#😂फनी जोक्स🤣 #😆 कॉमेडी एक्टिंग गुजरात 2002 दंगों में अशोक मोची पोस्टर बॉय बने, वही अशोक मोची जहां पहले थे आज भी वहीं हैं, दंगों के दौरान 1500 से अधिक निर्दोष मुस्लिमों की हत्या की गई, सत्ता मोदी को मिली, मोदी आज प्रधानमंत्री हैं, उनकी गद्दी के नीचे हज़ारों लोगों का खून है !!
अशोक मोची आज सड़क पर हैं और कह रहे हैं:
"गुजरात मॉडल अडानी अंबानी और भ्रष्टाचारियों के लिए होगा लेकिन दलितों, ग़रीबों, पीड़ितों और मुसलमानों के लिए फेल है. मुझे हिंदुत्व का चेहरा बनाया, आज मेरा यह हाल क्यों है?"