तेरे बिना भी ज़िंदगी चलती तो है,
पर हर मोड़ पे तेरी कमी खलती तो है।
ना इज़हार रहा, ना कोई मलाल अब,
मगर तू मेरे अंदर ही कहीं पलती तो है।
हम जी तो लेंगे, तेरे जाने के बाद भी,
मगर जख़्म को भरने में ज़रा देर लगेगी
हम दर्द मोहब्बत का मिटा सकते हैं लेकिन,
यह रोग बहुत पुराना है ज़रा देर लगेगी।
दिल से निकल तो जाएगा तेरा नाम एक दिन,
मगर दिल को ये समझाने में ज़रा देर लगेगी।
#😡गुस्से से आगबबूला हुए सन्नी देओल 😲 #📢13 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🌷शुभ गुरुवार #🆕 ताजा अपडेट #🪑बिहार में किसकी बनेगी सरकार❓