#भारत के #इतिहास में 02 #अक्टूबर के दिन का एक खास महत्व है। यह दिन देश की दो महान विभूतियों के #जन्मदिन के तौर पर #इतिहास के पन्नों में दर्ज है। #राष्ट्रपिता #महात्मा #गांधी का #जन्म 02 अक्टूबर 1869 को हुआ था। उनके कार्यों तथा विचारों ने देश की #स्वतंत्रता और इसके बाद #आजाद भारत को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई। भारतरत्न से सम्मानित #भूतपूर्व #प्रधानमंत्री #लाल #बहादुर #शास्त्री का #जन्म 02 #अक्टूबर 1904 को हुआ था। उनकी #सादगी और #विनम्रता के लोग कायल थे। उन्होंने वर्ष 1965 के #भारत_पाकिस्तान #युद्ध के दौरान #जय_जवान_जय_किसान का नारा दिया था।
दोनों महान विभूतियों को मेरा उनकी जन्म जयंती पर उन्हें कोटि कोटि प्रणाम 🙏🙏
#महात्मा गांधी #🙏गांधी जयंती की शुभकामनाएं😇 #🙏गांधी जयंती Status 😊 #🙏गांधी जयंती Status 😊 #लाल बहादुर शास्त्री #congress