आप लोगों से बहुत उम्मीदें हैं आपसे जितना हो सकता है मदद करें
अत्यन्त दुख और नम आंखों से आप सभी को सुचित करना पड़ रहा है भगत राम भग्गु सनणा का दो या तीन दिन से स्वास्थ्य कुछ ठीक नहीं था जिस कारण कल दोपहर बाद निधन होने की सुचना सुनकर बहुत दुख है और साथ शोचनीय बिषय ये है घर में कोई कमाने वाला नहीं और साथ ही उसकी पत्नी भोली भाली साधरण महिला है और 5 बच्चे हैं सरकारी लाभ जो भी होगा उसको तो मैं करूंगा ही साथ आप सभी ग्राम वासियों से निवेदन करना चाहता हूं आप सभी से जो कुछ हो सके अपने स्तर से इस परिवार के लिए कुछ सहयोग करने की अपील करता हूं आप सभी की छोटी सी सहयोग राशि इस परिवार के लिए एक सहारा हो जायेगा इन्हीं शब्दों के साथ मृत्यु आत्मा को प्रभु श्री चरणों में जगह दे और शौका कुल परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे 🙏
आप सभी से निवेदन है भगत राम की पत्नी का खाता नं शेयर कर रहा हूं जिनसे जो मदद हो सकती है अपने अपने स्तर से कर देना आपकी छोटी सी सहयोग राशि उनके लिए के एक हिम्मत का काम करेगी और छोटे बच्चों की स्थिति बहुत दयनीय है 🙏
#uttarakhand#🎞️आज के वायरल अपडेट्स#❤️सैड व्हाट्सएप स्टेटस#🇮🇳 देशभक्ति#❤️Love You Papa ❤️