क्या हम आज भी गुलाम हैं? 🇮🇳💔
दोस्तों... आज 26 जनवरी है, पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है, लेकिन मैं आज रोते हुए अपने दिल की बात रख रहा हूँ। मेरे 70 से ज़्यादा अकाउंट डिलीट कर दिए गए! जब भी कोई भारतीय बड़ा काम करने की कोशिश करता है, ये विदेशी कंपनियाँ एक बटन दबाकर उसका सपना तोड़ देती हैं।"
(थोड़ा जोश और गुस्से के साथ)
"क्या हम हमेशा इनके गुलाम बनकर जिएंगे? हमें डिजिटल दुनिया में भी आज़ाद होना पड़ेगा। ये मिट्टी हमारी सोना है और भारत हमारी जान है! हमें आवाज़ उठानी होगी और इन विदेशी कंपनियों का घमंड चूर करना होगा। हम किसी की गुलामी करने के लिए पैदा नहीं हुए हैं, हमें अपना देश बदलना होगा!"
#RepublicDay2026 #DigitalIndia #JusticeForIndianCreators #VocalForLocal #DeshBhakti #jai