सोना चांदी से भी महंगी सीमेंट 1.92 लाख में खरीदी एक बोरी
MP छिंदवाड़ा | जुन्नारदेव विकासखंड की ग्राम पंचायत विशाला में विधायक निधि से बनाए जा रहे सामुदायिक भवन में भारी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। पंचायत द्वारा अपलोड किए गए बिलों में एक बोरी सीमेंट की कीमत 1.92 लाख रुपए दर्शाई गई है। यही नहीं, एक अन्य बिल में एक लाख 12 हजार रुपए प्रति बोरी तक की कीमत दिखाई गई है। बिल गगन ट्रेडर्स के नाम से अपलोड किए गए हैं।
कैसे खुला मामला —
•1 दिसंबर 2023 को पंचायत दर्पण पोर्टल पर ग्राम पंचायत की ओर से तीन बिल अपलोड किए गए।
•दो बिलों में एक-एक बोरी सीमेंट की कीमत 1.92 लाख रुपए
•तीसरे बिल में तीन बोरी सीमेंट का बिल 5.04 लाख रुपए, कुल मिलाकर सामुदायिक भवन के लिए स्वीकृत 24 लाख रुपए में से लगभग 17 लाख रुपए खर्च भी दिखाए जा चुके हैं।
कलेक्टर हरेंद्र नारायण ने बताया कि मामले की जांच पूरी की जा चुकी है। दोषियों के खिलाफ रिकवरी और अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है।
ग्राम पंचायत विशाला के सचिव महेश इनवाती ने कहा— “सीमेंट बिल का मामला गंभीर है। इसमें और भी अनियमितताएं हो सकती हैं। पंचायत दर्पण के आधार पर जानकारी कार्यालय खुलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जाएगी।”
जनपद पंचायत जुन्नारदेव की सीईओ रश्मि चौहान ने कहा— “मामला पहले भी संज्ञान में आ चुका है। सामुदायिक भवन निर्माण से जुड़े सभी बिलों की जांच जिला स्तर पर जारी है। दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।”
ग्राम पंचायत में लाखों रुपए के सीमेंट बिलों का खुलासा होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
#समाचार
बागेश्वर धाम की ‘कलश यात्रा’ में भीड़ के बीच चेन-स्नेचिंग की कई वारदातें
शिवपुरी | रविवार को बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन से पहले निकाली गई विशाल ‘कलश यात्रा’ के दौरान शहर में चेन-स्नेचिंग की कई घटनाएं सामने आईं। भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने महिलाओं के सोने की चेन और मंगलसूत्र पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, 15 हज़ार से अधिक भक्त इस यात्रा में शामिल हुए थे, जिसके चलते पूरे मार्ग पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसी अफरा-तफरी का लाभ उठाते हुए बदमाशों ने कई महिलाओं के गहने गायब कर दिए। कुछ महिलाओं ने तुरंत पुलिस से शिकायत भी दर्ज कराई।
शास्त्री की श्रीमद् भागवत कथा से पहले निकाली गई इस ‘कलश यात्रा’ की शुरुआत राजेश्वरी मंदिर से हुई। यात्रा में लगभग 2,100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं। पीले वस्त्र पहने हजारों श्रद्धालु DJ म्यूज़िक, बैंड और फूलों की वर्षा के बीच जयकारे लगाते आगे बढ़ते रहे।
भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस और वॉलंटियर्स को कई बार रस्सियां लगाकर रास्ता बनाना पड़ा। यात्रा गुरुद्वारा चौक, झांसी तिराहा और झांसी रोड से होती हुई नर्सरी ग्राउंड पहुंची। यहां सोमवार से भागवत कथा का आयोजन शुरू होगा।
पुलिस अब यात्रा के दौरान हुई चेन-स्नेचिंग की शिकायतों की जांच में जुट गई है और संदिग्धों की तलाश के लिए CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
#madhyapradesh #shivpuri #karera #समाचार
अयोध्या में स्थापित गिलहरी की मूर्ति हमें एक गहरा संदेश देती है, कि आपका छोटा सा योगदान भी ईश्वर की नज़रों से कभी ओझल नहीं होता।
श्रीराम की मर्यादा और करुणा का यह अनुपम उदाहरण रामचरितमानस में मिलता है, जब सेतु निर्माण के दौरान एक छोटी-सी गिलहरी ने अपनी क्षमता भर रेत डालकर अपना योगदान दिया।
भगवान श्रीराम ने न केवल उस प्रयास को स्वीकार किया, बल्कि उसके शरीर पर स्नेह से हाथ फेरकर उसे गौरव भी दिया। यही कारण है कि आज भी हम कहते हैं— "ईश्वर सबके प्रयास को याद रखते हैं — चाहे वह कितना भी छोटा क्यों न हो।"
यह कथा हमें सिखाती है कि भक्ति, निष्ठा और समर्पण कभी व्यर्थ नहीं जाते। ईश्वर केवल शक्ति नहीं देखते, भाव देखते हैं। वहीं करुणामय राम—देव, दानव, ऋषि ही नहीं बल्कि एक छोटी-सी गिलहरी की सेवा को भी आदर देते हैं।
यह विश्वास हमारे हृदय में आशा जगाता है कि हमारे छोटे-छोटे कर्म भी किसी बड़े उद्देश्य में अनमोल योगदान बन सकते हैं। #समाचार
मध्य प्रदेश के जिला निवाड़ी की तहसील ओरछा से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ पुलिस चेकिंग के दौरान कथित रूप से रिश्वत लेते हुए पुलिसकर्मियों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
नोट - वीडियो सत्यता की पुष्टि The Akhand Bharat News नहीं करता है।
#madhyapradesh #orchha #niwadi #समाचार
#समाचार
बुलंदशहर: पुलिस से बचती हुई गैंगरेप पीड़िता सीधे डीआईजी के सामने पहुँची, कार्रवाई में देरी पर जताई नाराजगी
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गुरुवार को एक बड़ा और चौंकाने वाला मामला सामने आया, जब गैंगरेप पीड़िता सुरक्षा कर्मियों से बचते हुए दौड़कर सीधे डीआईजी मेरठ रेंज निधि निठानी के सामने पहुंच गई। पीड़िता ने डीआईजी से आरोपियों की गिरफ्तारी में की जा रही देरी की शिकायत करते हुए कहा कि खुर्जा नगर पुलिस दो फरार आरोपियों को अब तक नहीं पकड़ रही है।
सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता डीआईजी का काफिला देखकर अचानक भागते हुए उनके पास पहुंची और गिरफ्तारी की गुहार लगाई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह डीआईजी तक पहुँच गई।
पीड़िता की बात सुनने के बाद डीआईजी निधि निठानी ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया और मामले में हो रही लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए खुर्जा नगर थाना प्रभारी पंकज राय को लाइन हाजिर कर दिया।
उल्लेखनीय है कि डीआईजी निठानी उस समय बुलंदशहर में कई थानों, पुलिस लाइन और एसपी ऑफिस के निरीक्षण पर थीं। सुबह से ही निरीक्षण को देखते हुए थानों में सफाई और सजावट की गई थी। लेकिन खुर्जा नगर थाने पहुंचने पर डीआईजी ने बनावटी सजावट पर नाराजगी जताई और कहा कि "सजावट थानों की दीवारों पर नहीं, बल्कि विवेचना और अपराध नियंत्रण की कार्यप्रणाली में दिखनी चाहिए।"





