#संविधान निर्माता डा. बी.एन.राव जी ने भारत का संविधान बनाने के लिए 60 देशों के संविधान का अध्ययन किया था।इतना ही नहीं इन्होंने अमेरिका समेत कई देशों में जाकर वहाँ के कानूनविदो से इस पर सलाह लिया था।
विदेश दौरा से पहले इन्होंने जो प्रारम्भिक मसौदा तैयार किया था उसमें संविधान की उद्देशिका, मौलिक अधिकार, मूल कर्तव्य, संघ एवं राज्य की ढांचा, समेत 243 अनुच्छेद सम्मिलित थे।बाद में विदेशी संविधान का अध्ययन और विदेशी दौरा करने के बाद इन्होंने और भी अनुच्छेद की वृद्धि की।बाकी रही बात अंबेडकर की तो उन्हे इसका श्रेय देना ही गलत था।🤪
#भारत सच देखेगा
#BN राव संविधान निर्माता #👍 मोदी फैन क्लब #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🔴राजनीति ट्रेंड्स #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट