
shahul sengar
@shahulsengar
Daily विश्व मंदिरदर्शन मुझे ShareChat पर फॉलो करें
#🙏दशहरा की शुभकामनाएं🫂 #🙏 भक्ति #🎶जय श्री राम🚩 #🏹दशहरा Status⌛ #🏹शस्त्र पूजा और मुहूर्त📚 दशहरा के दिन शस्त्र पूजा का विशेष महत्व है. यह परंपरा भगवान राम की रावण पर विजय और मां दुर्गा के महिषासुर वध की स्मृति में निभाई जाती है. शस्त्र पूजा केवल हथियारों की आराधना नहीं, बल्कि साहस, विजय और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करने का प्रतीक है.
शस्त्र पूजा का महत्व
प्राचीन काल में शस्त्रों की पूजा इसलिए की जाती थी क्योंकि इन्हीं हथियारों द्वारा दुश्मन पर विजय प्राप्त की जाती थी. जैसे माँ दुर्गा के चामुंडेश्वरी रूप ने महिषासुर का वध किया, उसी स्मरणार्थ आयुध पूजा की परंपरा आज भी जीवित है. इस दिन केवल तलवार, धनुष, भाले जैसे हथियार ही नहीं, बल्कि छोटी-छोटी चीज़ें जैसे पिन, कैंची, चाकू और आधुनिक युग में वाहन, मशीनें और उपकरण भी पूजा के दायरे में आते हैं.सनातन परंपरा के अनुसार, इस साल आश्विन शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 02 अक्टूबर 2025, गुरुवार के दिन पड़ रही है. शस्त्र पूजन का सर्वोत्तम मुहूर्त दोपहर 02:09 से 02:56 बजे तक रहेगा. इसके अतिरिक्त 01:28 से 02:51 बजे तक भी पूजा की जा सकती है. इस समय किसी भी पूजा या कार्य को करने से अच्छे परिणाम मिलने की मान्यता है.
विजयादशमी के दिन शस्त्र पूजन की परंपरा इस विश्वास पर आधारित है कि भगवान राम ने रावण का वध करने से पहले अपने शस्त्रों की पूजा की थी. उसी तरह, शरद नवरात्रि के नौ दिनों की शक्ति उपासना के बाद दशमी तिथि पर शस्त्रों की आराधना जीवन में हर क्षेत्र में विजय की कामना के साथ की जाती है. लोग इस अवसर पर अपने हथियारों और उपकरणों को साफ़ करके तिलक लगाते हैं और उन्हें श्रद्धा से पूजते हैं.
शस्त्र पूजा का आध्यात्मिक संदेश
आयुध पूजा केवल हथियारों की पूजा नहीं है, बल्कि यह हमारी आंतरिक शक्ति, साहस और विजय की इच्छा का प्रतीक भी है. यह हमें याद दिलाती है कि मेहनत, अनुशासन और सही दिशा में प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं. पूजा के समय ध्यान रहे कि अपने शस्त्रों और उपकरणों की साफ़-सफाई और उचित सम्मान के साथ पूजा करना अनिवार्य है.
इस दशहरे पर शस्त्र पूजा केवल परंपरा नहीं, बल्कि जीवन में साहस और विजय की भावना को मजबूत करने का प्रतीक है.
जय जय श्रीराम 🙏🚩
#🙏दशहरा की शुभकामनाएं🫂 #🏹रावण दहन🎆 #🙏 भक्ति #🎶जय श्री राम🚩 #🏹दशहरा Status⌛ 🌼 यतो धर्मस्ततो जयः 🌼
पाप पर पुण्य, बुराई पर अच्छाई, अन्याय पर न्याय, अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक #विजयदशमी के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। प्रभु राम सबका कल्याण करें।
#जय_श्री_राम 🙏🚩
#Vijayadashami
#दशहरा
#🙏दशहरा की शुभकामनाएं🫂 #🙏 भक्ति #🏹दशहरा Status⌛ #🏹रावण दहन🎆 #🎶जय श्री राम🚩 "रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे। रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः॥🙏
अधर्म पर धर्म की, असत्य पर सत्य की, अंधकार पर प्रकाश की विजय के प्रतीक महापर्व विजयादशमी (दशहरा) की आप सभी को सपरिवार हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! जय जय श्रीराम 🙏🚩
#🙏जय महाकाल📿 #🪔ज्योतिर्लिंग📿 #🙏महानवमी 🪔 #🔱हर हर महादेव #🕉 ओम नमः शिवाय 🔱 श्री अहल्याबाई मंदिर, प्रभासक्षेत्र - गुजरात (सौराष्ट्र)
दिनांकः 01 अक्टूबर 2025, अश्विन शुक्ल नवमी - बुधवार
सायं श्रृंगार दर्शन हर हर महादेव 🙏🕉️
#🪔ज्योतिर्लिंग📿 #🔱हर हर महादेव #🕉 ओम नमः शिवाय 🔱 #🙏जय महाकाल📿 #🙏महानवमी 🪔 श्री सोमनाथ महादेव मंदिर,
प्रथम ज्योतिर्लिंग - गुजरात (सौराष्ट्र)
दिनांकः 01 अक्टूबर 2025, अश्विन शुक्ल नवमी - बुधवार
सायं श्रृंगार दर्शन हर हर महादेव 🙏🕉️
#🔱हर हर महादेव #🙏जय महाकाल📿 #🙏महानवमी 🪔 #🪔ज्योतिर्लिंग📿 #🕉 ओम नमः शिवाय 🔱 श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जी आज के संध्या आरती श्रृंगार दिव्य दर्शन 01.10.2025 जय श्री महाकाल 🙏🕉️
#🙏जय महाकाल📿 #🪔ज्योतिर्लिंग📿 #🕉 ओम नमः शिवाय 🔱 #🔱हर हर महादेव #🙏महानवमी 🪔 🚩जय ओंकार जी🚩
द्वादश ज्योतिर्लिंग में चतुर्थ, श्री ओंकारेश्वर में श्री ओंकार महाराज के श्रृंगार दर्शन।
आश्विन शुक्ल पक्ष नवमी स. 2082 बुधवार दिनांक-01/10/25 हर हर महादेव 🙏🕉️
#🪔ज्योतिर्लिंग📿 #🔱हर हर महादेव #🙏महानवमी 🪔 #🙏जय महाकाल📿 #🕉 ओम नमः शिवाय 🔱 🚩जय ओंकार जी🚩
द्वादश ज्योतिर्लिंग में चतुर्थ, श्री ओंकारेश्वर में श्री ओंकार महाराज के श्रृंगार दर्शन।
आश्विन शुक्ल पक्ष नवमी स. 2082 बुधवार दिनांक-01/10/25 हर हर महादेव 🙏🕉️
#🔱हर हर महादेव #🙏जय महाकाल📿 #🕉 ओम नमः शिवाय 🔱 #🪔ज्योतिर्लिंग📿 #🙏महानवमी 🪔 🚩जय ओंकार जी🚩
द्वादश ज्योतिर्लिंग में चतुर्थ, श्री ओंकारेश्वर में श्री ओंकार महाराज के श्रृंगार दर्शन।
आश्विन शुक्ल पक्ष नवमी स. 2082 बुधवार दिनांक-01/10/25 हर हर महादेव 🙏🕉️
#👩👦हैप्पी रक्षाबंधन 🥰 भाई-बहन के अटूट स्नेह व विश्वास के पावन पर्व रक्षाबंधन की आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
यह पावन अवसर सभी के जीवन में सुख-सौभाग्य व समृद्धि लाए यही प्रार्थना है।
#RakshaBandhan2025