आज दिनांक 28/09/2025 को सत्रह ब्राह्मण महासभा की कार्यकारिणी समिति का पुनर्गठन डीघल स्थित दादी सती मंदिर में किया गया। जिसमें 17 गांवों से आए हुए सभी लोगों ने Ex. प्रधान हेमचंद्र जी को बार बार सभा में बुलाने पर व उनके ना आने पर पिछली कार्यकारिणी समिति को उनकी अनुपस्थिति में ही निरस्त कर दिया और सभी की सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया, जिसमें महराना गांव से श्री सत्यनारायण जी को प्रधान व दिमाना गांव से पंडित विनोद शास्त्री जी को उप प्रधान के पद के लिए सर्वसमिति से चुन लिया गया। पूर्व प्रधान हेमचंद्र जी का कार्यकाल 6 महीने पूर्व ही समाप्त हो चुका है।
मेरी ओर से सत्रह ब्राह्मण महासभा के नए प्रधान श्री सत्यनारायण जी व उप प्रधान श्री विनोद शास्त्री जी को दिल की गहराइयों से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।। #sonusharma #successchallenge #WhatsApp #motivation #business #motivation #sonusharma #📖जीवन का लक्ष्य🤔 #❤️जीवन की सीख #👍 डर के आगे जीत👌