#🙏शिर्डी साई बाबा #🙏ओम साई 💐"साँई"💐
मुझे कुछ नहीं चाहिए आपसे,
बस इतना सा कर देना
बस कभी रो दूँ तो,
मेरे सर पे हाथ आपका हो
परेशान रहने लगूँ तो,
बस ख्याल आपका हो
कहना हो आपसे कुछ तो,
जरा सा वक्त आपका हो,
थक जाऊँ तो,
आपके चरणों का सहारा हो
दुख में होऊँ तो,
बस आपकी आँखों का इशारा हो कि
मैं हूँ ना
Blessings always Sai ji
❤️🧡💛🤍💚💙💜🤎