
R.I. न्यूज अपडेट
@ri_newsupdate
ताज़ा खबरें, सटीक विश्लेषण, और विश्वसनीय जानकारी।
शादियों में बारात का लेट पहुंचना आम बात है। आप भी कभी ना कभी ऐसी शादी का हिस्सा जरूर बने होंगे, जहां बारात तय वक्त से काफी लेट पहुंची हो। लेकिन, क्या कभी आपने सुना है कि कोई बारात तारीख से एक दिन पहले ही पहुंच जाए और फिर पता चले कि शादी आज नहीं, बल्कि कल है। चौंकिए मत, उत्तर प्रदेश के संभल में एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दूल्हा पूरे गाजे-बाजे के साथ अपनी बारात लेकर निकल पड़ा, लेकिन रास्त में जब पता चला कि उसकी शादी कल है, तो उल्टे पांव लौटना पड़ा।
मामला संभल के गुन्नौर इलाके का है। यहां मासूम अली मोहल्ले के रहने वाले नजाकत के बेटे मुनाजिर का निकाह नरौली कस्बे में तय हुआ। निकाह के लिए तारीख मुकरर्र हुई 30 नवंबर 2025। जोर-शोर से बैंड बाजे और बारात की तैयारियां होने लगीं। लेकिन, इसी बीच दुल्हन पक्ष की तरफ से 29 और 30 नवंबर में तारीख को लेकर भारी कन्फ्यूजन हो गया। नतीजा ये हुआ कि तारीख पर दूल्हे का परिवार भी असमंजस की स्थिति में आ गया।
https://amzn.to/4pIqC81
#⚖️दिल्ली ब्लास्ट: आमिर को 7 दिन की रिमांड 🚨 #📲संचार साथी ऐप पर सियासी घमासान 😮 #🚨 जोधपुर: पुलिस थाने में हाई वोल्टेज हंगामा 🤯 #😢दिग्गज क्रिकेटर का 62 की उम्र निधन #✈️इंडिगो फ्लाइट में 'मानव बम' की धमकी 🤯
साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने शतक लगाया और भारत की जीत के हीरो बने. विराट जब अपने शतक को सेलिब्रेट कर ही रहे थे, तभी एक फैन मैदान में घुस आया और विराट के पैर छूने लगा. विराट ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सिक्योरिटी वाले आ गए और वह उस फैन को बाहर ले गए. इसके बाद कहीं न कहीं फैंस के जहन में सवाल जरूर आया होगा कि इस तरह जो फैंस स्टेडियम में घुसते हैं उनके साथ क्या होता होगा? क्या उन्हें सजा मिलती होगी या फिर उन्हें छोड़ दिया जाता होगा?
स्टेडियम में घुस आया था फैन
क्रिकेट के खेल में फैन का मैदान पर घुसना मानो आम हो चुका है. भारत में क्रिकेट के प्रति इतनी दीवानगी है कि फैंस सोचे बिना ही अपने फेवरेट क्रिकेटर से मिलने के लिए मैदान में घुस जाते हैं. उनका इंटेशन भले ही किसी को हर्ट करने का ना हो, लेकिन ये अपने पसंदीदा क्रिकेटर से मिलने का गलत तरीका है, जिसे बोर्ड बिलकुल भी प्रमोट नहीं करता.
हालांकि, आईसीसी या बीसीसीआई की ओर से इस तरह के मामलों के लिए कोई नियम तो नहीं है. मगर, आपने देखा ही होगा कि मैदान पर घुसने वाले फैन को सिक्योरिटी वाले घसीटकर मारते-पीटते हुए बाहर लेकर जाते हैं. इतना ही नहीं, स्टेडियम अथॉरिटी पुलिस से मदद ले सकती है और उस फैन को जेल भी भेज सकती है
लग चुका है जुर्माना
आमतौर पर तो स्टेडियम की सिक्योरिटी फैन को समझाकर ही जाने देती है. मगर, साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान एक भारतीय फैन पर तकरीबन 6.5 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया था. भले ही वो फैन काफी छोटा था, लेकिन फिर भी ये सजा दी गई थी. ऐसे में ये तय है कि यदि स्टेडियम अथॉरिटी चाहे, तो वह उस फैन पर जुर्माना ठोक सकती है.
स्टेडियम को मिलता है डिमेरिट प्वॉइंट
जाहिर बात है कि यदि कोई फैन मैदान के अंदर घुसता है, तो ये स्टेडियम की इमेज को खराब करता है. इस तरह की हरकतों पर ICC कड़ी निगरानी रखता है. चूंकि, फैंस का सीधे मैदान या पिच पर पहुंच जाना सिक्योरिटी से जुड़ा मामला है. ऐसी घटनाएं खेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं. इतना ही नहीं ग्राउंड को भी डिमेरिट प्वॉइंट दिए जाते हैं. अगर किसी ग्राउंड पर लगातार 3 बार ऐसा होता है, तो उस स्टेडियम को कुछ वक्त के लिए बैन कर दिया जाता है.
#✈️इंडिगो फ्लाइट में 'मानव बम' की धमकी 🤯 #😢दिग्गज क्रिकेटर का 62 की उम्र निधन #🚨 जोधपुर: पुलिस थाने में हाई वोल्टेज हंगामा 🤯 #📲संचार साथी ऐप पर सियासी घमासान 😮 #⚖️दिल्ली ब्लास्ट: आमिर को 7 दिन की रिमांड 🚨
हाल ही में भारत सरकार ने स्मार्टफोन कंपनियों को आदेश दिया था कि वे अपने सभी नए स्मार्टफोन में संचार साथी एप को प्री-इंस्टॉल करके बेचें.
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एपल ने भारत सरकार ने इन निर्देशों में मानने से मना कर दिया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि एपल इस फैसले का विरोध करेगी और अपनी चिंताएं सरकार के सामने रखेगी.
एपल का मानना है कि इस तरह की अनिवार्यता उसके डिवाइसों की प्राइवेसी और सुरक्षा संरचना पर असर डाल सकती है.
Link:- https://amzn.to/4pIqC81
#📢 ताज़ा खबर 🗞️ #✈️इंडिगो फ्लाइट में 'मानव बम' की धमकी 🤯 #📲संचार साथी ऐप पर सियासी घमासान 😮
#✈️इंडिगो फ्लाइट में 'मानव बम' की धमकी 🤯 #📢 ताज़ा खबर 🗞️ कुवैत से हैदराबाद जा रही एक इंडिगो की फ्लाइट को मुंबई डाइवर्ट कर दी गया है। ये कदम उस वक्त उठाया गया जब फ्लाइट में एक 'ह्यूमन बम' होने की धमकी मिली थी। यह धमकी दिल्ली एयरपोर्ट पर एक ईमेल के जरिए दी गई थी। अधिकारियों ने इस धमकी को काफी गंभीर माना। यह फ्लाइट अभी मुंबई एयरपोर्ट पर उतरी नहीं है। वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्पेशल सिक्योरिटी टीमें और इमरजेंसी रिस्पॉन्डर तैयार हैं। अधिकारी इस पूरे मामले पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।
इंडिगो फ्लाइट में मानव बम की धमकी के बाद हड़कंप मच गया। तुरंत ही एयरपोर्ट अथॉरिटी अलर्ट मोड पर आ गई। पूरा मामला उस समय सामने आया जब दिल्ली एयरपोर्ट पर एक डिटेल्ड ईमेल मिला। इसमें ह्यूमन बम की धमकी को अधिकारियों ने खास माना। ये धमकी कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट से जुड़ी हुई थी। मंगलवार को जैसे ही इस फ्लाइट ने उड़ान भरी तो मानव बम की धमकी के बाद इसे मुंबई डायवर्ट कर दिया गया।
#indigo #airportsecurity #FlightDiversion #hyderabad #mumbai
''मैं मौलाना मदनी से पूछना चाहती हूं, ट्रिपल तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले में आखिर आपत्ति किस बात पर है? कुरान में इसका उल्लेख भी नहीं मिलता। कृपया अनुयायियों को इस्लाम की गलत व्याख्या न सिखाएं, यह हराम है...', : डॉ. शमा मोहम्मद, कांग्रेस प्रवक्ता
#MaulanaMahmoodMadani #🌀साइक्लोन दित्वाह ने मचाया कोहराम 🚨 #🔥कोहली ने जड़ा विराट शतक #🔥दिल्ली: भीषण आग लगने से 4 की मौत #🛥️नाव पलटने से 20 लोगों की मौत 😨 #📢12 राज्यों में SIR की डेडलाइन बढ़ी 📄
केंद्र सरकार ने सभी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स को अब मोबाइल में एक्टिव सिम से जोड़ने का आदेश दिया है; सिम हटाने पर एप बंद हो जाएंगे और वेब/डेस्कटॉप लॉगिन हर छह घंटे में रिफ्रेश होगा
◆ नए नियम का उद्देश्य साइबर फ्रॉड, स्पैम और फर्जी कॉल पर रोक लगाना है
◆ कंपनियों को 90 दिन में सिम-बाइंडिंग लागू करनी होगी, पालन न करने पर कानूनी कार्रवाई होगी
#📢12 राज्यों में SIR की डेडलाइन बढ़ी 📄 #🛥️नाव पलटने से 20 लोगों की मौत 😨 #🔥दिल्ली: भीषण आग लगने से 4 की मौत #🔥कोहली ने जड़ा विराट शतक #🌀साइक्लोन दित्वाह ने मचाया कोहराम 🚨
उत्तर प्रदेश एटीएस ने राजधानी लखनऊ में अवैध रूप से रह रही एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि महिला फर्जी भारतीय पहचान पर के आधार पर सालों से यहां रह रही थी। जांच में सामने आया कि महिला अपनी असली पहचान छिपाकर निर्मला देवी नाम से रह रही थी।
उसने भारतीय नागरिक साबित करने के लिए आधार, पैन, वोटर आईडी, आय और निवास प्रमाणपत्र समेत अनेक दस्तावेज बनवा लिए थे। इस मामले में दस्तावेज तैयार कराने में सहयोग देने वाले हरिओम आनंद को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं।
#🌀साइक्लोन दित्वाह ने मचाया कोहराम 🚨 #🔥कोहली ने जड़ा विराट शतक #🔥दिल्ली: भीषण आग लगने से 4 की मौत #🛥️नाव पलटने से 20 लोगों की मौत 😨 #📢12 राज्यों में SIR की डेडलाइन बढ़ी 📄
दिल्ली के आदर्श नगर रेलवे स्टेशन के पास महिला की हत्या और यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी पहचान कर उसे गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। 23 साल के सलमान पर पहले से ही एक लड़की के अपहरण और बलात्कार का आरोप था। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह अपनी जिंदगी में लौट आया।
दिल्ली के आजादपुर मंडी में सब्जी बेचने वालों के लिए 23 साल का सलमान एक सामान्य मजदूर था। वह ट्रक से माल उतारने-चढ़ाने का काम करता था और रोज की कमाई लेकर अपनी झुग्गी चला जाता था। बहुत कम लोग जानते थे कि जुलाई में उसे तिहाड़ जेल से जमानत मिली थी।
#📢12 राज्यों में SIR की डेडलाइन बढ़ी 📄 #🛥️नाव पलटने से 20 लोगों की मौत 😨 #🔥दिल्ली: भीषण आग लगने से 4 की मौत #🔥कोहली ने जड़ा विराट शतक #🌀साइक्लोन दित्वाह ने मचाया कोहराम 🚨
#🔥कोहली ने जड़ा विराट शतक
रांची वनडे में विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल की बैटिंग करते हुए 135 रन बनाए. विराट ने महज 120 गेंदों में अपने वनडे करियर का 52वां शतक लगाया.
#cricket #viratkohli #Century #🔥दिल्ली: भीषण आग लगने से 4 की मौत #🛥️नाव पलटने से 20 लोगों की मौत 😨 #📢12 राज्यों में SIR की डेडलाइन बढ़ी 📄 #🤯दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत 😲
इंडियन प्रीमियर लीग के अलगे सीजन से पहले वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. आंद्रे रसेल पिछले 12 साल से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे.
#AndreRussell ll | #ipl | #KKR |
#🌀साइक्लोन दित्वाह ने मचाया कोहराम 🚨 #🤯दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत 😲 #📢12 राज्यों में SIR की डेडलाइन बढ़ी 📄 #🛥️नाव पलटने से 20 लोगों की मौत 😨 #🔥दिल्ली: भीषण आग लगने से 4 की मौत




![✈️इंडिगो फ्लाइट में 'मानव बम' की धमकी 🤯 - ೯u ಋ1 Rase ]మ్ मैदान में घुसने वाले फैंस के साथ क्या होता है? मिलती है सजा और स्टेडियम को भी होता है नुकसान ೯u ಋ1 Rase ]మ్ मैदान में घुसने वाले फैंस के साथ क्या होता है? मिलती है सजा और स्टेडियम को भी होता है नुकसान - ShareChat ✈️इंडिगो फ्लाइट में 'मानव बम' की धमकी 🤯 - ೯u ಋ1 Rase ]మ్ मैदान में घुसने वाले फैंस के साथ क्या होता है? मिलती है सजा और स्टेडियम को भी होता है नुकसान ೯u ಋ1 Rase ]మ్ मैदान में घुसने वाले फैंस के साथ क्या होता है? मिलती है सजा और स्टेडियम को भी होता है नुकसान - ShareChat](https://cdn4.sharechat.com/bd5223f_s1w/compressed_gm_40_img_301831_39f2587b_1764692253172_sc.jpg?tenant=sc&referrer=user-profile-service%2FrequestType50&f=172_sc.jpg)







