साल के आख़िरी पन्ने पलटते हुए,
मन ठहरकर उन लम्हों को याद करता है
जहाँ कभी मुस्कान थी, तो कभी ख़ामोशी.
इस साल ने सिखाया कि हर अनुभव ज़रूरी था —
सफलता भी, असफलता भी.
अब विदा लेते हुए बीते कल को स्वीकार
और आने वाले कल के लिए उम्मीद थाम लेते हैं.
क्योंकि हर अंत, एक नई शुरुआत का संकेत होता है. 🌿✨
#😍2025 के यादगार पल😳 #🎉न्यू ईयर स्टेट्स📱 #✍️न्यू ईयर कोट्स ✒️ #😍न्यू ईयर : 2 days to go⌛ #👋🏻अलविदा 2025 🥳