#🪔बसंत पंचमी की शुभकामनाएं🙏🌸 #तेजाजी महाराज स्टेटस वीडियो #राजस्थानी #राजस्थानी स्टेटस वीडियो
#राजस्थानी स्टेटस वीडियो #राजस्थानी #🪔बसंत पंचमी की शुभकामनाएं🙏🌸 #तेजाजी महाराज स्टेटस वीडियो
#तेजाजी महाराज स्टेटस वीडियो #राजस्थानी स्टेटस वीडियो #राजस्थानी #📢 ताजा खबर 📰
#तेजाजी महाराज स्टेटस वीडियो #राजस्थानी स्टेटस वीडियो #राजस्थानी #📢 ताजा खबर 📰
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि देश में बढ़ती सड़क दु’र्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए सड़क इंजीनियरिंग में सुधार और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर कड़ा नियंत्रण जरूरी है। सांसद बेनीवाल ने यह बात दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की बैठक में कही। बैठक का विषय सड़क दु’र्घटनाओं एवं उनसे होने वाली मौ’तों में कमी लाने से जुड़ा था।
सांसद बेनीवाल ने कहा कि सड़कों के निर्माण के दौरान स्थानीय राजनीतिक प्रभाव, अभियंताओं और ठेकेदारों की मिलीभगत के चलते अनावश्यक मोड़ व गलत डिजाइन बना दिए जाते हैं, जो बाद में लोगों की जान पर भारी पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान जैसे विशाल भौगोलिक क्षेत्र वाले राज्य में सड़क परिवहन ही प्रमुख साधन है, और यहां सड़क दु’र्घटनाएं निरंतर चिंता का विषय बनती जा रही हैं।
बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर समय पर सुधार नहीं हो पाना, ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा संकेतकों व क्रैश बैरियर का अभाव, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, शराब व सिंथेटिक नशे में वाहन चलाना तथा हाईवे पर अवैध पार्किंग जैसे कारणों से हादसे बढ़ रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 2 नवम्बर 2025 को राजस्थान के फलोदी जिले में भारतमाला सड़क पर हुई दुर्घ’टना में एक दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं की मृ’त्यु हो गई थी।
⸻
ट्रॉमा सेंटर और एम्बुलेंस की कमी पर जताई चिंता
सांसद ने कहा कि भारतमाला जैसी सड़कों पर एम्बुलेंस व दमकल सेवाओं का अभाव दुर्घट’ना के बाद गोल्डन ऑवर में जीवन बचाने में बाधक बनता है। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि प्रत्येक 40-50 किलोमीटर पर एम्बुलेंस और ट्रॉमा सेंटर की सुविधा अनिवार्य की जाए।
⸻
सांसद ने दिए कई ठोस सुझाव
सांसद बेनीवाल ने सड़क सुरक्षा को लेकर कई सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि –
• सभी राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट्स का वैज्ञानिक सर्वे कर प्राथमिकता से सुधार किया जाए।
• प्रमुख चौराहों पर अंडरपास व ओवरब्रिज बनाए जाएं।
• हाईवे पर स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, सीसीटीवी और स्पीड कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए।
• ट्रैफिक पुलिस बल व आधुनिक उपकरणों के लिए केंद्र राज्यों को सहायता दे।
• स्कूलों, पंचायतों व सार्वजनिक स्थानों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाए।
• मरुस्थलीय क्षेत्रों में धूल भरी आंधियों के दौरान दृश्यता बढ़ाने के लिए विशेष साइन बोर्ड लगाए जाएं।
• लंबी दूरी के मार्गों पर ड्राइवर रेस्ट एरिया बनाए जाएं।
• वाहनों में अवैध, अत्यधिक तेज सफेद या नीली एलईडी हेडलाइट्स और अतिरिक्त लाइटों के उपयोग पर सख्त रोक लगाई जाए।
⸻
“सड़क सुरक्षा बैठकों की निगरानी करे केंद्र”
सांसद बेनीवाल ने कहा कि जिला स्तर पर सड़क सुरक्षा समितियां तो बनी हैं, किंतु राजस्थान में 2019 से 2023 तक उनकी बैठकें तक नहीं हुईं। उन्होंने सुझाव दिया कि केंद्र सरकार इन बैठकों की मॉनिटरिंग करे और दुर्घट’ना डेटा का वैज्ञानिक विश्लेषण करवाए।
⸻
“केंद्र के मद से बने कार्यों में गड़बड़ी पर हो कार्रवाई”
बेनीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के फंड से बनने वाले सड़कों और पुलों में यदि कोई अनियमितता पाई जाती है, तो केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से दोषी ठेकेदारों और अभियंताओं पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करवाने का प्रावधान होना चाहिए।
उन्होंने यह भी मांग की कि सड़क दुर्घटना’ओ में मृत’को के आश्रितों को कम से कम 10 लाख रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए।
⸻
नागौर के मानासर फ्लाईओवर को तोड़ने की मांग
सांसद बेनीवाल ने कहा कि नागौर शहर के मानासर रेलवे फाटक पर बने आरओबी का निर्माण गलत डिजाइन व निम्न गुणवत्ता के साथ किया गया है। इस पर मंत्री नितिन गडकरी ने बैठक में फ्लाईओवर को तोड़ने की बात कही।
बेनीवाल ने नागौर-जोधपुर मार्ग पर नालों में हुए भ्रष्टाचा’र और फोरलेन सड़क की डीपीआर तैयार करने वाली कंपनी द्वारा किए गए फर्जीवाड़े का भी मुद्दा उठाया।
⸻
द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण
बैठक से पूर्व केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा और अजय टम्टा ने सांसदों के साथ द्वारका एक्सप्रेसवे का भ्रमण किया और सड़क सुरक्षा व इंजीनियरिंग कार्यों का निरीक्षण किया।
⸻
सीआरआईएफ की सड़कों में अनियमितता पर कार्रवाई की मांग
सांसद ने कहा कि सीआरआईएफ योजना के तहत बनी मेड़ता सिटी–मुंडवा (62 किमी), मुंदियाड़–जोरावरपूरा (16 किमी) तथा नागौर–भेड़, बासनी, बैराथल व पांचला मार्ग (32 किमी) की सड़कों में अनियमितताएं सामने आई हैं। उन्होंने दोषी संवेदकों और अभियंताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
⸻
नागौर संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों की स्वीकृति की मांग
सांसद बेनीवाल ने नागौर संसदीय क्षेत्र में विकास से जुड़े कई प्रस्तावों की स्वीकृति दोहराई। इनमें बाँठड़ी जंक्शन पर फ्लाईओवर निर्माण, सुरपालिया बाईपास, मानासर–जोधपुर मार्ग पर रिंग रोड तक फोरलेन सड़क, मुंडवा तिराहा–अठियासन फ्लाईओवर, विजय वल्लभ चौराहे से अमरपुरा तक चौड़ाईकरण, कुरजा होटल से कृषि मंडी तिराहा तक सड़क पुनर्निर्माण और शेरानी आबाद बाईपास जैसे कार्य शामिल हैं। #📢 ताजा खबर 📰 #राजस्थानी #राजस्थानी स्टेटस वीडियो #तेजाजी महाराज स्टेटस वीडियो
#📢 ताजा खबर 📰 #राजस्थानी #राजस्थानी स्टेटस वीडियो #तेजाजी महाराज स्टेटस वीडियो







