ऑनलाइन रिपोर्ट (FIR/शिकायत) करने का सही और सुरक्षित तरीका भारत में राज्य के हिसाब से थोड़ा अलग-अलग होता है, लेकिन ज्यादातर राज्यों में अब ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध हैं। नीचे स्टेप-बाय-स्टेप सही तरीका बताया जा रहा है (2025 तक अपडेटेड):
1. सबसे पहले तय करें कि मामला Cognizable है या नहीं
अगर चोरी, मारपीट, धोखाधड़ी, छेड़खानी, साइबर क्राइम, गुमशुदगी आदि हुआ है → ये Cognizable offence हैं → FIR दर्ज हो सकती है।
छोटे-मोटे झगड़े, गाली-गलौज आदि → NC (Non-Cognizable) complaint होती है।
2. सबसे आसान और आधिकारिक तरीके (प्राथमिकता के क्रम में):
तरीका A: National Cyber Crime Portal (साइबर क्राइम के लिए बेस्ट)
अगर मामला ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया हैरासमेंट, UPI फ्रॉड, फेक प्रोफाइल आदि है:
वेबसाइट: https://cybercrime.gov.in
स्टेप्स:
“Report Cyber Crime” → “Report Other Cyber Crime” चुनें
“I am a victim” चुनें
मोबाइल नंबर से OTP डालकर रजिस्टर करें
पूरी डिटेल भरें + स्क्रीनशॉट/PDF अपलोड करें
सबमिट करने के बाद आपको PDF मिलेगी + आपके राज्य के साइबर सेल में केस ऑटोमैटिक भेज दिया जाएगा
1930 पर कॉल करके भी रिपोर्ट कर सकते हैं।
तरीका B: अपने राज्य पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट
सबसे ज्यादा राज्यों में ऑनलाइन FIR/Complaint का ऑप्शन है (2025 तक):
राज्य
वेबसाइट
क्या दर्ज कर सकते हैं
उत्तर प्रदेश
https://uppolice.gov.in
चोरी, वाहन चोरी, मोबाइल चोरी, गुमशुदगी आदि की e-FIR
दिल्ली
https://delhipolice.gov.in
चोरी, वाहन चोरी, मोबाइल चोरी की ऑनलाइन FIR
महाराष्ट्र
https://citizen.mahapolice.gov.in
लगभग सभी Cognizable offences
मध्य प्रदेश
https://mppolice.gov.in
e-FIR उपलब्ध
राजस्थान
https://police.rajasthan.gov.in
ऑनलाइन complaint + कुछ मामलों में e-FIR
बिहार
https://biharpolice.gov.in
Complaint दर्ज करें
तमिलनाडु
https://eservices.tnpolice.gov.in
बहुत अच्छा पोर्टल, e-FIR भी होती है
कर्नाटक
https://ksp.karnataka.gov.in
ऑनलाइन FIR
अपने राज्य का नाम + “online FIR” गूगल करें → पहला जो सरकारी लिंक आए, वहीं जाएं।
तरीका C: National Portal (केंद्र सरकार का)
https://services.india.gov.in
यहां “Report a Crime” → अपना राज्य चुनें → वहां से आपके राज्य के पोर्टल पर redirect हो जाएगा।
3. ऑनलाइन FIR में जरूरी डॉक्यूमेंट्स
आधार कार्ड/कोई ID प्रूफ
घटना का लिखित विवरण (हिन्दी/अंग्रेजी दोनों में लिख सकते हैं)
स्क्रीनशॉट, चोरी का बिल, फोटो आदि (PDF/JPG में)
4. बहुत जरूरी बातें
फेक वेबसाइट्स से बचें! हमेशा .gov.in डोमेन वाली साइट पर ही रिपोर्ट करें।
ऑनलाइन FIR सिर्फ कुछ खास मामलों (चोरी, वाहन चोरी, मोबाइल चोरी आदि) में ही सीधे दर्ज होती है। बाकी मामलों में पहले “Complaint” दर्ज होती है, फिर पुलिस आपको बुलाकर FIR करती है।
रिपोर्ट करने के 24-48 घंटे बाद स्टेटस चेक करते रहें।
अगर 2-3 दिन में कोई रिस्पॉन्स न आए तो नजदीकी थाने में जाकर लिखित शिकायत दें और ऑनलाइन रिपोर्ट की कॉपी दिखाएं।
तुरंत रिपोर्ट करने के नंबर
पुलिस: 112
महिला हेल्पलाइन: 1091 / 181
साइबर क्राइम: 1930
अगर आप बता दें कि आप किस राज्य से हैं और किस तरह का केस है (चोरी, फ्रॉड, मारपीट आदि), तो मैं आपको exact लिंक और स्टेप्स बता दूंगा।
#🎙सामाजिक समस्या #🔴 क्राइम अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🚘नया दिन नया व्लॉग🧳