औकात में ला सके, इन कामचोरों से काम करा सके। आपसे अपेक्षा करें? मीडिया से भी निवेदन है, बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में जिस भी कोर्स का सेशन लेट चल रहा है उसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाएं। केवल चुनाव-चुनाव खेलने से जनता का भला नहीं होगा।
#👮सोनम वांगचुक को पुलिस ने किया गिरफ्तार🚨 #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
सोनम वांगचुक को लेह पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत गिरफ्तार किया। सरकारी दावा है कि उनके भड़काऊ बयानों से लद्दाख में राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची की मांग वाले प्रदर्शनों में हिंसा भड़की, जिसमें 4 मौतें और 90 से अधिक घायल हुए। वांगचुक इसे झूठा आरोप बताते हैं और कहते हैं कि वे बलि का बकरा बनाए जा रहे हैं।
#🗞️22 सितंबर के अपडेट 🔴 #कौन बनेगा करोडपति #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #NAMAN NEWS
जहां लोग केबीसी में करोड़पति बनने का सपना लेकर जाते हैं, वहीं बिहार के कैमूर जिले के बेटे राघवेंद्र कुमार जी, जिन्हें देश हेलमेट मैन ऑफ इंडिया के नाम से जानता है- वहां जीवन बचाने का संदेश लेकर पहुंचे। हाथों में दो हेलमेट लिए, बिग बी की सुरक्षा की चिंता करते हुए।
जीवन में कुछ पल ऐसे होते हैं जो केवल हमारे लिए नहीं, बल्कि पूरी इंसानियत के लिए मिसाल बन जाते हैं।
राघवेंद्र जी ने 2014 में अपनी नौकरी छोड़ी, ग्रेटर नोएडा में अपना घर तक बेच दिया, और अब तक पूरे देश में 60,000 से अधिक हेलमेट निशुल्क बांट चुके हैं। इन प्रयासों से अब तक 35 लोगों की ज़िंदगी बच चुकी है। उनकी यह मुहिम उनके दोस्त कृष्ण की याद में शुरू हुई थी, जिसकी 2014 में नोएडा में बिना हेलमेट मौत हो गई थी। कैमूर की मिट्टी से निकले ऐसे सपूत पर न सिर्फ़ बिहार, बल्कि पूरे देश को गर्व है।
प्रणाम है राघवेंद्र भाई की इस अनोखी जंग को, जो करोड़ों सपनों से कहीं बड़ी है—जीवन बचाने की जंग। 🙏🏼
#🙏शुभ नवरात्रि💐 #नमन न्यूज #NAMAN NEWS #नवरात्री
नवरात्र की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। माँ का आगमन आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आये।
माता रानी का आशीर्वाद बना रहे। 🙏🏽
#🗞️22 सितंबर के अपडेट 🔴 #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #📰 बिहार अपडेट #प्रशांत किशोर #राहुल गांधी
तेजस्वी के आगे बिहार मे कांग्रेस की कोई औकात नही..
#🗞️22 सितंबर के अपडेट 🔴 #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #📰 बिहार अपडेट #🥺तेजप्रताप यादव राजद से निष्कासित
'जो बहन का अपमान करेगा, उस पर सुदर्शन चक्र चलेगा', बहन रोहिणी के सपोर्ट में खड़े हुए तेज प्रताप!!
#कविता #👍All The Best
दर्द देंगे वो सिसकियाँ देंगे
हम हैं काग़ज़ वो क़ैंचियाँ देंगे
जुगनुओं ने शराब पी ली है
अब ये सूरज को गालियाँ देंगे
आ गई इश्क़ पे वो नौबत अब
डाकिये तेरी चिट्ठियाँ देंगे
मेरे बीमार ज़र्द चेहरे को
अपने होंठों की सुर्ख़ियाँ देंगे
हाँ सुना है वो फूल जैसी है
उस को तोहफ़े में तितलियाँ देंगे
आप जो हमें बैठने नहीं देते
आप इक रोज़ कुर्सियाँ देंगे
✍️विष्णु विराट
#जय श्री कृष्ण #🙏गुरु महिमा😇 #🕉️सनातन धर्म🚩 #🌞 Good Morning🌞
काल: सत्यं वदति!!.....
समय आपको सत्य से अवगत करा ही देता है
🪷ॐ कृष्णाय वासुदेवाय गोविंदाय नमो नमः🪷
जय श्री हरि 🌺🙏🙏