
R.I. न्यूज अपडेट
@ri_newsupdate
ताज़ा खबरें, सटीक विश्लेषण, और विश्वसनीय जानकारी।
#👮सोनम वांगचुक को पुलिस ने किया गिरफ्तार🚨
मध्य प्रदेश की धार पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। वह प्रदेश के अलग-अलग मंदिरों में चोरी करता था। इसके बाद गुजरात जाकर अर्धनारीश्वर का रूप धारण कर लेता था। फिर मंदिर के सामने बैठकर खुद को भगवान बताता था। इस नाम पर वह लोगों की भावनाओं से खेलता था।
#🔥🏏एशिया कप: भारत vs श्रीलंका
#🔥🏏एशिया कप: भारत vs श्रीलंका
ये सैम अयूब हैं पर इसका नाम तो शुन्य अयूब होना चहिए पाकिस्तान टीम के ओपनर । ऐसी ओपनिंग की है इन्होंने एशिया कप में, जिसे इतिहास में कभी भुलाया नहीं जा सकेगा । दुनिया के किसी ओपनिंग बैट्समैन में ये काबिलियत नहीं है कि, सैम अयूब के रिकॉर्ड के करीब पहुंचने की हिम्मत जुटा पाए । ना भूतो ना भविष्यति।
पाकिस्तानी क्रिकेट एक्सपर्ट इस युवा उभरते हुए टैलेंट में यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, विराट कोहली और रोहित शर्मा का कॉकटेल देखते हैं । पाकिस्तान के जिस जौहरी ने इस टैलेंट की तलाश की सलाम है मेरा उसे।
गनीमत है कि, जिस मिक्सी में उस जौहरी ने यशस्वी, अभिषेक, शुभमन, कोहली और रोहित के टैलेंट को पीसकर इसे पिलाया उसमें सचिन, सहवाग, गांगुली, द्रविड़, और लक्ष्मण को नहीं मिलाया वरना ये HULK बन जाता और फिर दुनिया का कोई गेंदबाज शायद ही इसे आउट कर पाता।
इतना सब इसके बारे में आपने जान ही लिया है, तो ये भी जान लीजिए कि इस एशिया कप में भाई ने अपने बल्ले से कैसे आग लगाई है । अब तक खेले 5 मैच में ये भाई 4 मैच में zero पर आउट हुआ है । Duck बोलते हैं इसे । और एक मैच में इसने 21 रन बनाए हैं ।
ओमान के खिलाफ- 0
इंडिया के खिलाफ- 0
यूएई के खिलाफ- 0
श्रीलंका के खिलाफ- 21
बांग्लादेश के खिलाफ- 0
विद्याकसम इतने duck तो मैंने कभी मुहल्ले के क्रिकेट में नहीं बनाए । और रही बात यशस्वी, शुभमन्, अभिषेक, विराट और रोहित की तो अगर किसी सीरीज में उनका ऐसा हाल हो जाता तो वो संन्यास ले लेते । लेकिन मैंने सुना है इनके यहां चमड़ी बहुत मोटी होती है ।
#😱आर्यन खान के शो पर भड़के समीर वानखेड़े
समीर वानखेड़े ने आर्यन खान द्वारा निर्देशित नेटफ्लिक्स शो द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है। उन्होंने शाहरुख खान गौरी खान नेटफ्लिक्स और अन्य से 2 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है। वानखेड़े का आरोप है कि सीरीज में उनका चित्रण झूठा और मानहानिकारक है।
#🗞️25 सितंबर के अपडेट 🔴 #🚨लद्दाख हिंसा पर बड़ा एक्शन 😲 #🚄ट्रेन से अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल टेस्ट 🚀 #🚨स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की बड़ी मुसीबत
दिल्ली में एक मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की कई छात्राओं की तरफ से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हैरानी की बात है कि इस मामले में आरोपी कोई और नहीं बल्कि इंस्टीट्यूट का डायरेक्टर और स्वयंभू बाबा स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती है। गेरुआ वस्त्र, माथे पर त्रिपुंड, आंखों में सफेद चश्मे के साथ ही गले में रुद्राक्ष पहने स्वामी चैतन्यानंद की घिनौनी हरकत ने फिर से एक बार शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर दिया है।
इंस्टीट्यूट की लड़कियां साधना का मुखौटा ओढ़े इस बाबा को 'स्वामी जी' कहकर बुलाती थीं। मैनेजमेंट कॉलेज की 17 छात्राओं ने आरोप लगाया कि स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया, अश्लील संदेश भेजे तथा गलत तरीके से छुआ। लड़कियों के आरोपों के अनुसार यह धर्मगुरु नहीं बल्कि एक हवसी नजर आता है।
#SwamiChaitanyananda #🚨स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की बड़ी मुसीबत #🚄ट्रेन से अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल टेस्ट 🚀 #🚨लद्दाख हिंसा में 4 की मौत 70 घायल 😲 #🗞️25 सितंबर के अपडेट 🔴
राजधानी दिल्ली के घिनौने यौन उत्पीड़न कांड में सिर्फ स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती ही दोषी नहीं है। इस कांड में 3 महिलाएं भी शामिल हैं, जो इस काम में चैतन्यानंद सरस्वती का साथ देती थीं। इन तीनों महिलाओं से पुलिस ने पूछताछ की है। आगे भी उन्हें जांच में शामिल किया जा सकता है। दरअसल, श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SRISIIM) में हुए कथित यौन उत्पीड़न की सूचना छात्राओं ने मैनेजमेंट के वरिष्ठ अधिकारियों को दी, तब इस मामले का खुलासा हुआ।
दिल्ली की स्थानीय पुलिस के अलावा जिले की ऑपरेशंस यूनिट्स भी आरोपी बाबा की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मामले में तीन महिलाओं को भी आरोपी बनाया गया है। स्टूडेंट्स का दावा था कि ये महिलाएं उन्हें आरोपी के पास ले जाती थीं। फिलहाल इनमें से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
#🚄ट्रेन से अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल टेस्ट 🚀 #🚨स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की बड़ी मुसीबत #🚨लद्दाख हिंसा में 4 की मौत 70 घायल 😲 #🗞️25 सितंबर के अपडेट 🔴
लग तो रहा है कि यह ट्रॉली बैग आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर दौड़ रहा है😃
#🗞️25 सितंबर के अपडेट 🔴 #🚨लद्दाख हिंसा में 4 की मौत 70 घायल 😲 #🚨स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की बड़ी मुसीबत #🚄ट्रेन से अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल टेस्ट 🚀
गुजरात में गरबा के दौरान एक ऑनलाइन पोस्ट को लेकर दो समुदायों में हिंसक झड़प हो गई. यह घटना गांधीनगर जिले के बहियाल गांव में हुई. झगड़े में पत्थर फेंके गए और वाहनों को आग लगा दी गई. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के कारण शुरू हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इससे इलाके में तनाव बढ़ गया है.
#🚄ट्रेन से अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल टेस्ट 🚀 #🚨लद्दाख हिंसा में 4 की मौत 70 घायल 😲 #🚨स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की बड़ी मुसीबत #🗞️25 सितंबर के अपडेट 🔴
राजधानी दिल्ली के मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में चल रहे काले कारनामे की जैसे-जैसे परतें खुल रही हैं, वैसे-वैसे ही चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब पता चला है कि श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SRISIIM) का डायरेक्टर स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती छात्राओं को तरह-तरह के प्रलोभन देकर गंदे काम के लिए राजी करने की कोशिश करता था.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि SRISIIM की पीड़ित छात्राओं के मोबाइल से बाबा के अश्लील चैट्स भी मिले हैं. चैट्स में लिखा है- मेरे कमरे में आ जाओ, तुम्हें फॉरेन ट्रिप पर ले जाऊंगा, तुम्हें कोई खर्चा नहीं करना होगा.
#🗞️25 सितंबर के अपडेट 🔴 #🚨स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की बड़ी मुसीबत #🚨लद्दाख हिंसा में 4 की मौत 70 घायल 😲 #🚄ट्रेन से अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल टेस्ट 🚀
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस दौरान पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों ने ऐसी हरकत की, जिस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सख्त एतराज जताया है. बोर्ड ने इस मामले में पाकिस्तान के इन दो खिलाड़ियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है.
पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद गन सेलिब्रेशन किया था। इतना ही नहीं बल्कि हारिस रऊफ ने विमान गिराने का इशारा किया था
#🚄ट्रेन से अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल टेस्ट 🚀 #🚨लद्दाख हिंसा में 4 की मौत 70 घायल 😲 #🚨स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की बड़ी मुसीबत #🗞️25 सितंबर के अपडेट 🔴
लद्दाख को राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन बुधवार को हिंसक हो गया। इस हिंसा में चार लोगों की जान चली गई और 30 पुलिस व सीआरपीएफ जवानों समेत 70 लोग घायल हुए हैं।
भाजपा ने बुधवार को आरोप लगाया कि लद्दाख में हुई हिंसा कांग्रेस की खतरनाक साजिश का हिस्सा थी, जिसका मकसद देश में बांग्लादेश, नेपाल और फिलीपींस जैसी परिस्थितियां पैदा करना था। आज लद्दाख में विरोध प्रदर्शनों को 'जेन जी' द्वारा संचालित दिखाने की कोशिश की गई। लेकिन, जांच में पता चला कि यह 'जेन जी' का विरोध नहीं था, बल्कि कांग्रेस का था।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से कहा-कांग्रेस की मंशा खराब है। यह कांग्रेस की साजिश है। 'भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्ला, इंशाअल्ला' कांग्रेस का मुख्य नारा है। यह जार्ज सोरोस के साथ राहुल गांधी की साजिश है।
#🗞️25 सितंबर के अपडेट 🔴 #🚨स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की बड़ी मुसीबत #🚨लद्दाख हिंसा में 4 की मौत 70 घायल 😲 #🚄ट्रेन से अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल टेस्ट 🚀