
➳ᴹᴿ᭄𝙎𝙞𝙙𝙙𝙝𝙖𝙧𝙩𝙝 𝙎𝙞𝙣𝙜𝙝💎
@official_siddharth_singh_hr13
ˣᵀᴼᴾ⌬𝙏𝙍𝙀𝙉𝘿𝙎 𝘾𝙍𝙀𝘼𝙏𝙊𝙍 ˣᵀᴼᴾ⌬
#🚍दर्दनाक हादसे में 3 की मौत, कई झुलसे 😨 हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई मजदूरों से भरी बस, 3 की मौत, 12 झुलसे; 5 जयपुर रेफरराजस्थान के जयपुर जिले के मनोहरपुर इलाके में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों से भरी एक निजी बस हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गई, जिससे बस में अचानक करंट दौड़ गया और आग लग गई। इस भयावह घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 अन्य मजदूर की मौत इलाज के दौरान हो गई। इस हादसे में लगभग 12 अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए पांच घायलों को बेहतर इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया है। यह घटना मनोहरपुर थाना क्षेत्र के टोडी गांव के पास स्थित एक ईंट भट्टे की है।जानकारी के अनुसार, बस सुबह करीब 8 बजे मजदूरों को ईंट भट्टे से लेकर कहीं जा रही थी। रास्ते में बस अनजाने में ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को छू गई। इससे बस के पूरे बॉडी में हाई वोल्टेज करंट फैल गया, जिससे चालक और सवार मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार करीब 14 मजदूर फंस गए, जिनमें से कई बुरी तरह झुलस गए। #📢28 अक्टूबर के अपडेट 🗞️ #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #📢हाइपरलोकल अपडेट 📰
#📢RJD ने 27 नेताओं को पार्टी से निकाला 😲 बगावती तेवर पर एक्शन, दो वर्तमान और 4 पूर्व विधायकों समेत 27 नेताओं को आरजेडी ने किया निष्कासितराष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सोमवार को 27 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों और बिहार विधानसभा चुनावों में संगठन की विचारधारा का उल्लंघन करने के आरोप में पार्टी से निकाल दिया. इनमें दो विधायक, चार पूर्व विधायक और एक MLC शामिल हैं.
RJD के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के एक बयान के मुताबिक, निकाले गए नेताओं को पार्टी की प्राइमरी सदस्यता से भी सस्पेंड कर दिया गया है.बयान में कहा गया है, "RJD ने इन नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई तब की, जब पाया गया कि वे RJD या महागठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे."निकाले गए विधायकों में छोटे लाल राय (परसा) और मोहम्मद कामरान (गोविंदपुर) शामिल हैं. चार पूर्व विधायक - राम प्रकाश महतो, अनिल साहनी, सरोज यादव और अनिल यादव और पूर्व MLC गणेश भारती को भी सस्पेंड कर दिया गया है.
निकाले गए अन्य प्रमुख नेताओं में रितु जायसवाल, अक्षय लाल यादव, राम सखा महतो, अवनीश कुमार, भगत यादव, मुकेश यादव, संजय राय, कुमार गौरव और राजीव कुशवाहा शामिल हैं. #📢28 अक्टूबर के अपडेट 🗞️ #📢हाइपरलोकल अपडेट 📰 #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
#🏥ICU से बाहर आए श्रेयस अय्यर 🤕 ICU से बाहर आए श्रेयस अय्यर, BCCI ने बताया कैसी है भारत के उप-कप्तान की तबीयतभारतीय वनडे क्रिकेट टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर सिडनी अस्पताल में ICU से बाहर आ गए हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में उल्टा भागते हुए कैच लपकने के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को अब उनकी हेल्थ पर अपडेट दिया है कि वह आईसीयू से बाहर आ गए हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। दरअसल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरे वनडे मैच के दौरान एलेक्स कैरी (Alex Carey Catch)का पीछे की तरफ दौड़ते हुए बैकवर्ड प्वाइंट पर शानदार कैच लपकने के वक्त श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Injury Update) को चोट लगी थी। इस दौरान उनकी बाईं पसलियां टूटी। बीसीसीआई की मेडिकल रिपोर्ट में पाया गया कि उनकी स्पिलीन (तिल्ली) फट गई है।
#📢28 अक्टूबर के अपडेट 🗞️ #📢हाइपरलोकल अपडेट 📰 #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
#🚨अनिल अंबानी के ठिकानों पर CBI की रेड अनिल अंबानी के घर समेत अन्य ठिकानों पर रेड, बैंक लोन फ्रॉड मामले में CBI का एक्शनअनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. ईडी के बाद अब सीबीआई ने करोड़ों रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में अनिल अंबानी से जुड़े स्थलों की तलाशी ली है. CBI सुबह 7 बजे से ही अनिल अंबानी के घर पर छापेमारी कर रही थी. सीबीआई के 7 से 8 अधिकारी सर्च ऑपरेशन में शामिल थे.5 अगस्त को ED ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और एमडी अनिल अंबानी को कथित ₹17,000 करोड़ के लोन फ्रॉड केस की चल रही जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया था. उससे भी पहले ईडी ने अनिल अंबानी से जुड़ी व्यावसायिक संस्थाओं पर छापेमारी की थी. ईडी ने रिलायंस ग्रुप से जुड़ी 50 व्यावसायिक संस्थाओं और 25 व्यक्तियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. ये छापे मुंबई में कम से कम 35 जगहों पर मारे गए थे, जो 24 जुलाई को हुए थे. ईडी की जांच में कई अनियमितताएं मिली थीं, जिनमें बिना वेरिफाइड सोर्स वाली कंपनियों को लोन जारी करना, लोन लेने वाली संस्थाओं में एक ही डायरेक्टर और पत्ते का होना, लोन फाइलों में आवश्यक दस्तावेजों का नहीं होना, शेल कंपनियों के नाम पर लोन की मंजूरी और कर्ज को चुकाने के लिए नया लोन लेना आदि थे. ईडी सूत्रों के मुताबिक, अनिल अंबानी की कंपनियों को लोन दिए जाने से ठीक पहले, यस बैंक के प्रमोटर्स को उनके व्यवसाय में मोटा पैसा मिला था. बस इसी को लेकर रिश्वत और दोनों के बीच कनेक्शन की जांच चल रही है. #🔴 क्राइम अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
#🚨ग्रेटर नोएडा दहेज हत्याकांड 😲 ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए महिला की हत्या, वीडियो में उसे जलते हुए और लड़खड़ाते हुए सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए दिखाया गयाग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए महिला की हत्या, बेटे के सामने पीटा, पेट्रोल डाल लगाई आगग्रेटर नोएडा में एक महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने जिंदा जलाकर मार डाला। इस घटना का वीभत्स वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। महिला को उसके पति और ससुराल के लोगों ने पहले बेरहमी से पीटा फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। वीडियो में महिला को पीटने और फिर आग से जलते हुए सीढ़ियों से नीचे उतरने का एक भयावह दृश्य सामने आया है। महिला की बड़ी बहन की शादी भी उसी परिवार में हुई है। उसने बताया है कि दोनों को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उनके ससुराल वालों ने 36 लाख रुपए मांगे थे।मृतक महिला की पहचान निक्की के रूप में हुई है। उसकी शादी 2016 में ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव के एक परिवार में हुई थी। उसकी बहन कंचन ने बताया कि दहेज के लिए उसे छह महीने बाद ही प्रताड़ित किया जाने लगा। गुरुवार रात उसके ससुराल वालों ने निक्की की पिटाई की और फिर उसके बेटे के सामने उसे आग लगा दी।वीडियो में निक्की के पति विपिन और एक अन्य महिला को उसके बाल पकड़कर खींचते हुए दिखाया गया है। विपिन ने शर्ट नहीं पहनी थी। उसके पेट और पीठ पर खून दिखाई दे रहा है। अन्य वीडियो में निक्की को आग से जलते हुए सीढ़ियों से लड़खड़ाते हुए नीचे उतरते और फिर जमीन पर बैठते हुए देखा जा सकता है। उसके गहरे जले हुए घाव साफ दिखाई दे रहे हैं। #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🔴 क्राइम अपडेट
#😱ट्रेन के टॉयलेट में मिला बच्चे का शव मुंबई में AC कोच के टॉयलेट में मिला 5 साल के बच्चे का शव, सामने आई हैरान करने वाली कहानीमुंबई:
मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) पर शुक्रवार तड़के कुशीनगर एक्सप्रेस (22537) के AC कोच से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. ट्रेन के एसी कोच के टॉयलेट में एक तीन साल के बच्चे की लाश मिली. बताया जाता है कि ट्रेन की सफाई के दौरान बाथरूम के डस्टबिन से 5 साल के बच्चे का शव बरामद किया गया. ट्रेन के कोच से बच्चे का शव मिलते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई.जानकारी के अनुसार, 23 अगस्त की रात करीब 1:05 बजे ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 4 पर पहुंची थी. इसी दौरान जब सफाई का काम शुरू हुआ तो प्रभारी कर्मचारी को टॉयलेट के कूड़ेदान में मासूम का शव नजर आया. तुरंत इसकी जानकारी स्टेशन प्रबंधन को दी गई और कुछ ही देर में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस भी मौके पर पहुंच गए.बताया गया कि मृतक बच्चे की मां ने एक दिन पहले ही गुजरात के सूरत जिले के अमरोली पुलिस थाने में अपने चचेरे भाई विकाश शाह (उम्र 25 वर्ष) पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस अब उसी पहलू को भी जांच के दायरे में रखकर आगे बढ़ रही है. फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है.रेलवे और GRP अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्य और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी तक पहुंचने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं. इस घटना के बारे में रेलवे कमिश्नर राकेश काला सागर ने मीडिया से बातचीत में जानकारी दी की इस बच्चे की मिसिंग कंप्लेंट सूरत में दर्ज की गई थी. दो दिन पहले शिकायत सूरत पुलिस के पास दर्ज होने के बाद सूरत पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी थी. रेलवे कमिश्नर ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि पारिवारिक विवाद के कारण आरोपी ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया है. #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #📢 ताज़ा खबर 🗞️










![🗞️5 जून के अपडेट 🔴 - 08006/8085 वुमेन इमर्जिंग एशिया 9 10 81 कप स्थगित, श्रीलंका में ~ುೆ खराब मौसम और यह @ARSL SSORRSRGnRI3 बीमारी बनी कारण Siudlwtl Swgl एशियाई क्रिकेट काउंसिल CACCJ ने मेजबान देश श्रीलंका में मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों और स्वास्थ्य चिंताओं के कारण छह जून से शुरू होने वाले महिला ढीम एशिया कप को सोमवार (२ তুসঠিঠা टूर्नामेंट जून) को स्थगित करने की घोषणा की। को स्थगित करने का टूर्नामेंट [ फैसला श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा से प्राप्त पत्र पर विचार विमर्श के बाद लिया गया, जिन्होने प्रमुख मोहसिन रजा एसीसी को स्थगित करने की मांग करते हुए पत्र लिखा नकवी को इस टूर्नामेंट II ने एक बयान में कहा कि सिल्वा ने श्रीलंका में मौसम की एसीसी प्रतिकूल परिस्थितियों और इस क्षेत्र में चिकनगुनिया फैलने के कारण स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला दिया। नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCBJ के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि महाद्वीपीय संस्था महिला क्रिकेट और क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के महत्व को OFFiCfAL_sloaHARTH_siNGH_"R13 समझती है। Paqe Ko Like, Connerts , Skare And follew Kare] 08006/8085 वुमेन इमर्जिंग एशिया 9 10 81 कप स्थगित, श्रीलंका में ~ುೆ खराब मौसम और यह @ARSL SSORRSRGnRI3 बीमारी बनी कारण Siudlwtl Swgl एशियाई क्रिकेट काउंसिल CACCJ ने मेजबान देश श्रीलंका में मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों और स्वास्थ्य चिंताओं के कारण छह जून से शुरू होने वाले महिला ढीम एशिया कप को सोमवार (२ তুসঠিঠা टूर्नामेंट जून) को स्थगित करने की घोषणा की। को स्थगित करने का टूर्नामेंट [ फैसला श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा से प्राप्त पत्र पर विचार विमर्श के बाद लिया गया, जिन्होने प्रमुख मोहसिन रजा एसीसी को स्थगित करने की मांग करते हुए पत्र लिखा नकवी को इस टूर्नामेंट II ने एक बयान में कहा कि सिल्वा ने श्रीलंका में मौसम की एसीसी प्रतिकूल परिस्थितियों और इस क्षेत्र में चिकनगुनिया फैलने के कारण स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला दिया। नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCBJ के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि महाद्वीपीय संस्था महिला क्रिकेट और क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के महत्व को OFFiCfAL_sloaHARTH_siNGH_"R13 समझती है। Paqe Ko Like, Connerts , Skare And follew Kare] - ShareChat 🗞️5 जून के अपडेट 🔴 - 08006/8085 वुमेन इमर्जिंग एशिया 9 10 81 कप स्थगित, श्रीलंका में ~ುೆ खराब मौसम और यह @ARSL SSORRSRGnRI3 बीमारी बनी कारण Siudlwtl Swgl एशियाई क्रिकेट काउंसिल CACCJ ने मेजबान देश श्रीलंका में मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों और स्वास्थ्य चिंताओं के कारण छह जून से शुरू होने वाले महिला ढीम एशिया कप को सोमवार (२ তুসঠিঠা टूर्नामेंट जून) को स्थगित करने की घोषणा की। को स्थगित करने का टूर्नामेंट [ फैसला श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा से प्राप्त पत्र पर विचार विमर्श के बाद लिया गया, जिन्होने प्रमुख मोहसिन रजा एसीसी को स्थगित करने की मांग करते हुए पत्र लिखा नकवी को इस टूर्नामेंट II ने एक बयान में कहा कि सिल्वा ने श्रीलंका में मौसम की एसीसी प्रतिकूल परिस्थितियों और इस क्षेत्र में चिकनगुनिया फैलने के कारण स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला दिया। नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCBJ के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि महाद्वीपीय संस्था महिला क्रिकेट और क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के महत्व को OFFiCfAL_sloaHARTH_siNGH_"R13 समझती है। Paqe Ko Like, Connerts , Skare And follew Kare] 08006/8085 वुमेन इमर्जिंग एशिया 9 10 81 कप स्थगित, श्रीलंका में ~ುೆ खराब मौसम और यह @ARSL SSORRSRGnRI3 बीमारी बनी कारण Siudlwtl Swgl एशियाई क्रिकेट काउंसिल CACCJ ने मेजबान देश श्रीलंका में मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों और स्वास्थ्य चिंताओं के कारण छह जून से शुरू होने वाले महिला ढीम एशिया कप को सोमवार (२ তুসঠিঠা टूर्नामेंट जून) को स्थगित करने की घोषणा की। को स्थगित करने का टूर्नामेंट [ फैसला श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा से प्राप्त पत्र पर विचार विमर्श के बाद लिया गया, जिन्होने प्रमुख मोहसिन रजा एसीसी को स्थगित करने की मांग करते हुए पत्र लिखा नकवी को इस टूर्नामेंट II ने एक बयान में कहा कि सिल्वा ने श्रीलंका में मौसम की एसीसी प्रतिकूल परिस्थितियों और इस क्षेत्र में चिकनगुनिया फैलने के कारण स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला दिया। नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCBJ के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि महाद्वीपीय संस्था महिला क्रिकेट और क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के महत्व को OFFiCfAL_sloaHARTH_siNGH_"R13 समझती है। Paqe Ko Like, Connerts , Skare And follew Kare] - ShareChat](https://cdn4.sharechat.com/bd5223f_s1w/compressed_gm_40_img_58651_1aff7b11_1749058057544_sc.jpg?tenant=sc&referrer=user-profile-service%2FrequestType50&f=544_sc.jpg)
![🗞️5 जून के अपडेट 🔴 - 01/06/2025 अब्बास अंसारी की विधायकी खत्म, १८वीं विधानसभा में MLA पद गंवाने वाले बने ६वें विधायक; एक गलती पड़ी @FFCCCNL SಣO೫RCLSNGಣ R|3 भारी S clwtl Swgl मऊ से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को भड़काऊ भाषण मामले में दो साल की सजा होने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई है। १८वीं विधानसभा में विधायकी गंवाने वाले वह छठवें विधायक हैं। अब्बास को २०२२ के विधानसभा चुनाव के दौरान अफसरों को a सिखाने की धमकी देने के आरोप में दोषी पाया गया। कोर्ट के सबक आदेश के बाद मऊ सदर सीढ पर उपचुनाव होगा। वर्तमान १८वीं विधानसभा में विधायकी गंवाने वाला अब्बास अंसारी छठवां विधायक है। इससे पहले रामपुर से सपा विधायक मोहम्मद आजम खां तथा रामपुर की स्वार टांडा सीढ से विधायक चुने गए उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम, कानपुर की सीसामऊ सीढ के सपा विधायक इरफान सोलंकी, मुजफ्फरनगर की खतौली सीढ से भाजपा विधायक विक्रम सैनी, सोनभद्र की दुद्धी सीढ से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड़ धो चुके हैं। सजा पाने के बाद विधायकी से हाथ OFFICIAL_SIDDHARYH_SINGH_H२I3 Paqe Ko Like, Connerts , Skare And follew Kare] 01/06/2025 अब्बास अंसारी की विधायकी खत्म, १८वीं विधानसभा में MLA पद गंवाने वाले बने ६वें विधायक; एक गलती पड़ी @FFCCCNL SಣO೫RCLSNGಣ R|3 भारी S clwtl Swgl मऊ से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को भड़काऊ भाषण मामले में दो साल की सजा होने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई है। १८वीं विधानसभा में विधायकी गंवाने वाले वह छठवें विधायक हैं। अब्बास को २०२२ के विधानसभा चुनाव के दौरान अफसरों को a सिखाने की धमकी देने के आरोप में दोषी पाया गया। कोर्ट के सबक आदेश के बाद मऊ सदर सीढ पर उपचुनाव होगा। वर्तमान १८वीं विधानसभा में विधायकी गंवाने वाला अब्बास अंसारी छठवां विधायक है। इससे पहले रामपुर से सपा विधायक मोहम्मद आजम खां तथा रामपुर की स्वार टांडा सीढ से विधायक चुने गए उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम, कानपुर की सीसामऊ सीढ के सपा विधायक इरफान सोलंकी, मुजफ्फरनगर की खतौली सीढ से भाजपा विधायक विक्रम सैनी, सोनभद्र की दुद्धी सीढ से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड़ धो चुके हैं। सजा पाने के बाद विधायकी से हाथ OFFICIAL_SIDDHARYH_SINGH_H२I3 Paqe Ko Like, Connerts , Skare And follew Kare] - ShareChat 🗞️5 जून के अपडेट 🔴 - 01/06/2025 अब्बास अंसारी की विधायकी खत्म, १८वीं विधानसभा में MLA पद गंवाने वाले बने ६वें विधायक; एक गलती पड़ी @FFCCCNL SಣO೫RCLSNGಣ R|3 भारी S clwtl Swgl मऊ से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को भड़काऊ भाषण मामले में दो साल की सजा होने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई है। १८वीं विधानसभा में विधायकी गंवाने वाले वह छठवें विधायक हैं। अब्बास को २०२२ के विधानसभा चुनाव के दौरान अफसरों को a सिखाने की धमकी देने के आरोप में दोषी पाया गया। कोर्ट के सबक आदेश के बाद मऊ सदर सीढ पर उपचुनाव होगा। वर्तमान १८वीं विधानसभा में विधायकी गंवाने वाला अब्बास अंसारी छठवां विधायक है। इससे पहले रामपुर से सपा विधायक मोहम्मद आजम खां तथा रामपुर की स्वार टांडा सीढ से विधायक चुने गए उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम, कानपुर की सीसामऊ सीढ के सपा विधायक इरफान सोलंकी, मुजफ्फरनगर की खतौली सीढ से भाजपा विधायक विक्रम सैनी, सोनभद्र की दुद्धी सीढ से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड़ धो चुके हैं। सजा पाने के बाद विधायकी से हाथ OFFICIAL_SIDDHARYH_SINGH_H२I3 Paqe Ko Like, Connerts , Skare And follew Kare] 01/06/2025 अब्बास अंसारी की विधायकी खत्म, १८वीं विधानसभा में MLA पद गंवाने वाले बने ६वें विधायक; एक गलती पड़ी @FFCCCNL SಣO೫RCLSNGಣ R|3 भारी S clwtl Swgl मऊ से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को भड़काऊ भाषण मामले में दो साल की सजा होने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई है। १८वीं विधानसभा में विधायकी गंवाने वाले वह छठवें विधायक हैं। अब्बास को २०२२ के विधानसभा चुनाव के दौरान अफसरों को a सिखाने की धमकी देने के आरोप में दोषी पाया गया। कोर्ट के सबक आदेश के बाद मऊ सदर सीढ पर उपचुनाव होगा। वर्तमान १८वीं विधानसभा में विधायकी गंवाने वाला अब्बास अंसारी छठवां विधायक है। इससे पहले रामपुर से सपा विधायक मोहम्मद आजम खां तथा रामपुर की स्वार टांडा सीढ से विधायक चुने गए उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम, कानपुर की सीसामऊ सीढ के सपा विधायक इरफान सोलंकी, मुजफ्फरनगर की खतौली सीढ से भाजपा विधायक विक्रम सैनी, सोनभद्र की दुद्धी सीढ से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड़ धो चुके हैं। सजा पाने के बाद विधायकी से हाथ OFFICIAL_SIDDHARYH_SINGH_H२I3 Paqe Ko Like, Connerts , Skare And follew Kare] - ShareChat](https://cdn4.sharechat.com/bd5223f_s1w/compressed_gm_40_img_20780_1bb4346c_1749058019442_sc.jpg?tenant=sc&referrer=user-profile-service%2FrequestType50&f=442_sc.jpg)
![🗞️3 जून के अपडेट 🔴 - 08006/8085 वुमेन इमर्जिंग एशिया 9 10 81 कप स्थगित, श्रीलंका में ~ುೆ खराब मौसम और यह @ARSL SSORRSRGnRI3 बीमारी बनी कारण Siudlwtl Swgl एशियाई क्रिकेट काउंसिल CACCJ ने मेजबान देश श्रीलंका में मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों और स्वास्थ्य चिंताओं के कारण छह जून से शुरू होने वाले महिला ढीम एशिया कप को सोमवार (२ তুসঠিঠা टूर्नामेंट जून) को स्थगित करने की घोषणा की। को स्थगित करने का टूर्नामेंट [ फैसला श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा से प्राप्त पत्र पर विचार विमर्श के बाद लिया गया, जिन्होने प्रमुख मोहसिन रजा एसीसी को स्थगित करने की मांग करते हुए पत्र लिखा नकवी को इस टूर्नामेंट II ने एक बयान में कहा कि सिल्वा ने श्रीलंका में मौसम की एसीसी प्रतिकूल परिस्थितियों और इस क्षेत्र में चिकनगुनिया फैलने के कारण स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला दिया। नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCBJ के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि महाद्वीपीय संस्था महिला क्रिकेट और क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के महत्व को OFFiCfAL_sloaHARTH_siNGH_"R13 समझती है। Paqe Ko Like, Connerts , Skare And follew Kare] 08006/8085 वुमेन इमर्जिंग एशिया 9 10 81 कप स्थगित, श्रीलंका में ~ುೆ खराब मौसम और यह @ARSL SSORRSRGnRI3 बीमारी बनी कारण Siudlwtl Swgl एशियाई क्रिकेट काउंसिल CACCJ ने मेजबान देश श्रीलंका में मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों और स्वास्थ्य चिंताओं के कारण छह जून से शुरू होने वाले महिला ढीम एशिया कप को सोमवार (२ তুসঠিঠা टूर्नामेंट जून) को स्थगित करने की घोषणा की। को स्थगित करने का टूर्नामेंट [ फैसला श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा से प्राप्त पत्र पर विचार विमर्श के बाद लिया गया, जिन्होने प्रमुख मोहसिन रजा एसीसी को स्थगित करने की मांग करते हुए पत्र लिखा नकवी को इस टूर्नामेंट II ने एक बयान में कहा कि सिल्वा ने श्रीलंका में मौसम की एसीसी प्रतिकूल परिस्थितियों और इस क्षेत्र में चिकनगुनिया फैलने के कारण स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला दिया। नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCBJ के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि महाद्वीपीय संस्था महिला क्रिकेट और क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के महत्व को OFFiCfAL_sloaHARTH_siNGH_"R13 समझती है। Paqe Ko Like, Connerts , Skare And follew Kare] - ShareChat 🗞️3 जून के अपडेट 🔴 - 08006/8085 वुमेन इमर्जिंग एशिया 9 10 81 कप स्थगित, श्रीलंका में ~ುೆ खराब मौसम और यह @ARSL SSORRSRGnRI3 बीमारी बनी कारण Siudlwtl Swgl एशियाई क्रिकेट काउंसिल CACCJ ने मेजबान देश श्रीलंका में मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों और स्वास्थ्य चिंताओं के कारण छह जून से शुरू होने वाले महिला ढीम एशिया कप को सोमवार (२ তুসঠিঠা टूर्नामेंट जून) को स्थगित करने की घोषणा की। को स्थगित करने का टूर्नामेंट [ फैसला श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा से प्राप्त पत्र पर विचार विमर्श के बाद लिया गया, जिन्होने प्रमुख मोहसिन रजा एसीसी को स्थगित करने की मांग करते हुए पत्र लिखा नकवी को इस टूर्नामेंट II ने एक बयान में कहा कि सिल्वा ने श्रीलंका में मौसम की एसीसी प्रतिकूल परिस्थितियों और इस क्षेत्र में चिकनगुनिया फैलने के कारण स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला दिया। नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCBJ के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि महाद्वीपीय संस्था महिला क्रिकेट और क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के महत्व को OFFiCfAL_sloaHARTH_siNGH_"R13 समझती है। Paqe Ko Like, Connerts , Skare And follew Kare] 08006/8085 वुमेन इमर्जिंग एशिया 9 10 81 कप स्थगित, श्रीलंका में ~ುೆ खराब मौसम और यह @ARSL SSORRSRGnRI3 बीमारी बनी कारण Siudlwtl Swgl एशियाई क्रिकेट काउंसिल CACCJ ने मेजबान देश श्रीलंका में मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों और स्वास्थ्य चिंताओं के कारण छह जून से शुरू होने वाले महिला ढीम एशिया कप को सोमवार (२ তুসঠিঠা टूर्नामेंट जून) को स्थगित करने की घोषणा की। को स्थगित करने का टूर्नामेंट [ फैसला श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा से प्राप्त पत्र पर विचार विमर्श के बाद लिया गया, जिन्होने प्रमुख मोहसिन रजा एसीसी को स्थगित करने की मांग करते हुए पत्र लिखा नकवी को इस टूर्नामेंट II ने एक बयान में कहा कि सिल्वा ने श्रीलंका में मौसम की एसीसी प्रतिकूल परिस्थितियों और इस क्षेत्र में चिकनगुनिया फैलने के कारण स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला दिया। नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCBJ के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि महाद्वीपीय संस्था महिला क्रिकेट और क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के महत्व को OFFiCfAL_sloaHARTH_siNGH_"R13 समझती है। Paqe Ko Like, Connerts , Skare And follew Kare] - ShareChat](https://cdn4.sharechat.com/bd5223f_s1w/compressed_gm_40_img_700729_2d928ed_1748974698934_sc.jpg?tenant=sc&referrer=user-profile-service%2FrequestType50&f=934_sc.jpg)