जाट समाज की पांच बेटियों की सफलता समाज, राज्य और देश में महिला सशक्तिकरण का अद्भुत उदाहरण है।
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले (भैरूसरी गांव) के एक किसान परिवार की पांचों बेटियों ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारी बनकर एक अनूठी मिसाल पेश की है। हाल ही में तीन सगी बहनों- अंशु, रीतू और सुमन का एक साथ RAS में चयन हुआ, जबकि उनकी दो बड़ी बहनें, रोमा और मंजू, पहले से ही अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।
आर्थिक तंगी और स्कूल दूर होने के कारण इन बहनों ने 5वीं कक्षा के बाद स्कूल जाना छोड़ दिया था। इसके बाद इन्होंने घर पर रहकर ही प्राइवेट परीक्षाओं और स्वाध्याय (self-study) के जरिए न केवल स्कूली शिक्षा पूरी की, बल्कि PhD तक की डिग्री भी हासिल की।
इनके पिता सहदेव सहारण महज 8वीं पास हैं और मां अनपढ़ हैं, लेकिन उन्होंने तमाम मुश्किलों के बावजूद बेटियों की पढ़ाई को प्राथमिकता दी और उन्हें कभी बोझ नहीं समझा। बेटियों की सफलताओं पर अनंत बधाई और शुभकामनाएं🎉🎉
#📢शेयरचैट अपडेट्स #🤗I 💖 शेयरचैट😍 #🚀SC बूस्ट के साथ Views को सुपरचार्ज करें #❤️सैड व्हाट्सएप स्टेटस #मेरा गांव