मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के प्रयासों से मिथिला में खूब विकास हुआ है।
#अपना बिहार #पटना बिहार #जाय मिथिला जाय मैथिली #दरभंगा #जिला -दरभंगा
वैशाली को मिली प्रगति की सौगात
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने आज वैशाली जिले में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
इस अवसर पर जद(यू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री संजय कुमार झा जी और बिहार के बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी सहित एनडीए परिवार के वरिष्ठ नेतागण और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री जी ने बड़ी संख्या में मौजूद लाभुकों, एनडीए कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्रवासियों के साथ संवाद भी किया।
#अपना बिहार #पटना बिहार #दरभंगा #जाय मिथिला जाय मैथिली #जिला -दरभंगा
महिलाओं की जय- जयकार
फिर से NDA सरकार
रोजगार के लिए पहले चरण में 75 लाख महिलाओं के खातों में पहुंचे 10- 10 हजार रुपये।
6 महीने में बिजनेस चलने पर 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त मदद दी जाएगी।
#अपना बिहार #पटना बिहार #दरभंगा #जाय मिथिला जाय मैथिली #जिला -दरभंगा
सुपर फूड मखाना आज दुनियाभर के बाजारों में बिक रहा है। मखाना को लोकल से ग्लोबल मार्केट में ले जाने का काम एनडीए सरकार ने किया है।
पहले जीआई टैग देकर और फिर मखाना बोर्ड का गठन कर एनडीए सरकार ने मखाना किसानों के उत्थान की बड़ी पहल की है।
#अपना बिहार #पटना बिहार #दरभंगा #जाय मिथिला जाय मैथिली #जिला -दरभंगा
गोपालगंज में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा- 2005 के बाद से बिहार में कानून का राज है। हर क्षेत्र में विकास के काम हुए हैं।
#अपना बिहार #पटना बिहार #दरभंगा #जाय मिथिला जाय मैथिली #जिला -दरभंगा
गोपालगंज को मिली विकास की सौगात
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने आज गोपालगंज में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
इस अवसर पर जद(यू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री संजय कुमार झा जी और बिहार के बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी सहित एनडीए परिवार के वरिष्ठ नेतागण और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री जी ने बड़ी संख्या में मौजूद लाभुकों, एनडीए कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्रवासियों के साथ संवाद भी किया।
#अपना बिहार #पटना बिहार #दरभंगा #जाय मिथिला जाय मैथिली #जिला -दरभंगा
जन सरोकार से जुड़ी समस्याओं का यथोचित समाधान
जद (यू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा जी से आज सुबह उनके पटना स्थित आवास पर बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से आए स्नेहीजनों तथा कार्यकर्ता साथियों ने मुलाकात की।
इस अवसर पर जनहित, राज्यहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
#अपना बिहार #पटना बिहार #दरभंगा #जाय मिथिला जाय मैथिली #जिला -दरभंगा
राजधानी पटना में आज मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी श्री धर्मेंद्र प्रधान जी ने मुलाकात की।
इस अवसर पर जद(यू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री संजय कुमार झा जी एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी मौजूद रहे।
#अपना बिहार #पटना बिहार #दरभंगा #जाय मिथिला जाय मैथिली #जिला -दरभंगा
आरजेडी और कांग्रेस के राज में विकास पर ब्रेक लगा हुआ था। गरीब का पैसा, गरीब के पास तक नहीं पहुंच पाता था।
#अपना बिहार #पटना बिहार #दरभंगा #जाय मिथिला जाय मैथिली #जिला -दरभंगा
मिथिला हाट ग्रामीण विकास का अद्भुत मॉडल है। हर दिन हजारों की संख्या में लोग यहां रोज आते हैं।
इस मॉडल से सैकड़ों को लोगों को कारोबार और रोजगार अवसर मिले हैं।
#अपना बिहार #पटना बिहार #जाय मिथिला जाय मैथिली #दरभंगा #जिला -दरभंगा