Sahiba
ShareChat
click to see wallet page
@sahiba08
sahiba08
Sahiba
@sahiba08
be Happy
प्रेमिका !!!! प्रेमिका कोई यूं ही नहीं बनती हैं जो पूर्व जन्म में अपनी होती है वही फिर मिलती है, जिस से मिलकर,बात करके जिंदगी फूलो सी खिलती है !! थक जाओ,परेशान हो जाओ कभी जिंदगी में, चार बाते उससे मुहब्बत की करना देखो कितनी खुशी सी मिलती है !! दिए हो लाख ज़ख्म चाहे इस बेदर्द ज़िंदगी ने, जख्मों पर मलहम लगाके प्रेम से,प्यार से,मोहब्बत से उन जख्मों को वही तो सिलती है..!! #missyou #💓 मोहब्बत दिल से #तुम्हारे लिए #you+me=forever ##😘बस तुम और मैं
missyou - शब्दों से छूना पड़ता है तुमको 2 मिलना तुमसे नसीब् में कहाँ होता है...!! शब्दों से छूना पड़ता है तुमको 2 मिलना तुमसे नसीब् में कहाँ होता है...!! - ShareChat
https://www.facebook.com/share/r/1FuXkbuybe/ #तुम्हारे लिए #you+me=forever #missyou #💓 मोहब्बत दिल से ##😘बस तुम और मैं
वो विवाहित है, पर इसका मतलब नहीं कि उसके भीतर की स्त्री खामोश हो चुकी है। न वो गलत है, न बाग़ी— बस उसके मन में एक खालीपन रहता है, जिसे कोई समझने वाला ही भर सकता है। जब उसे कोई मिलता है जो बिना कहे उसकी बात सुन ले, जो उसके मौन को भी पढ़ ले— तो उसका दिल धीरे-धीरे खिल उठता है। उसके साथ वो बेझिझक सब कुछ कह पाती है, और अनजाने ही अपना मन, अपनी रूह उसी के हवाले कर देती है। वो प्रेम करती है— देह से नहीं, एहसास से। क्योंकि उसे बस इतना चाहिए था— कोई जो उसे समझे… और जब समझ मिल जाती है, प्रेम अपने-आप हो जाता है। ❤️ ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #missyou ##😘बस तुम और मैं #तुम्हारे लिए #you+me=forever
💓 मोहब्बत दिल से - সন ক महकता रहेगा मेरा प्रेम सदैव तुम्हारे भीतर. चाहने पर भी हम तुम्हें याद आया तुम्हारे ना करेंगे...!! সন ক महकता रहेगा मेरा प्रेम सदैव तुम्हारे भीतर. चाहने पर भी हम तुम्हें याद आया तुम्हारे ना करेंगे...!! - ShareChat
औरत जिस मर्द को दिल से अपना मान ले, वो उसकी रूह में उतर जाता है। फिर चाहे वक्त उसे किसी और का बना दे, पर वो सुकून, वो अपनापन कभी नहीं मिलता, क्योंकि सच्चा प्यार ज़िंदगी में सिर्फ़ एक बार होता है। ##😘बस तुम और मैं #💓 मोहब्बत दिल से #तुम्हारे लिए #you+me=forever #missyou
#😘बस तुम और मैं - ShareChat
मर्द एक औरत को एक बार अपने लिए चुन ले तो फिर चाहे वह किसी दूसरी औरत का पति बन जाए या फिर दुनिया की हसीन से हसीन औरत उसके कदमों में लाकर बिठा दी जाए। उसे वह सुकून फिर भी नहीं मिलता। जो अपनी मनपसंद औरत से मिलता है । क्योंकि सुकून सिर्फ जिस्म से नहीं आता। सुकून दिल से आता है। और जब एक बार दिल किसी को चुन ले तो उसके बाद कोई और कितना भी अच्छा क्यों ना हो। दिल उसे कभी इस नजर से नहीं देख पता। यह सच्चाई बहुत कड़वी है। मर्द शादी करके निभा तो लेता है । जिम्मेदारियां को पूरा भी करता है। लेकिन उसके दिल का वह कोना जहां उसकी पसंदीदा औरत रहती थी। वह जगह हमेशा के लिए खाली रह जाती है। बाहर से वह हंसता है। बातें करता है। लेकिन अंदर से जानता है कि उसका सुकून तो कहीं और खो गया है । लोग कहते हैं कि वक्त सब ठीक कर देता है। लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जिनकी यादें वक्त भी नहीं मिटाता है कितने साल बीत जाए। चाहे हालात कितने भी बदल जाए । दिल उसी जगह अटका रहता है जहां उसने पहली बार सुकून पाया था । हकीकत यह है की दूसरी औरतों उसे मोहब्बत दे सकती हैं। साथ दे सकती हैं । लेकिन वह सुकून नहीं दे पाती । क्योंकि सुकून का रिश्ता खूबसूरती से नहीं दिल से जुड़ा होता है । और अगर दिल एक बार किसी को चुन ले तो फिर बाकी सब सिर्फ समझौता बनकर रह जाता है। कितने ही मर्द ऐसे हैं जो जिम्मेदारियां में फंसकर किसी और के हो जाते हैं। लेकिन जब वह रात को अकेले होते हैं। तो उनके ख्याल उस औरत के पास जाकर रुक जाते हैं । जिसे वह सच में चाहते थे। और यह सबसे बड़ा दर्द है। जिंदगी भर जीना किसी और के साथ लेकिन दिल हर वक्त किसी और के पास होना। यह अधूरापन इंसान को तोड़ देता है। बाहर से सब कुछ ठीक दिखता है। लेकिन अंदर से एक खालीपन रह जाता है। वही खालीपन उसे चैन से जीने नहीं देता और यही वजह है कि चाहे उसे दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत भी मिल जाए । वह फिर भी बेचैन रहता है। अगर आपको भी लगता है कि दिल का सुकून सिर्फ उसी इंसान से मिलता है जिसे दिल ने पहली बार चुना था, 🥰🥰 #💓 मोहब्बत दिल से #तुम्हारे लिए ##😘बस तुम और मैं #you+me=forever #missyou
💓 मोहब्बत दिल से - 0 = (s9 0 = (s9 - ShareChat
पचास के बाद का प्यार इन्सान को फिर से एक बार पच्चीस का बना देता है....,!! #तुम्हारे लिए ##😘बस तुम और मैं #💓 मोहब्बत दिल से #missyou #you+me=forever
तुम्हारे लिए - ShareChat
▪️प्रेम और दुःख विवाहिता महिलाएं जब प्रेम में पड़ती हैं, तो वे बिल्कुल उसी तरह प्रेममयी होती हैं, जैसे कुंवारी लड़कियाँ होती हैं। प्रेम तो विवाह या कुंवारीपन से नहीं जुड़ा होता, वह केवल दिल के आईने को देखता है, वह सुनता है हृदय की राग-रागिनियाँ। विवाहिता महिलाएं भी, समाज की निगाहों से बचते हुए, प्रेम करती हैं— यह एक अमर बेल की तरह होता है। क्योंकि प्रेम का बीज कोई नहीं बोता, वह खुद ही अचानक दिल की गीली मिट्टी में अंकुरित हो जाता है। प्रेम में पड़कर, वे फिर से सत्रह-आठारह साल की युवा हो जाती हैं। मन में उत्तेजना भर जाती है, प्रेमी के एक झलक के लिए। शरीर की इच्छाओं को पार कर, उनका प्रेम आत्मा की सुख खोजता है। प्रेमी के एक आलिंगन में वे एक अलौकिक आनंद में डूब जाती हैं। वे अपने सभी दुःख भूल जाती हैं, प्रेमी की आँखों की गहराई में डूब कर। उसके हर शब्द, हर मुस्कान, उन्हें एक मीराबाई बना देती है। मन के तारों पर एक राग बजता है, जो उन्हें ऊँचे आकाश की ओर ले जाता है। प्रेमी के एक पुकार में, सत्रह बहारें जैसे उनके दिल में फैल जाती हैं। वे पलाश के फूलों की तरह खिलती हैं, आबीर के लाल रंग में। उनका आनंद खेलता है बसंत के पीले सरसों के फूलों की तरह। फिर भी, वे समाज के किसी कलंक को नहीं चाहतीं। वे नहीं चाहतीं कि कोई उन्हें 'कुलटा' कहे, उनके प्रेम को अपमानित करे। वे सर्वोत्तम माँ बनना चाहती हैं, सदैव आदर्श पत्नी बनी रहना चाहती हैं। वे गृहस्थ जीवन की जिम्मेदारियों में कभी भी पीछे नहीं हटतीं। फिर भी, मन में वे वही रहती हैं, जो एक कुंवारी लड़की होती है, जो प्रेम देना जानती है, जो अपने पिता की बेटी, भाई की प्यारी बहन होती है। वे चाहती हैं कि प्रेमी के हर दुख को अपने आँचल में छिपा लें। प्रार्थना के हर पल में वे उसकी खुशी के आशीर्वाद की कामना करती हैं। लेकिन कुंवारी लड़कियों की तरह उनके प्रेम का सपना कभी पूरा नहीं होता। वे जीवन जीती हैं एक अजीब संतुलन में— एक पहिया गृहस्थ जीवन का, और दूसरा पहिया प्रेम का। निरंतर रातों में, अकेलेपन की छाया में, वे अपने पति की पीठ पर प्रेमी का चेहरा देखती हैं। वे चाहती हैं प्रेमी के साथ, जीवन की हर कठिनाई में एक शांतिपूर्ण छाया ढूँढना। कुंवारी लड़कियाँ प्रेमी के साथ जीवन बिताना चाहती हैं, और विवाहिता महिलाएं, प्रेमी को खोना नहीं चाहतीं। वे विश्वास के धागे में बंधना चाहती हैं, ग्लानि की आग में प्रेम को न जलाकर, वे निस्वार्थ प्रेम करती हैं— दुनिया की सभी प्रेमिकाओं की तरह। यह कविता प्रेम की गहराई और समाज के द्वारा लगाए गए बंधनों के बीच के संघर्ष को दर्शाती है। #you+me=forever #missyou #💓 मोहब्बत दिल से ##😘बस तुम और मैं #तुम्हारे लिए
you+me=forever - fag "प्रेम को समझने के एक संवेदनशील हृदय चाहिए. लिए g निभाने के धैर्य और पाने के HHr!! fag "प्रेम को समझने के एक संवेदनशील हृदय चाहिए. लिए g निभाने के धैर्य और पाने के HHr!! - ShareChat
https://sharechat.com/post/ayKlx3On?d=n&ui=r1d8Qw&e1=c ##😘बस तुम और मैं # बस तुम और मैं #💓 मोहब्बत दिल से #you+me=forever #तुम्हारे लिए
#😘बस तुम और मैं - Sharechat @டடி R की तलाश नहीं रहेते, वफ़ादार लोग नज़र में जो भा गया  उसे ही बेहतरीन बनाने की पहली कोशिश करते हैं | Sharechat @டடி R की तलाश नहीं रहेते, वफ़ादार लोग नज़र में जो भा गया  उसे ही बेहतरीन बनाने की पहली कोशिश करते हैं | - ShareChat