मालकिन को खा गई डॉलफिन... आपने भी देखे हैं Jessica के ये वायरल वीडियो? क्या है इसकी कहानी
सोशल मीडिया पर जेसिका और उसकी डॉलफिन (Orca) का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया कि डॉलफिन ने अपनी मालिक जेसिका को खा लिया. कहा गया कि जेसिका ने बचपन से ऑरका को पाला और दोनों मिलकर कई देशों में शो करते थे. एक शो के दौरान ऑरका ने जेसिका पर हमला कर दिया और उसे खा गई.