
RadheRadheje.com
@radheradheje
हरे कृष्ण हरे कृष्ण
कृष्ण कृष्ण हरे हरे
(((((((( इच्छायें और संतुष्टि ))))))))
🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺
एक सिद्ध महात्मा से मिलने पहुंचे एक गरीब दम्पत्ति ने देखा कूड़े के ढेर पर सोने का चिराग पड़ा हुआ था ।
.
दंपत्ति ने महात्मा से पूछा तो महात्मा ने बताया कि ये तीन इच्छायें पूरी करने वाला बेकार चिराग है...
.
बहुत खतरनाक भी... जो इसको उठाकर ले जाता है वापस यहीं कूड़े में फेंक जाता है ।
.
गरीब दम्पत्ति ने जाते समय वो चिराग उठा लिया और घर पहुंचकर उससे तीन वरदान मांगने बैठ गये ।
.
दम्पत्ति गरीब थे और उन्होंने सबसे पहले दस लाख रूपये मांगकर चिराग को टेस्ट करने की सोची ।
.
जैसे ही उन्होंने रूपये मांगे तभी दरवाजे पर दस्तक हुई... जाकर खोला तो एक आदमी रुपयों से भरा बैग और एक लिफाफा थमा गया ।
.
लिफाफे में एक पत्र था जिसमे लिखा हुआ था कि मेरी कार से टकराकर आपके पुत्र की मृत्यु हो गयी जिसके पश्चात्ताप स्वरूप ये दस लाख रूपये भेज रहा हूँ मुझे माफ़ करियेगा ।
.
अब दम्पत्ति को काटो तो खून नही.. पत्नी दहाड़े मार कर रोने लगी ।
.
तभी पति को ख्याल आया और उसने चिराग से दूसरी इच्छा बोल दी कि उसका बेटा वापस आ जाये ।
.
थोड़ी देर बाद दरवाजे पर दस्तक हुयी और पूरे घर में अजीब सी आवाजें आने लगीं घर के बल्ब तेजी से जलने बुझने लगे उसका बेटा प्रेत बनकर वापस आ गया था ।
.
दम्पत्ति ने प्रेतरूप देखा तो बुरी तरह डर गये , और हड़बड़ी में चिराग से तीसरी इच्छा के रूप में प्रेत रूपी पुत्र की मुक्ति मांग कर दी ।
.
बेटे की मुक्ति के बाद रातों रात वो आश्रम पहुंचे चिराग को कूड़े के ढेर पर फेंक कर दुखी मन से वापस लौट आये ।
.
मित्रों... हम सभी अपनी जिंदगी में उस दम्पत्ति की तरह हैं... हमारी इच्छायें बेहिसाब हैं...
.
जब एक इच्छा पूरी होती है तो दूसरी सताने लगती है और जब दूसरी पूरी हो जाये तो तीसरी ।
.
इसलिए ईश्वर ने हमें जो भी दिया है उसमे संतुष्ट रहना चाहियें...
🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺
#🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स #☝आज का ज्ञान
#🌺राधा कृष्ण💞 #🌸 जय श्री कृष्ण😇 #🙏 राधा रानी #🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स
*🌞~ आज का हिन्दू #पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 04 अक्टूबर 2025*
*⛅दिन - शनिवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2082*
*⛅अयन - दक्षिणायण*
*⛅ऋतु - शरद*
*⛅मास - आश्विन*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - द्वादशी शाम 05:09 तक तत्पश्चात् त्रयोदशी*
*⛅नक्षत्र - धनिष्ठा सुबह 09:09 तक तत्पश्चात् शतभिषा*
*⛅योग - शूल शाम 07:27 तक तत्पश्चात् गण्ड*
*⛅राहुकाल - सुबह 09:17 से सुबह 10:46 तक (उज्जैन मानक समयानुसार)*
*⛅सूर्योदय - 06:19*
*⛅सूर्यास्त - 06:11 (सूर्योदय एवं सूर्यास्त उज्जैन मानक समयानुसार)*
*⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में*
*⛅ब्रह्ममुहूर्त - प्रातः 04:43 से प्रातः 05:31 तक (उज्जैन मानक समयानुसार)*
*⛅अभिजीत मुहूर्त - सुबह 11:52 से दोपहर 12:39 तक (उज्जैन मानक समयानुसार)*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 11:51 से रात्रि 12:40 अक्टूबर 05 तक (उज्जैन मानक समयानुसार)* #🌟देखिए खास ज्योतिष उपाय #🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स #🌺राधा कृष्ण💞 #✡️ज्योतिष समाधान 🌟
*⛅️व्रत पर्व विवरण - पद्मनाभ द्वादशी, शनि प्रदोष व्रत, द्विपुष्कर योग (सूर्योदय से सुबह 09:09 तक)*
https://whatsapp.com/channel/0029VaARDIOAojYzV7E44245
मां बंगलामुखी चालीसा, कवच और पूजा विधि | Maa Baglamukhi Chalisa Kavach pdf in Hindi #🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स #🙏जय माता दी📿 #🙏 भक्ति
https://www.radheradheje.com/maa-baglamukhi-chalisa-kavach-pdf-puja-vidhi/
Maa Durga Quotes in Hindi | Maa Durga motivation Quotes #maaDurgaquotes #Durgamotivationquotes #🙏जय माता दी📿 #🙏 भक्ति #🙏नवरात्रि Status🙏 #🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स
https://www.radheradheje.com/maa-durga-quotes-in-hindi/
*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 03 अक्टूबर 2025*
*⛅दिन - शुक्रवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2082*
*⛅अयन - दक्षिणायण*
*⛅ऋतु - शरद*
*⛅मास - आश्विन*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - एकादशी शाम 06:32 तक तत्पश्चात् द्वादशी*
*⛅नक्षत्र - श्रवण सुबह 09:34 तक तत्पश्चात् धनिष्ठा*
*⛅योग - धृति रात्रि 09:46 तक तत्पश्चात् शूल*
*⛅राहुकाल - सुबह 10:47 से दोपहर 12:16 तक (उज्जैन मानक समयानुसार)*
*⛅सूर्योदय - 06:19*
*⛅सूर्यास्त - 06:12 (सूर्योदय एवं सूर्यास्त उज्जैन मानक समयानुसार)*
*⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्रह्ममुहूर्त - प्रातः 04:42 से प्रातः 05:31 तक (उज्जैन मानक समयानुसार)*
*⛅अभिजीत मुहूर्त - सुबह 11:52 से दोपहर 12:39 तक (उज्जैन मानक समयानुसार)*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 11:52 से रात्रि 12:40 अक्टूबर 04 तक (उज्जैन मानक समयानुसार)*
*⛅️व्रत पर्व विवरण - पापाकुंशा एकादशी, सर्वार्थ सिद्धियोग (सूर्योदय से सुबह 09:34 तक)*
*🌥️विशेष - एकादशी को शिम्बी (सेम) तथा द्वादशी को पूतिका (पोई)का खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)* #✡️ज्योतिष समाधान 🌟 #🌟देखिए खास ज्योतिष उपाय #🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स
https://whatsapp.com/channel/0029VaARDIOAojYzV7E44245
"दस रुपये के बदले,13 लाख"
〰️〰️🌼〰️🌼〰️🌼〰️〰️
सेठ ने अभी दुकान खोली ही,थी l कि :- एक औरत आई और बोली:- "सेठ जी ये अपने दस रुपये लो"..।
सेठ उस गरीब सी औरत को प्रश्नवाचक नजरों से देखने लगा,जैसे पूछ रहा हो ? कि :- मैंने कब तुम्हे दस रुपये दिये?
औरत बोली :- कल शाम को मै सामान ले गई थी l तब आपको सौ रुपये दिये थे। 70 रुपये का सामान खरीदा था। आपने 30 रुपये की जगह मुझे 40 रुपये वापस दे दिये। "सेठ ने दस रुपये को माथे से लगाया,फिर गल्ले मे डालते हुए बोला :- एक बात बयाइये बहन जी? आप सामान खरीदते समय कितने मौल भाव कर रही थी। पांच रुपये कम करवाने के लिए आपने कितनी बहस की थी,और अब ये दस रुपये लौटाने चली आई? औरत बोली :-"पैसे कम करवाना मेरा हक है"। मगर एक बार मौल भाव होने के बाद, "उस चीज के कम पैसा देना पाप है।"
सेठ बोला :-लेकिन, आपने कम पैसे कहाँ दिये? आपने पूरे पैसे दिये थे,ये दस रुपया तो मेरी गलती से आपके पास चला गया। रख लेती,तो मुझे कोई फर्क नही पड़ने वाला था। औरत बोली :- आपको कोई फर्क नही पड़ता ? मगर मेरे मन पर हमेशा ये बोझ रहता ? कि:- मैंने जानते हुए भी,आपके पैसे खाये। इसलिए मै रात को ही,आपके पैसे वापस देने आई थी l मगर उस समय आपकी दुकान बन्द थी। सेठ ने महिला को आश्चर्य से देखते हुए पूछा :- "आप कहाँ रहती हो"..? वह बोली ;- "सेक्टर आठ मे रहती हूँ".। सेठ का मुँह खुला रह गया ...? बोला :- "आप 7 किलोमीटर दूर से",ये दस रुपये देने,"दूसरी बार आई हो"..? औरत सहज भाव से बोली :- "हाँ दूसरी बार आई हूँ"। मन का सुकून चाहिए,तो -"ऐसा करना पड़ता है"। मेरे पति इस दुनिया मे नही है l मगर उन्होंने मुझे एक ही,बात सिखाई है l कि:- "दूसरे के हक का एक पैसा भी,मत खाना"। क्योंकि :- "इंसान चुप रह सकता hai...? मगर - "ऊपर वाला कभी भी,हिसाब मांग सकता है ? और... "उस हिसाब की सजा मेरे बच्चों को भी मिल सकती है"। इतना कह कर वह औरत चली गई।
सेठ ने तुरंत गल्ले से तीन सौ रुपये निकाले और स्कूटी पर बैठता हुआ अपने नौकर से बोला, :- तुम दुकान का ख्याल रखना,मै अभी आता हूँ। सेठ बाजार मे ही,एक दुकान पर पहुंचा। फिर उस दुकान वाले को तीन सौ रुपये देते हुए बोला :- ये अपने तीन सौ रुपये लीजिए प्रकाश जी। कल जब आप सामान लेने आये थे,तब हिसाब मे ज्यादा जुड़ गए थे। प्रकाश हँसते हुए बोला :- "पैसे हिसाब मे ज्यादा जुड़ गए थे,तो आप तब दे देते "? "जब मै दुबारा दुकान पर आता"...। इतनी सुबह सुबह आप तीन सौ रुपये देने चले आये।
सेठ बोला, :- जब आप दुबारा आते ? "तब तक मै मर जाता तब"..?? आपके मुझमे तीन सौ रुपये निकलते है,ये आपको तो पता ही,नही था, न..? इसलिए देना जरूरी था। पता नही ...? "ऊपर वाला कब हिसाब मांगने लग जाए"... और... "उस हिसाब की सजा मेरे बच्चों को भी, मिल सकती है"...।
सेठ तो चला गया..? मगर प्रकाश के दिल मे खलबली मच गई। क्योंकि दस साल पहले उसने अपने एक दोस्त से "तीन लाख रुपये"उधार लिए थे। मगर पैसे देने के दूसरे ही दिन,"दोस्त मर गया था"।
दोस्त के घर वालों को पैसों के बारे मे पता नही था। इसलीए किसी ने उससे पैसे वापस नही मांगे थे। प्रकाश के दिल मे लालच आ गया था। इसलिए खुद पहल करके पैसे देने वह नही गया। आज दोस्त का परिवार गरीबी मे जी रहा था। दोस्त की पत्नी लोगों के घरों मे झाडू पौंछा करके बच्चों को पाल रही थी। फिर भी, प्रकाश उनके पैसे हजम किये बैठा था। सेठ का ये वाक्य " पता नही ...? "कब ऊपर वाला हिसाब मांगने बैठ जाए"...? और ...."उस हिसाब की सजा मेरे बच्चों को भी,मिल सकती है"....l "प्रकाश को डरा रहा था"...।
प्रकाश दो तीन दिन तक टेंशन में रहा। आखिर मे उसका जमीर जाग गया। उसने बैंक से तेरह लाख रुपये निकाले और पैसे लेकर दोस्त के घर पहुँच गया। दोस्त की पत्नी घर पर ही,थी। वह अपने बच्चो के पास बैठी बतिया रही थी,कि प्रकाश जाकर उसके पैरों मे गिर गया।एक एक रुपये के लिए संघर्ष कर रही,उस"विधवा औरत"के लिए 13 लाख रुपये बहुत बड़ी रकम थी। पैसे देखकर उसकी आँखों मे आँसू आ गए। वह प्रकाश को"दुआएं"देने लगी,जो उसने ईमानदारी दिखाते हुए,पैसे लौटा दिये।
"ये वही औरत थी"....,"जो" "सेठ को दस रुपये लौटाने,दो बार गई थी"...।
अपनी "मेहनत" और "ईमानदारी"का खाने वालो की ईश्वर"परीक्षा"जरूर लेता है l मगर कभी भी,उन्हे अकेला नही छोड़ता। एक दिन जरूर सुनता है। "ऊपर वाले पर भरोसा रखिये"।
〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️
#☝आज का ज्ञान
#🙏दशहरा की शुभकामनाएं🫂 #🏹दशहरा Status⌛ #🎶जय श्री राम🚩 #🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स
#🏹दशहरा Status⌛ #🙏दशहरा की शुभकामनाएं🫂 #🎶जय श्री राम🚩 #🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स