#📢 ताज़ा खबर 🗞️ ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया है कि एम्बुलेंस, स्कूली वाहन और फायर सर्विस जैसे आपातकालीन वाहनों को प्रतिबंध के बावजूद आने-जाने की इजाज़त रहेगी।
किसी भी असुविधा की स्थिति में नागरिक ट्रैफिक कंट्रोल नंबर: 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।
प्रतिबंधित मार्ग एवं डायवर्जन : पक्का पुल / शाहमीना की ओर से आने वाला ट्रैफिक शहीद स्मारक नहीं जा सकेगा। ट्रैफिक को नदवा बंधा या आईटी चौराहे की ओर मोड़ा जाएगा।
सुभाष चौराहे से शहीद स्मारक और डालीगंज पुल की ओर वाहनों के जाने पर रोक रहेगी। वाहन सुभाष चौराहे से दाएं या बाएं होकर निकल सकेंगे। चिरैयाझील से क्लार्क अवध तथा स्वास्थ्य भवन से CDRI की ओर जाने वाला ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। इन वाहनों को मोतीमहल, केडी सिंह स्टेडियम और परिवर्तन चौक की ओर डायवर्ट रहेगा।
#📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🔴 क्राइम अपडेट #🔴 क्राइम अपडेट घटना लखनऊ PGI कोतवाली क्षेत्र के तेलीबाग में रविवार देर रात की है, जब दुकानदार भुर्री खाना खाने के लिए गया हुआ था। तभी असामाजिक तत्वों ने एक दुकान में आग लगा दी,भुर्री ने बताया कि वह नारियल पानी की दुकान चलाता है और रात को वहीं सो जाता है। जब वह लौटा तो देखा कि दुकान में आग लगी हुई है। उसने आसपास के दुकानों और घरों में गुहार लगाई, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया।
#📢 ताज़ा खबर 🗞️ वारदात लखनऊ के पारा इलाके में नाबालिग लड़की की हत्या का है परिवार के मुताबिक, किशोरी की इंस्टाग्राम पर अंशू गौतम उर्फ लक्की से दोस्ती हुई थी. धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और आरोपी ने शादी का झांसा देकर लड़की को बहला-फुसलाया. जब वह देर रात तक घर नहीं लौटी, तो परिवार ने अंशू के घरवालों से संपर्क किया, लेकिन वहां से भी कोई मदद नहीं मिली. पुलिस जांच में सामने आया कि सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुआ यह रिश्ता विवाद में बदल गया था।
पुलिस के मुताबिक, हत्या की रात अंशू के साथ 3 अन्य साथी, आशिक, वैभव और रिशू भी मौजूद थे. पूछताछ में आरोपियों ने माना कि आपसी विवाद के बाद गुस्से में उन्होंने किशोरी का गला दबाकर हत्या कर दी. पहचान छिपाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया, ताकि इसे आत्महत्या या हादसा दिखाया जा सके। अब चार्जशीट दाखिल कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
#📢 ताज़ा खबर 🗞️ लखनऊ के विनीतखंड-3 निवासी अरविंद सिंह यादव ने बताया कि वह रवनीत कश्यप उर्फ रानू ने बातों में फंसाकर अमेजॉन कंपनी में केवाईसी और बोनस दिलाने के नाम पर उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक डिटेल ली। फिर आरोपी ने उसके दस्तावेजों का यूज़ कर 25 क्रेडिट कार्ड बनवा लिए। पीड़ित के नाम पर 12.50 लाख रु का लोन ले लिया। कुछ माह पूर्व बैंक कर्मचारियों के घर आने पर पीड़ित को जानकारी हुई। फिलहाल गोमतीनगर पुलिस ने रवनीत कुमार कश्यप उर्फ रानू, उनकी पत्नी अंकिता कश्यप, भाई स्वर्णिम कश्यप, पिता रवींद्र कश्यप और अज्ञात बैंककर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
#📢 ताज़ा खबर 🗞️ लखनऊ में 21 मार्च तक धारा 163 लागू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, यह कदम सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि धारा 163 विशेष रूप से सार्वजनिक स्थलों पर भीड़-भाड़ और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लागू की जाती है। 23 जनवरी - बसंत पंचमी,24 जनवरी - उत्तर प्रदेश दिवस, 26 जनवरी - गणतंत्र दिवस, शब ए बारात, वेलेंटाइन डे, रमजान, होली,शिवरात्रि । आपसे अपील है कि आप सभी सुरक्षा नियमों और कानून का पालन करें।
#📢 ताज़ा खबर 🗞️ लखनऊ में 24 जनवरी को बादलों और बारिश की संभावनाओं के बीच अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 ℃ सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। कानपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के करीब रह सकता है।
#📢 ताज़ा खबर 🗞️ जानकारी के मुताबिक,राजस्थान के केकड़ी शहर में बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शाखा में चोरों ने बेहद शातिराना तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया। पहले बैंक की छत तोड़ी, फिर लॉकर रूम में लगी मजबूत लोहे की सरियों को इलेक्ट्रिक कटर से काटा और इसके बाद लॉकर रूम में घुसकर एक-दो लॉकर तोड़ दिए। चोरों ने लॉकरों में रखा कीमती सामान चुरा लेगए। जानकारी के अनुसार कुल 110 तोला सोना चोरी हुआ है।
#📢 ताज़ा खबर 🗞️ गणतंत्र दिवस को लेकर लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मंगलवार से 30 जनवरी तक किसी को भी प्रवेश टिकट या विजिटर पास के बिना टर्मिनल में प्रवेश नहीं मिलेगा। इस दौरान यात्रियों की जांच में अधिक समय लग सकता है। कानपुर रोड और शहीद पथ से आने वाले वाहनों की पुलिस द्वारा जांच की जाएगी, जबकि टर्मिनल-3 फ्लाईओवर की निगरानी CISF करेगी।
#📢 ताज़ा खबर 🗞️ रांची पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गुलगुलिया गैंग के 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि इस गिरोह के पास से 12 बच्चों को सुरक्षित बरामद किया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरोह अब तक कई बच्चों की खरीद-बिक्री कर चुका है।
पुलिस के अनुसार, इस संगठित गिरोह के तार बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश से जुड़े पाए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो लगातार विभिन्न ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस गिरोह से जुड़े सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं—
विरोधी खेरवार उर्फ अनुराग (रामगढ़)
अंथोनी खरवार (रामगढ़)
प्रमोद कुमार (सिल्ली)
आशिक गोप (सिल्ली)
राज रवानी (लातेहार)
नव खेरवार (पुरुलिया)
सोनी कुमारी (रामगढ़)
चांदनी देवी (रामगढ़)
सीता देवी (लातेहार)
दीनू भुइयां (लातेहार)
संन्यासी खेरवार (रामगढ़)
मालिन देवी (रामगढ़)
बेबी देवी (सिल्ली)
सोनिया देवी
उपैइया खेरवार (लातेहार)
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और बरामद बच्चों के पुनर्वास की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।
#📢 ताज़ा खबर 🗞️ साइबर ठगी का मामला, 7.20 लाख की धोखाधड़ी
साइबर जालसाजों ने बुजुर्ग और महिलाओं समेत पांच लोगों के बैंक खातों से कुल 7.20 लाख रुपये की रकम उड़ा ली। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस साइबर क्राइम सेल की सहायता से आरोपियों की तलाश और मामले की जांच में जुटी हुई है।





![📢 ताज़ा खबर 🗞️ - ] STNEWSTVLKO ە 5 T N E W E V L M 0 @ STNEWSTVLKO Lucknow न्यूज़ अपडेट्स ग़रीब की दुकान में लगा दी आग, सारासामान जलकरराख जानने के लिए जॉइन करें मेरे व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैंनल STNEWSTVLKO ] STNEWSTVLKO ە 5 T N E W E V L M 0 @ STNEWSTVLKO Lucknow न्यूज़ अपडेट्स ग़रीब की दुकान में लगा दी आग, सारासामान जलकरराख जानने के लिए जॉइन करें मेरे व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैंनल STNEWSTVLKO - ShareChat 📢 ताज़ा खबर 🗞️ - ] STNEWSTVLKO ە 5 T N E W E V L M 0 @ STNEWSTVLKO Lucknow न्यूज़ अपडेट्स ग़रीब की दुकान में लगा दी आग, सारासामान जलकरराख जानने के लिए जॉइन करें मेरे व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैंनल STNEWSTVLKO ] STNEWSTVLKO ە 5 T N E W E V L M 0 @ STNEWSTVLKO Lucknow न्यूज़ अपडेट्स ग़रीब की दुकान में लगा दी आग, सारासामान जलकरराख जानने के लिए जॉइन करें मेरे व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैंनल STNEWSTVLKO - ShareChat](https://cdn4.sharechat.com/bd5223f_s1w/compressed_gm_40_img_932265_1415e2e8_1769528930634_sc.jpg?tenant=sc&referrer=user-profile-service%2FrequestType50&f=634_sc.jpg)







