#😱इंदौर: पानी पीने से 8 की मौत, 1400+ शिकार🫗 dainikbhaskar_ इंदौर में दूषित पानी से मौतों के मामले में
मध्य प्रदेश सरकार ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश कर दी, इसमें पानी से सिर्फ 4 मौत होने की बात कही है। सरकार की रिपोर्ट तब आई, जब मृतकों के परिजन और अस्पतालों के जरिए 15 मौतों की जानकारी सामने आ चुकी है।