🚩 *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ* 🚩 *R.S.S* के 💯 वर्षों की अद्भुत यात्रा पर हृदय से बधाई !!
राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और निस्वार्थ सेवा की अद्वितीय परंपरा को 100 वर्षों तक आगे बढ़ाने वाला *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ* 🚩 केवल एक संगठन नहीं, बल्कि भारत माता की आत्मा और हिंदुत्व की जीवंत धारा है।
संघ ने बीते शताब्दी में समाज को जागृत करने, राष्ट्र को संगठित करने और भारतीय संस्कृति की महान विरासत को सुरक्षित रखने का जो अतुलनीय कार्य किया है, वह हर भारतवासी के लिए गौरव का विषय है।
🌺 नमन है उन सभी स्वयंसेवकों को
जिन्होंने राष्ट्रहित को अपना जीवन-ध्येय बनाया,
हिंदू समाज की एकता, राष्ट्रीय चेतना और भारत की अखंडता के लिए तन-मन-धन से योगदान दिया।
आज जब संघ 100 वर्षों की गौरवमयी यात्रा पूरी कर रहा है, तब हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि —
👉 भारत को विश्वगुरु बनाने के पथ पर
👉 "वसुधैव कुटुम्बकम्" के आदर्श पर
👉 और सनातन धर्म व हिंदुत्व की शाश्वत ज्योति के प्रकाश में
हम सभी संघ के आदर्शों को जीवन में उतारेंगे।
🌸 जय भारत 🚩
🌸 जय हिंदुत्व 🚩
🌸 जय हिंदू राष्ट्र 🚩
🌸 वंदे मातरम् 🚩
#🆕 ताजा अपडेट