#💑वेडिंग वीडियो #GodMorningFriday
सार शब्द
गुरु गुरु में भेद है, गुरु गुरु में भाव । सोइ गुरु नित बन्दिये, शब्द बतावे दाव ।।
गुरु शब्द एक है किन्तु गुरुजनों के भाव, विचारों तथा ज्ञान में अन्तर है। उनके मत एक से नहीं होते। जो गुरु सार शब्द का ज्ञान कराये उसी गुरु की आप सेवा बन्दगी करें
#SantRampalJiQuotes
#KabirisGod
#kabirvani
#SantRampalJiMaharaj
गरीब, पंडित कोटि अनंत है, ज्ञानी कोटि अनंत ।
श्रोता कोटि अनंत है, बिरले साधु संत ।।
भावार्थ:-संत गरीबदास जी ने बताया है की करोडों तो पंडित यानि ब्राह्मण हैं जो आध्यात्म ज्ञान के विद्वान होने का दावा करते हैं और करोडों ज्ञानी भी हैं जो परमात्मा पर समर्पित हैं, परन्तु यथार्थ भक्ति विधि का ज्ञान नहीं।
उनके प्रचार के प्रवचन सुनने वाले श्रद्धालु श्रोता भी करोडों हैं, परन्तु तत्वदर्शी संत तो बिरला ही मिलेगा #💑वेडिंग वीडियो
27,28,29 जनवरी को कबीर साहेब निर्वाण दिवस पर सतलोक आश्रम जरूर पधारे 🙏
#SantRampalJiMaharaj
#kabirshibnirmaandiwas
#💑वेडिंग वीडियो
भगवान रामपाल जी की शरण लेने से सतयुग आ जाता है।
भगवान ही भगवान वाले काम करता है कोई इन्सान भले ही कितना भी बड़ा पुण्यकर्मी हो, वह दूसरोंं को आशीर्वाद देकर सुखी करना भी चाहेगा तो स्वयं पुण्यहीन हो कर दुखी हो जायेगा और दूसरोंं को दिये गये सुख भी अस्थायी ही होगेंं। स्थायी और अमर सुख केवल भगवान रामपाल जी की शरण मे आने से ही मिल सकते है। भगवान की कलाएँँ इतनी महान है कि उनका उल्लेख करने मात्र से रोमांंच महसूस होने लगता है।
हम सतयुग की बात कर रहे थे सतयुग क्या है , सतयुग है वो युग जिसमे मानव को सुख और शान्ति की प्राप्ति होती है। इस का समय अब भी निश्चित है। कलयुग के बीच कुछ हजार साल तक सतयुग जैसा माहौल होगा हम भगवान रामपाल जी की शरण मे है हमारा आज भी सतयुग ही है क्योंकि
(1) हमारे यहां कोई भी किसी प्रकार का नशा नही करता और ना ही कोई व्यक्ति जो नशा करता हो वह हमारे घर आता है जिससे नशे के कारण जो कलह होती है वह हमारे घर के आसपास भी नही फटकती।
(2) हमारे यहां चाहे लडका पैदा हो चाहे लडकी किसी प्रकार का भेदभाव नही होता दोनो ही भगवान रामपाल जी की भक्ति करते है यह भक्ति इतनी दमदार है कि मानव सुख प्राप्त होते चले जाते है। दहेज आदि लडकियो को हमारे घरोंं में नही दिया जाता दहेज के बिना विवाह हमारे सुख का बहुत बडा कारण है।
3) हमारा परिवार नित्यकर्म से भगवान रामपाल जी की भक्ति करते है जिससे हमारा शरीर रोगमुक्त और मन विकार मुक्त रहता है ।हमे कभी भी डाक्टर के यहा नही जाना पडता वैसे तो नित्यकर्म समय पर करने से ऐसी सम्भावना ही नही होती और यदि कभी हमारी कमी मे कुछ खांसी जुकाम हो भी जाता है तो भगवान जी को प्रार्थना और छोटा मोटा संकल्प करने मात्र से सही हो जाता है।
4) इसी महान भक्ति और महान ज्ञान से हमारा मन शान्त रहता है भगवान रामपाल जी के महान ज्ञान की वजह से आज कोई भी प्रशन और संशय हमारे लिये नही बचा है। हम सम्पूर्ण सृष्टि रचना के कारण और उत्पत्ति से परिचित है इसलिए हमारी व्यर्थ की भागदौड मिट चुकी है। हम विश्वसत है कि भक्ति करेगे तो भगवान सब कुछ देते है किसी व्यक्ति के भरोसे रहने की हमे आवश्यकता ही नही होती।
5) कोई भी व्यवस्था के दुख भी हमे दुखी नही कर सकते क्योकि हम रिश्वत लेना और देना हम बन्द कर चुके हमे किसी से भी ऐसा कोई काम नही करवाना होता जो नियम से बाहर हो और नियमो के अन्तर्गत आने वाला प्रत्येक काम भगवान रामपाल जी कृपा से बिना किसी रुकावट के आसानी से हो जाता है। हमारे भगवान की इतनी दया हम पर होती है भले ही सामने वाला व्यक्ति राक्षस प्रवृत्ति का हो हमारे भगवान की दया से वह हमारा काम कर ही देता है।
6) भगवान रामपाल जी के भक्त पर कभी भी कोई आकस्मिक आपत्ति नही आती अपने नित्यकर्म सही समय पर करने वाले भक्त पर कभी भी अचानक कोई दुर्घटना घटित नही होगी ना ही ऐसी किसी घटना का डर होगा जिससे स्वभाव मे एक निश्चितता बनी रही है एक मस्ती सी बनी रहती है जिससे जीवन आनन्दित बना रहता है।
7) कोई आकस्मिक मृत्यु भी सतयुग मे नही होती तो आप हमारी सगंत परिवार मे शोध कर सकते हो और जांच सकते हो कि हमारी आकस्मिक मृत्यु दर बहुत ही कम है यही सतयुग की पहचान है जो आज से दस साल पहले ही हमारे घर तो आ चुका है आपके घर कब आयेगा यह अब आप जी के हाथ है निकट के नामदीक्षा केन्द्र जाईये और सतयुग अपने घर लेकर आ जाईये यह परमात्मा की सबसे बडी नेहमत है आप व्यर्थ की बातो मे ना फंस कर भगवान रामपाल जी के ज्ञान और भक्ति को जीवन मे भी अपना ही ले। #💑वेडिंग वीडियो
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधीया जी को संत रामपाल जी महाराज सानिध्य में होने जा रहा कबीर साहेब जी का निर्माण दिवस पर इनविटेशन देती हुई ।।
#SantRampalJiMaharaj #invite #KabirisGod #💑वेडिंग वीडियो
कलयुग में सतयुग की शुरुआत अन अन्नपूर्णा मुहिम चलाई जा रही है रोटी कपड़ा शिक्षा चिकित्सा और मकान हर गरीब को देगा कबीर भगवान बंदी छोड़सतगुरु रामपाल जी भगवान जी की जय हो #💑वेडिंग वीडियो
एक बार गुरुजी साहिब ने एक भक्त जी से पुछा
आप ये बताईए कि सडक पर कसाई की दुकान के सामने पिंजरे मे मुर्गे बन्द रहते है उन्हे काटा भी जाता है।
इतने लोग वहां से गुजरते है उन्हे कोई नही छुडवाता(आजाद) नही यदि कोई दुसरा जीव हो जैसे चिडिया कबूतर हो तो कोई ना कोई उन पर दया भाव दिखा कर उन्हे आजाद करवा देता ऐसी सम्भावना मुर्गो के बारे मे नही होती।
अब भक्त जी लगे अपने जवाब देने कि इन्हे सब खाते है यह धन्धा है आदि आदि।
तब गुरुजी साहिब ने समझाया कि खाया तो सबको जाता है सारे ही धन्धे है पर इन मुर्गो ने इन्सान योनि मे मांस आदि खा कर अपने इतने कर्म बिगाड लिए कि आज इनकी किस्मत मे किसी की दया भी नही है
अर्थात दया किस पर हो सकती है यह भी उसके कर्म निशचित करते अत्यधिक पापी होने पर उसके कर्मो मे दया भी नही होती।
बन्दीछोड सतगुरु रामपाल जी महाराज की जय हो #💑वेडिंग वीडियो
साथियो… 🌱
🦜👉 हमें “ज्ञान गंगा” क्यों पढ़नी चाहिए?
🔑 यह आध्यात्मिक पुस्तक “#ज्ञान_गंगा”
जो तत्वज्ञान आधारित सोच का ताला खोल देती है।
🍅⤵️⤵️🍅
❌ रील्स ने दिमाग भटका दिया?
❌ नशे ने भविष्य छीन लिया?
❌ दिखावे ने रिश्ते तोड़ दिए?
❌ मोबाइल की लत ने जीवन खाली कर दिया?
🦜✔️ समाधान क्या है?
📘 “ज्ञान गंगा”
👉 यह किताब केवल प्रवचन नहीं देती…
👉 यह जीने की सही राह दिखाती है।
🌺 अगर आज का युवावर्ग इसे पढ़े और इस पर अमल करे तो—
🦜 1️⃣ सोच सकारात्मक बनती है
🦜 2️⃣ जीवन में सुधार आता है
🦜 3️⃣ समाज को नई दिशा मिलती है
🦜 4️⃣ नशे से दूरी बनती है
🦜 5️⃣ तनाव और डिप्रेशन कम होता है
🦜 6️⃣ परिवार टूटने से बचते हैं
🦜 7️⃣ बड़ों का सम्मान करना सीखते हैं
🦜 8️⃣ सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से बचाव होता है
🔑 यह सिर्फ किताब नहीं है…
👉 बिगड़े हुए जीवन को सुधारने की चाबी है।
📖 इस पुस्तक में बताया गया है—
🦜 1️⃣ तत्वज्ञान द्वारा मानव जीवन का उद्देश्य
🦜 2️⃣ पूर्ण मोक्ष प्राप्त करने का सही मार्ग
🦜 3️⃣ एक परमात्मा की सच्ची भक्ति
🦜 4️⃣ सभी आध्यात्मिक प्रश्नों के प्रमाणित उत्तर
🌍 जो सच में बदलाव चाहता है—
👇👇👇
🍅 वही इसे पढ़ेगा…
🦜 और जो पढ़ेगा…
🦜 वही बदलेगा।
📢 यह पुस्तक निःशुल्क भेजी जा रही है!
🍅 Free में प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए Google Link पर अपना Address भरें।
🍅⤵️⤵️🍅
*https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe6AXtYxjnKM07EPicarTFgipXuUVweCra-F871-udakiWzbQ/viewform?usp=sf_link #💑वेडिंग वीडियो *
✍️ लेखक : तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज












