'गर्व से कहो, हम हिंदू हैं'
भारतीय ज्ञान-परंपरा के ध्वजवाहक, विश्व मंच पर सनातन संस्कृति को पुनर्स्थापित करने वाले राष्ट्रप्रेरक युवा संन्यासी #स्वामी_विवेकानंद जी की #जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन एवं '#राष्ट्रीय_युवा_दिवस' की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
स्वामी जी के विचारों ने यह सिद्ध किया कि हिंदू धर्म मानवता के समग्र उत्कर्ष एवं कल्याण का सर्वोच्च मार्गदर्शक है।
आइए, 'राष्ट्रीय युवा दिवस' पर उनके विचारों को जीवन में धारण कर राष्ट्र सेवा और समाज-उत्थान के संकल्प को और दृढ़ करें। #🙏भक्ती सुविचार📝 #🌺नमिले बाप्पाला #🙏 प्रेरणादायक बॅनर #✍️सुविचार #🎼पारायण-किर्तन सोहळा🚩