#📢7 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🔱हर हर महादेव food.khanaa.ujjain दुनिया का सबसे अनोखा शादी निमंत्रण कार्ड, शादी कार्ड में महाकाल मंदिर की भस्म, त्रिशूल, रुद्राक्ष और डमरू पर निमंत्रण प्रिंट करवाया ॐ
उज्जैन के गोयल परिवार में हो रही शादी का निमंत्रण कार्ड देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में इस परिवार ने भगवान महाकाल को समर्पित एक अनोखा कार्ड तैयार किया है। कार्ड में महाकाल मंदिर की भस्म, त्रिशूल, रुद्राक्ष और डमरू पर निमंत्रण प्रिंट करवाया है।
इस कार्ड को परिवार के 10 सदस्यों ने मिलकर लगभग एक माह में तैयार किया। खास बात यह है कि कार्ड पर मालवा की लोक परंपरा 'मांडना' को भी उकेरा गया है, जिसमें सबसे अधिक मेहनत लगी उज्जैन के आजाद नगर में रहने वाले सचिन गोयल के बेटे पार्थ की शादी भोपाल निवासी कोमल से 27 नवंबर को होने जा रही है
बेटे की शादी के लिए निमंत्रण कार्ड परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर तैयार किया। प्रत्येक कार्ड की लागत करीब 250 रुपए आई। यह कार्ड भगवान महाकाल को समर्पित है। इसमें भस्म, रुद्राक्ष, डमरू और त्रिशूल जैसे प्रतीक शामिल हैं | कार्ड को दूल्हे के माता-पिता, दो बहनों, मामा-मामी और सेवाधाम आश्रम के दिव्यांग बच्चों ने मिलकर एक माह में तैयार किया। कुल 400 निमंत्रण कार्ड बनाए गए हैं। जिन पर लगभग एक लाख रुपए खर्च हुए हैं।