शिप्रा नदी मध्य प्रदेश की एक पवित्र नदी है जो उज्जैन शहर के पूर्वी तट पर बहती है और इसे मालवा की गंगा भी कहते हैं. इस नदी के तट पर ही कुंभ मेले का आयोजन होता है. यह नदी इंदौर जिले के काकरी-बड़ली नामक स्थान से निकलकर लगभग 195-196 किमी बहने के बाद चंबल नदी में मिल जाती है. शिप्रा नदी की प्रमुख सहायक नदियाँ खान और गंभीर हैं
#ujjain #mahakaal